saraikela

Sep 27 2023, 17:19

सरायकेला : चांडिल वासियों ने सुखराम हेम्ब्रम को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के होटल राहुल पैलेस के संचालक द्वारा स्वच्छ चांडिल अभियान चलाकर , स्वच्छ भारत बनाने की निर्णय के तहत चांडिल में मुहिम चलाकर चांडिल को स्वच्छ करने की दिशा में पहल करने पर चांडिल बाजार के लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर होटल के संचालक सुखराम हेम्ब्रम को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया।

लोगों ने कहा कि सुखराम हेम्ब्रम ने चांडिल के लोगों को गंदगी से निजात दिलाने में जो मुहिम चलाई है, वह वाकई काबिलेतारीफ है,और सही मायने में एक बेहतर सामाजिक कार्य है।लोगों ने इस मुहिम में हर संभव सहयोग करने को कहा। लोगों ने सुखराम हेम्ब्रम से चांडिल बाजार में डीडीटी का छिड़काव कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बनाने को कहा। 

श्री हेम्ब्रम ने कहा की दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर होटल राहुल पैलेस की ओर से दुकानदारों को 200 डस्टबिन दिया जाएगा। इससे गंदगी से निजात दिलाने में काफी मदद मिलेगी।

 इस मौके पर लोगों ने कई स्थानीय समस्याओं के निदान करने पर चर्चा की।इस मौके पर दिलीप सिंह, छोकु लाल महतो,दिनेश भगत,गणेश चंद्र वर्मा,पिंटू वर्मा,रूपेश दा,जितेंद्र नाथ सिंह,लोकनाथ साहू आदि लोग उपस्थित थे।

saraikela

Sep 27 2023, 14:35

महिलाओं के लिए चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

सरायकेला : नालसा तथा झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील की और से PLV कार्तिक गोप द्वारा रानीडी़ह गाँव में महिलाओं के प्रति हो रहे बलात्कार से संबंधित अभियान लगातार 100 दिन चलाया जायेगा एवं महिलाओं का अधिकार अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा ट्रैफिकिंग से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणों के बीच जानकारी दिया गया । 

ग्रामीणों से कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप के दूरभाष 9955802247 में संपर्क करने को कहा गया।

उपस्थित खुदु गोप अजय मुर्मु नगेन्द्र नाथ माझी अरुण गोप मजन , साधु,आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

saraikela

Sep 27 2023, 13:38

सरायकेला:आंगनबाड़ी केंद्र रुचाप 1 में समेकित बाल विकास सेवा परियोजना के तहत डॉर्प ओर वैक्सीन लगाया गया


सरायकेला : आज आंगनबाड़ी केंद्र रिचाप 1 में गर्भवती मां का वजन किया गया और एक माह से तीन बर्ष ,पांच बर्ष के बच्चे को वैक्सीन लगाया गया। 

इस अवसर आगबाड़ी केंद्र के सेविका झुन्नी बाला महतो ,सहायिका बांसती देवी , सैया बसंती कुमारी सैयासाथी लखी सरदार एएनएम बासंती महतो द्वारा सभी बच्चे को पोलियो और रोटा बायर्स का टीका दिया गया।

झुंनी वाला महतो ने बताया की एक सितंबर से 30 सितंबर तक पोसोन माह चल रहा ओर सुबह 9 से तीन बजे तक बच्चे और गर्वबती महिलाए जांच किया साथ बच्चे को टिका लगाया गया।

saraikela

Sep 27 2023, 13:33

सरायकेला: चौका में शारदीय नवरात्रि पर देवी के नौ रूपों की होगी पूजा, बनाई जा रही भव्य प्रतिमा।

सरायकेला :- शारदीय नवरात्र के अवसर पर सार्वजनिक श्रीश्री नवदुर्गा पूजा समिति, चौका द्वारा भव्य दुर्गोत्सव का आयोजन किया जाएगा । नवरात्र में देवी के पूजन-वंदन के लिए देवी के नौ रूपों की भव्य प्रतिमा बनवाई जा रही है। इसके साथ ही मंदिर के आगे पंडाल का निर्माण कराकर आकर्षक रूप दिया जा रहा है।  

चौका में वर्ष 2005 से ही देवी के नौ रूपों की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-वंदन किया जा रहा है। नवरात्र के पहले दिन प्रतिपदा के अवसर पर मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. 

पुरोहित जयंत चटर्जी पंडाल का उद्घाटन करेंगे। इसके पूर्व महालया के दिन पारंपरिक दासायं नाच के साथ आद्याशक्ति महामाया देवी दुर्गा का आहवान किया जाएगा।समिति की स्थापना वर्ष से ही महालया के दिन पारंपरिक दासायं नाच द्वारा देवी का आह्वान करती है ।

नौ दिनों तक रोज निकलेगी कलश यात्रा

शारदीय नवरात्र के पहले दिन प्रतिपदा के अवसर पर रविवार 15 अक्टूबर को देवी शैलपुत्री पूजा के लिए कलश यात्रा निकाला जाएगा. कलश स्थापना के बाद पूजा अर्चना प्रारंभ होगी साथ ही चंडीपाठ भी होगा। 

समिति द्वारा दुर्गोत्सव के दौरान नवरात्र के नौ दिन देवी के अलग-अलग रूपों के लिए रोजाना कलश यात्रा निकाल कर कलश स्थापित किया जाता है. महासप्तमी के दिन सामूहिक कलश यात्रा निकाला जाएगा । दुर्गोत्सव को लेकर चौका में तैयारियां को अंतिम रूप दिया रहा है।

नवरात्र के मौके पर मंदिर में रोजाना शाम सात बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा. यहां प्रतिमा का विसर्जन विजया दशमी के एक दिन बाद हर्षोल्लास पूर्वक गाजे-बाजे के साथ किया जाता है ।

राम कथा पर होगा प्रवचन, 23 व 24 को मचेगा धमाल चौका में नवदुर्गा पूजा के दौरान प्रवचन मुख्य कार्यक्रम रहता है. इस वर्ष राम कथा पर प्रवचन देने के लिए पुरुलिया पश्चिम बंगाल से पंडित राधाकांत पांडेय चौका आ रहे हैं।

पंडित राधाकांत पांडेय नवरात्र के पहले दिन प्रतिपदा से सात दिनों तक रोज दोपहर तीन बजे से राम कथा सुनाएंगे. वहीं 23 व 24 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से धमाल मचेगा. 23 अक्टूबर को महानवमी के दिन दोपहर ढ़ाई बजे से पश्चिम बंगाल के कलाकार हेमलता दास व बापी दास एवं टीम द्वारा झुमुर धमाल पेश किया जाएगा।

विजया दशमी के दिन 24 अक्टूबर को दिन ढ़ाई बजे से झुमर सम्राज्ञी लखीमनी महतो व बनमाली महतो झुमर गीत प्रस्तेत करेंगे । विजया दशमी की रात दस बजे से मानभूम सुपर नाइट धमाका पेश किया जाएगा कार्यक्रम में शंकर तंतुबाई, मीरा दास व कर्ण कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे।

saraikela

Sep 26 2023, 19:39

ग्रामीण सड़क को कंपनी का 40 से 50 टन वजन वाले वाहन चलाकर किया बर्बाद, जनता परेशान

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के बड़ामटांड़ से गौरडीह, सिंगाती होते हुए मिरुडीह को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क को कंपनी के 40 से 50 टन वजन वाले वाहन चलकर किया बर्बाद कर दिया है। 

सड़क की स्थिति इतनी बदतर है कि साइकिल मोटरसाइकिल तो छोड़ लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बने तालाबनुमा गड्ढे पर बरसात का पानी जमने व कीचड़नुमा होने से रोजाना साइकिल सवार व बाइक सवार लोग गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

 इस संबंध में गौरडीह के ग्राम प्रधान ग्राम सह पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि राजशेखर गांगुली ने कहा कि इस क्षेत्र में चार कंपनी स्थापित है। जिससे सड़क पर रोजाना सैकड़ो बड़े बहनों का आवागमन होता है। जिससे सरकार को मोटी रकम राजस्व के रूप में मिलता है। उन्होंने कहा इस सड़क पर कंपनी का 40 से 50 टन वजन वाले वाहनो का परिचालन रोजाना होता है जिससे सड़क बर्बाद हो गया है।

 उन्होंने कहा उक्त सड़क का निर्माण 18 वर्ष पूर्व हुआ था। लंबा समय बीतने के कारण व कंपनी के भारी भरकम वहां चलने के कारण सड़क बर्बाद हो गया है। सड़क के निर्माण के लिए पूर्व में स्थानीय प्रशासन के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, उपायुक्त, विधायक, सांसद और सरकार के मुख्यमंत्री तक को आवेदन दिया गया था, लेकिन ग्रामीणों के आवेदन पर किसी प्रकार की कारवाई नहीं हुई है। उन्होंने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सरकार से जल्द उक्त सड़क का निर्माण करने का मांग किया है।

saraikela

Sep 26 2023, 18:32

सरायकेला:उपायुक्त के साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोग,फरियादियों के आवेदन पर त्वरित कारबाई का दिया गया निर्देश


सरायकेला: समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जन शिकायतों के निवारण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जनता मिलन में कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया वही अन्य शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन को उपायुक्त नें सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तानतरित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निदेश दिए। 

जनता मिलन कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, नीमडीह एवं इचागढ़ अंचल कार्यालय सम्बन्धित मामले, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, डीलर द्वारा तीन माह से राशन ना देने तथा मनमानी कर राशन कार्ड से नाम हटाने, KGBV इचागढ़ में नामांकन में अनियमिता बरतने, KGBV नीमडीह में नामांकन समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

NIC सभागार में आयोजित जनता मिलन में उपायुक्त के साथ सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

saraikela

Sep 26 2023, 18:29

जिला विधिक सेवा द्वारा 100 दिवसीय कानूनी जागरूकता को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज निकाला गया प्रभात फेरी


सरायकेला :NALSA,JHALSA एवम DLSA, सराइकेला के निर्देशानुसार पर आज 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, सराईकेला द्वारा निकाला गया। 

मौक़े में मुख्य रूप से सचिव SDLSC सह एसडीजीएम श्री अमित आकाश सिन्हा, चण्डील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता श्री अशोक झा, संजय साह, देबाशीष कुण्डू, महेंद्र महतो, कमलेश सिंह, विश्वनाथ कालिन्दी, अनुमण्डलीय सिविल कोर्ट के कर्मचारीगण एवम पीएलवी मौजूद थे।

 कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पॉस्को (POCSO) Act, बाल विवाह से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

saraikela

Sep 26 2023, 18:28

सरायकेला:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी बुजुर्ग माँ पर लुटाया प्यार, सोशल मीडिया मे वीडीयो देखकर लोग जमकर की तारीफ

सरायकेला :- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी बुजुर्ग माँ पर लुटाया प्यार, सोशल मिडिया मे वीडीयो देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं।यह वीडियो अर्जुन मुंडा ने खुद सोशल मीडिया में शेयर किया।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का अपनी 90 वर्षीय मां के साथ एक वीडियो सोशल मिडिया मे वायरल हो रहा है। जिसमें केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी बुजुर्ग मां का ख्याल रखते नजर आ रहे हैं। 

इस वीडियो को देख यूजर्स काफ़ी ख़ुश हैं, वहीं अर्जुन मुंडा अपनी मां के पास बैठे हुए हैं। उनकी मां बेड पर लेटी हुई हैं, उन्हें प्रकृति पर्व करमा और भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्म से जुड़े गीत को सुना रही हैं। मां की गीत को सुनकर अर्जुन मुंडा भी उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

saraikela

Sep 26 2023, 18:24

सरायकेला : निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 का अनुपालन नहीं करने वाले11 संस्थानों को जारी किया गया है नोटिस


उपायुक्त महोदय द्वारा नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत 02 संस्थानों को 25-25 हज़ार का किया गया है जुर्माना

75% आरक्षण के नियम का अनुपालन नही करने वाले संस्थानों पर जारी रहेगी कार्रवाई- नियोजन पदाधिकारी चाण्डिल 

सराईकेला: राज्य अंतर्गत वैसे सभी प्रतिष्ठान जहां 10 या उससे अधिक कार्य बल कार्यरत है, को झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन करना अनिवार्य है। निजी प्रतिष्ठानों में बह्यस्त्रोत से सेवा प्रदाता संस्थाएं एवं संवेदक इत्यादि भी इस अधिनियम के दायरे में आते हैं। इसका अनुपालन नही करने वाले नियोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है।

इस सम्बन्ध में नियोजन पदाधिकारी चाण्डिल श्री रवि कुमार ने बताया कि अब तक नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत अधिकांश संस्थानों ने अपने संस्थान का निबंधन इस अधिनियम के तहत करा लिया है। परन्तु विभिन्न माध्यमों से सूचित करने के उपरांत भी कुछ संस्थानों द्वारा अब तक इस अधिनियम के तहत निबंधन तक नहीं कराया गया है। श्रम अधीक्षक के कार्यालय, जिला उद्योग केंद्र एवं जिले के सभी अंचल कार्यालयों व उद्योग जगत के संगठनों से उनके क्षेत्राधीन सभी संस्थानों की सूची प्राप्त कर डिफाल्टर संस्थानों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है तथा समय-समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी।  

उन्होंने बताया कि नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत 11 संस्थानो को नियमानुसार उपायुक्त महोदय द्वारा नोटिस दिया गया है एवं उनमे से 02 संस्थानों के विरूद्ध 25-25 हज़ार रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई है। डिफाल्टर संसथान- इंडिया कैरियर प्राइवेट लिमिटेड, रामगढ़, चाण्डिल, एवं इन्टेक्स ट्रांसपोर्टेशन NH-33 चाण्डिल । 

उन्होंने नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत सभी नियोजक, जिन्होंने अब तक अपना निबंधन नहीं कराया है, से अपील किया कि इस अधिनियम के तहत यथाशीघ्र अपना निबंधन कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।

saraikela

Sep 26 2023, 18:20

सरायकेला : निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 का अनुपालन नहीं करने वाले11 संस्थानों को जारी किया गया है नोटिस


उपायुक्त महोदय द्वारा नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत 02 संस्थानों को 25-25 हज़ार का किया गया है जुर्माना

75% आरक्षण के नियम का अनुपालन नही करने वाले संस्थानों पर जारी रहेगी कार्रवाई- नियोजन पदाधिकारी चाण्डिल 

सराईकेला: राज्य अंतर्गत वैसे सभी प्रतिष्ठान जहां 10 या उससे अधिक कार्य बल कार्यरत है, को झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन करना अनिवार्य है। निजी प्रतिष्ठानों में बह्यस्त्रोत से सेवा प्रदाता संस्थाएं एवं संवेदक इत्यादि भी इस अधिनियम के दायरे में आते हैं। इसका अनुपालन नही करने वाले नियोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है।

इस सम्बन्ध में नियोजन पदाधिकारी चाण्डिल श्री रवि कुमार ने बताया कि अब तक नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत अधिकांश संस्थानों ने अपने संस्थान का निबंधन इस अधिनियम के तहत करा लिया है। परन्तु विभिन्न माध्यमों से सूचित करने के उपरांत भी कुछ संस्थानों द्वारा अब तक इस अधिनियम के तहत निबंधन तक नहीं कराया गया है। श्रम अधीक्षक के कार्यालय, जिला उद्योग केंद्र एवं जिले के सभी अंचल कार्यालयों व उद्योग जगत के संगठनों से उनके क्षेत्राधीन सभी संस्थानों की सूची प्राप्त कर डिफाल्टर संस्थानों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है तथा समय-समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी।  

उन्होंने बताया कि नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत 11 संस्थानो को नियमानुसार उपायुक्त महोदय द्वारा नोटिस दिया गया है एवं उनमे से 02 संस्थानों के विरूद्ध 25-25 हज़ार रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई है। डिफाल्टर संसथान- इंडिया कैरियर प्राइवेट लिमिटेड, रामगढ़, चाण्डिल, एवं इन्टेक्स ट्रांसपोर्टेशन NH-33 चाण्डिल । 

उन्होंने नियोजनालय चाण्डिल अन्तर्गत सभी नियोजक, जिन्होंने अब तक अपना निबंधन नहीं कराया है, से अपील किया कि इस अधिनियम के तहत यथाशीघ्र अपना निबंधन कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।