सरायकेला :क्राइम कंट्रोल को लेकर चल रहे चेकिंग अभियान में लोग करें सहयोग,इस अभियान से अपराधियों पर कसा जाएगा नकेल : सरायकेला एसपी

सरायकेला : जिले में आपराधिक घटनाओं को रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जिला पुलिस कप्तान डॉ. विमल कुमार द्वारा विशेष रणनीति तैयार कर पुलिस अधिकारियों से योजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेक नाका लगाकर विशेष तौर पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अपराध को रोका जा सके।

पुलिस चेकिंग अभियान को लेकर सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार द्वारा आम लोगों से अपील की गई है कि अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चल रहे वाहन जांच अभियान में पुलिस का सहयोग करें। एसपी ने बताया कि देर रात तक विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराधियों के धड़- पकड़ को लेकर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान में जिला पुलिस को कई सफलता हाथ लगी है, जिसमें अपराधियों के गिरफ्तारी के साथ अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। इन्होंने बताया कि पूर्व और वर्तमान के अपराधियों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है।

सरायकेला- खरसावां जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव अभियान में एक बार फिर तेजी लाई गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि स्पेशल ड्राइव अभियान चला कर लंबित कांडो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, विभिन्न कांडों में शामिल अपराधियों की थाना स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसमें कई सकारात्मक नतीजे पुलिस को प्राप्त हो रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर विशेष एक्शन प्लान तैयार हैं,जिसमें आम लोगों के भी सहयोग की अपेक्षा है।

सरायकेला: हाथी की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

सरायकेला ब्रेकिंग: झारखंड राज्य में एक तरफ़ लोग।हाथियों के आतंक से परेशान हैं। तो दूसरी तरफ हाथियों की भी लगातार मौत हो रही है।

राज्य में कोई दर्जनों हाथियों की मौत हो चुकी हे। आज सुबह तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सापारुम नदी के पास एक जंगली हाथी की मौत की सूचना मिली।है।

हाथी की मौत कैसे हुई।इसकी जांच में जुटी है। वन विभाग पश्चिम बंगाल सीमा ब

क्षेत्र की है।घटनास्थल।

सीएम हेमन्त सोरेन रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह हुए सम्मिलित, टॉपर्स को प्रदान किया गोल्ड मेडल


रांची: कृषि का क्षेत्र हो या पशुपालन का। खिलाड़ी हों या श्रमिक। रोजगार करना चाहते हों या स्वरोजगार। आप जिस भी फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार आपकी पूरी मदद करेगी । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट मोरहाबादी, रांची के वार्षिक दीक्षांत समारोह- 2023 को संबोधित करते हुए ये बातें कही। 

सीएम हेमंत सोरेन ने विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान करते हुए उम्मीद जताई कि यहां से निकला हर नौजवान अपनी एक अलग पहचान बनाएगा और स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलते हुए मजबूत समाज के निर्माण में योगदान देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से जो व्यवस्थाएं चली आ रही है , वह चलती रहेगी । लेकिन, उसके समानांतर एक ऐसी उत्कृष्ट और मजबूत व्यवस्था हम तैयार कर रहे हैं जो आगे चलकर स्वतः पूर्व की व्यवस्था की जगह ले लेगा। यह नवीन व्यवस्था राज्य की नींव को मजबूती देने का काम करेगा।

 ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा हमारी सरकार की प्राथमिकता है , उसी तरह रामकृष्ण मिशन भी उसी क्षेत्र में काम कर रही है। जो आज के भौतिकवादी युग में हाशिये पर हैं। ऐसे में सरकार को यह संस्था मार्गदर्शन करे। 

उन्होंने यह भी कहा कि कृषि और पशुपालन हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती थी, लेकिन आज खेतों की जगह खदान और फैक्ट्रियां नजर आ रही हैं। ऐसे में विकास की अंधी दौड़ में परंपरागत व्यवस्था को पूरी तरह नजर अंदाज करना झारखंड जैसे राज्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। यही वजह है कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत कर रही है। गांव मजबूत होंगे तो राज्य और देश भी मजबूत बनेगा।

 समाज में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार की विशेष नजर है। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठा रही है । इसी कड़ी में आदिम जनजाति के युवक- युवतियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग दी जा रही है। 

 प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से लेकर मेडिकल इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्सेज के साथ विदेश में उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार आर्थिक मदद कर रही है । बच्चियां पढ़ाई से वंचित न रहे, इसके लिए उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा जा रहा है। सरकार का मकसद शिक्षा की बेहतरी के साथ विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है।

सरायकेला: ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के मजदूरों को हक और अधिकार दिलाएगी इंटक

सरायकेला : चाण्डिल अनुमंडल क्षेत्र के डैम स्थित रिर्सोट में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस झारखंड शाखा के वैनर तले संगठन को मजबूती को लेकर प्रेस वार्त्ता को आयोजन किया गया । 

वही महेन्द्र मिश्रा संयुक्त झारखंड शाखा इंटक, द्वारा प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में स्थापित उद्योगों ओर विभिन्न मजदूरों होटल द्वारा मजदूरों को शोषण किया जाता है । सरकार द्वारा दिए गए मनरेगा में मजदूरो को सरकारी रेट से न्यूतम 200 रुपया दिया जाता हे , साथ ही होटलों में 24 घंटो मजदूरी कराते है। वन एंब पर्यावरण विभाग द्वारा दैनिक भोगी मजदूरों को समय पर मजदूरी का राशि भुगतान नहीं किया जाता हे। 

झारखंड राज्य से दैनिक भोगी मजदूर पलायन कर रहा उसको रोकथाम के लिए राज्य सरकार एक पहल उठाया गया ।अब इंटक द्वारा संगठन को मजबूत करने के दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । जिसको देखते हुए आज प्रेस वार्त्ता का आयोजन रखा गया। 

 उन्होने बताया कि मजदूरों को निर्धारित वेतन मान नहीं मिल रहा है । सरकार के दिये गये योजना का लाभ भी नही मिल रहा है ।

जिससे लेकर इंटक सभी मजदूरों को संगठित करते हुये इंटक शोषित पीड़ित मजदूरों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी । 

प्रखण्ड अध्यक्ष गुरूचरण कुम्भकार ने चाण्डिल अनुमण्डल के चारो प्रखंड के तमाम मजदूरों को संगठित करते हुये इंटक के द्वारा लाभ पहुंचाने का काम करेंगें ।

इस अवसर पर केपी तिवारी जिला अध्यक्ष ,शशि आचार्य संगठन सचिव ,महिला मोर्चा प्रदेश ,राणा सिंह कोल्हान इंटक प्रभारी , मनमन सिंह जिला उपाध्यक्ष , सरबर आलम जिला उपाध्यक्ष ,मोसिम खान, सदाम हुसैन, राजू चौधरी जिला सचिव आदि लोग उपस्थित था ।

सरायकेला: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक घायल

सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 दुबराजपुर के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल की पहचान बोराबिदा निवासी जितेंद्र नाथ मांझी के रुप में हुई है जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

जिससे आनन फानन में ग्रामीण व युवा समाजसेवी रविन्द्र सिंह सरदार व छात्र नेता सुदामा हेम्ब्रम ने चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज हेतु एमजीएम रेफर कर दिया।

सरायकेला: अंग वस्त्र देकर किया नए अंचलाधिकारी का स्वागत


सरायकेला : चांडिल प्रखंड में नवपदस्थापित अंचल अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव जी का सरना अंगवस्त्र देकर युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

 इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ममेरे भाई राजु किस्कू, युवा नेता बैधनाथ टुडू, झारखंड छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, युवा मोर्चा जिला सचिव दीनबंधु महतो, सोनाराम मार्डी, सोमाय टुडू आदि उपस्थित थे ।

सरायकेला : अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सह वरीय पदाधिकारी ने किया खरसावां प्रखंड का औचक निरिक्षण

सरायकेला : अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सह वरीय पदाधिकारी श्री राम कृष्णा कुमार नें आज खरसावां प्रखंड का औचक निरिक्षण किया। 

निरिक्षण क्रम में उन्होंने प्रखंड अंतर्गत के विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण कर विभिन्न पंजीयो का जायजा लिया, इसके पाश्चात्य सभी पदाधिकारी के साथ बैठक कर प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं का समीक्षा कर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने तथा लंबित कार्यों में प्रगति लाने के निदेश दिए।

निरिक्षण क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी नें विभिन्न पंचायतो में भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना तथा आँगनवाड़ी केंद्र चिलकु का निरिक्षण किया।

 इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से वार्ता कर अन्य लाभुकों को भी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने हेतू प्रेरित करने की बात कही।

निरिक्षण क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां श्री गौतम कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉक्टर सुधा वर्मा तथा अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहें।

सरायकेला : ‘स्वक्षता ही सेवा’ अभियान को लेकर उप विकास आयुक्त नें की बैठक


सरायकेला : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वक्षता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। स्वक्षता ही सेवा अभियान 2023 के थीम कचरा मुक्त भारत के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। 

स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती के एक दिन पूर्व 1 अक्टूबर को स्वक्षता के लिए ‘एक तारीख, एक घंटा’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके सफल संचालन को लेकर उप विकास आयुक्त नें सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर अभियान को सफल बनाने हेतू कार्य योजना निर्धारित कर प्रत्येक गाँव में स्वेक्षिक श्रमदान कर एक घंटा सफाई अभियान कार्यक्रम संचालित करने के निदेश दिए।

 इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों को अपने कार्यालय एवं आवास परिसर में सफाई अभियान कार्यक्रम करने तथा सभी प्रखंडो के सभी पंचायत एवं गाँव में कार्यक्रम संचालित करने हेतू सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सम्बन्धित क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर कार्यक्रम योजना निर्धारित करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें कहा ‘स्वक्षता ही सेवा’ अभियान केवल कागज पर सीमित न रहे इस अभियान का काम प्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रीय स्तर पर दिखाना चाहिए। अभियान को एक आंदोलन का रूप मिलना चाहिए। 

इस दौरान उप विकास आयुक्त नें समस्त जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा कि अभियान के सफल संचालन तथा स्वक्षता के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतू स्वक्षता पखवाड़ा के तहत 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी लोग स्वक्षता के लिए श्रमदान करें। 

उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग आपेक्षित है। स्वम् भी कार्यक्रम का हिस्सा बने और अपने आस पास के लोगो को भी प्रेरित करे।

सरायकेला : चांडिल वासियों ने सुखराम हेम्ब्रम को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के होटल राहुल पैलेस के संचालक द्वारा स्वच्छ चांडिल अभियान चलाकर , स्वच्छ भारत बनाने की निर्णय के तहत चांडिल में मुहिम चलाकर चांडिल को स्वच्छ करने की दिशा में पहल करने पर चांडिल बाजार के लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर होटल के संचालक सुखराम हेम्ब्रम को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया।

लोगों ने कहा कि सुखराम हेम्ब्रम ने चांडिल के लोगों को गंदगी से निजात दिलाने में जो मुहिम चलाई है, वह वाकई काबिलेतारीफ है,और सही मायने में एक बेहतर सामाजिक कार्य है।लोगों ने इस मुहिम में हर संभव सहयोग करने को कहा। लोगों ने सुखराम हेम्ब्रम से चांडिल बाजार में डीडीटी का छिड़काव कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बनाने को कहा। 

श्री हेम्ब्रम ने कहा की दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर होटल राहुल पैलेस की ओर से दुकानदारों को 200 डस्टबिन दिया जाएगा। इससे गंदगी से निजात दिलाने में काफी मदद मिलेगी।

 इस मौके पर लोगों ने कई स्थानीय समस्याओं के निदान करने पर चर्चा की।इस मौके पर दिलीप सिंह, छोकु लाल महतो,दिनेश भगत,गणेश चंद्र वर्मा,पिंटू वर्मा,रूपेश दा,जितेंद्र नाथ सिंह,लोकनाथ साहू आदि लोग उपस्थित थे।

महिलाओं के लिए चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

सरायकेला : नालसा तथा झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील की और से PLV कार्तिक गोप द्वारा रानीडी़ह गाँव में महिलाओं के प्रति हो रहे बलात्कार से संबंधित अभियान लगातार 100 दिन चलाया जायेगा एवं महिलाओं का अधिकार अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा ट्रैफिकिंग से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणों के बीच जानकारी दिया गया । 

ग्रामीणों से कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप के दूरभाष 9955802247 में संपर्क करने को कहा गया।

उपस्थित खुदु गोप अजय मुर्मु नगेन्द्र नाथ माझी अरुण गोप मजन , साधु,आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।