राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हजारीबाग के बॉक्सर शैलेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने जीता स्वर्ण, गोविंद को मिला कांस्य
हजारीबाग:- हजारीबाग की रत्नगर्भा धरती में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। युवा खिलाड़ी अपने प्रतिभा का जलवा लगातार बिखेर रहें हैं और हजारीबाग का नाम रौशन कर रहें है। बीते 14-16 सितंबर 2023 को बोकारो में आयोजित 16 वें झारखंड स्टेट सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हजारीबाग के प्रतिभागी जिले के इचाक प्रखंड के ग्राम खुटरा निवासी शैलेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने फाइनल मैच में वेस्ट सिंहभूम जिले को 5-0 से हराकर हजारीबाग को स्वर्ण पदक विजेता बनाया।
वहीं दुसरे प्रतिभागी सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित सिलवर कला पंचायत अवस्थित ग्राम अंबाडीह निवासी गोविंद कुमार ने कांस्य पदक जीता आगामी 01-08 नवंबर को आसाम में होने वाले राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हजारीबाग के बॉक्सर शैलेन्द्र प्रसाद कुशवाहा झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
बॉक्सिंग के इन दोनों उभरते हुए युवा खिलाड़ियों का सोमवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कार्यलय सभागर विधायक सेवा कार्यालय में सम्मान कर हौसलाफजाई किया। उन्होंने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की साथ ही कहा की बतौर हजारीबाग जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते खिलाड़ियों के कर जरूरत को पूरा करने हेतु कृतसंकल्पित हूं और भविष्य में भी रहूंगा ।
इधर हजारीबाग बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सुब्रतो सेन रॉय और कोच रविकांत सहित सदर विधायक के खेलकूद युवा कार्य विभाग के खेल प्रतिनिधि बंटी तिवारी और बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष जयप्रकाश ने भी युवा बॉक्सिंग खिलाड़ी शैलेंद्र प्रसाद कुशवाहा को राष्ट्रिय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने पर शुभाकमानाएं और बधाई दिया।
Sep 26 2023, 12:36