हज़ारीबाग: नगर निगम द्वारा हुरहुरू में लगाया गया कैम्प।
हज़ारीबाग: नगर निगम हजारीबाग द्वारा हुरहुरू जोड़ा तालाब स्थित वार्ड विकास केंद्र में कैम्प लगाया गया। नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने अपने सम्बोधन भाषण में बताया कि, कैम्प का मूख्य उद्देश्य समस्याओं का त्वरित निष्पादन, जन सहभागिता को बढ़ावा देना तथा लोगो को यह जानकारी देना है कि नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देना तथा उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं को कैसे प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कैम्प निगम क्षेत्रान्तर्गत लगाया जाएगा।
कैम्प में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 16 आवेदन प्राप्त हुए ,विद्युत से संबंधित चार आवेदन, नाली रोड़ निर्माण से संबंधित 11 , पेयजल से संबंधित 4 , एन यू एल एम से संबंधित 11 आवेदन, जन्म मृत्यु से संबंधित 1 आवेदन, होल्डिंग टैक्स तथा ट्रेड लाइसेंस से संबंधित कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए,जो रिन्यूअल से संबंधित था इससे कुल 20042 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई।
इसके अतिरिक्त कई आवेदन सीधे प्रशासक को दिया गया जो मुख्यतः रोड़ नाली निर्माण से संबंधित था।प्रशासक ने इन आवेदनों का तवरित निष्पादन करने का निदेश अभियांत्रिकी कोषांग को दिया।
Sep 26 2023, 17:42