सरायकेला: ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के मजदूरों को हक और अधिकार दिलाएगी इंटक
सरायकेला : चाण्डिल अनुमंडल क्षेत्र के डैम स्थित रिर्सोट में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस झारखंड शाखा के वैनर तले संगठन को मजबूती को लेकर प्रेस वार्त्ता को आयोजन किया गया ।
वही महेन्द्र मिश्रा संयुक्त झारखंड शाखा इंटक, द्वारा प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में स्थापित उद्योगों ओर विभिन्न मजदूरों होटल द्वारा मजदूरों को शोषण किया जाता है । सरकार द्वारा दिए गए मनरेगा में मजदूरो को सरकारी रेट से न्यूतम 200 रुपया दिया जाता हे , साथ ही होटलों में 24 घंटो मजदूरी कराते है। वन एंब पर्यावरण विभाग द्वारा दैनिक भोगी मजदूरों को समय पर मजदूरी का राशि भुगतान नहीं किया जाता हे।
झारखंड राज्य से दैनिक भोगी मजदूर पलायन कर रहा उसको रोकथाम के लिए राज्य सरकार एक पहल उठाया गया ।अब इंटक द्वारा संगठन को मजबूत करने के दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । जिसको देखते हुए आज प्रेस वार्त्ता का आयोजन रखा गया।
उन्होने बताया कि मजदूरों को निर्धारित वेतन मान नहीं मिल रहा है । सरकार के दिये गये योजना का लाभ भी नही मिल रहा है ।
जिससे लेकर इंटक सभी मजदूरों को संगठित करते हुये इंटक शोषित पीड़ित मजदूरों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी ।
प्रखण्ड अध्यक्ष गुरूचरण कुम्भकार ने चाण्डिल अनुमण्डल के चारो प्रखंड के तमाम मजदूरों को संगठित करते हुये इंटक के द्वारा लाभ पहुंचाने का काम करेंगें ।
इस अवसर पर केपी तिवारी जिला अध्यक्ष ,शशि आचार्य संगठन सचिव ,महिला मोर्चा प्रदेश ,राणा सिंह कोल्हान इंटक प्रभारी , मनमन सिंह जिला उपाध्यक्ष , सरबर आलम जिला उपाध्यक्ष ,मोसिम खान, सदाम हुसैन, राजू चौधरी जिला सचिव आदि लोग उपस्थित था ।
Sep 27 2023, 20:33