बरगड्डा के राधा-कृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा में शामिल हुए हजारीबाग विधायक
हज़ारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड के अन्तर्गत ब्रगड्डा के राधाकृष्ण मंदिर में गोवर्धन पुजा के साथ अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के प्रांगण मे पुजारी श्री निवास पांडेय , परदीप पांडेय, पुरषोत्तम पांडेय, अरुण पांडेय,भगीरथ यादव, रघुनंदन यादव, लोकनाथ यादव, रामसहाय यादव, जयराम यादव, सीताराम यादव,जमुना यादव, सरजू यादव, जुगेस्वर यादव, राजेश यादव, बुधन यादव, बेजू यादव, इन सभी लोगों के नेतृत्व मे महिला संकीर्तन मंडली की समूह सदस्यों द्वारा पूजा-अर्चना कर अन्नकूट का भंडारा, जिसमें, खीर, पूरी, सब्जी सहित अन्य व्यजनों का भंडारा लगाया गया।
इस आयोजन ने हजारीबाग विधायक मनीष जयसवाल शामिल हुए और गोवर्धन पूजा में शामिल होकर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की पूजा- अर्चना करने से मन प्रसन्न होता है और सुख, समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है साथ ही ग्रामीणों के द्वारा तालाब गहरीकरण के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल को ज्ञापन सौंपा गया। इस मामला में विधायक मनीष जायसवाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए बताया कि जितना जल्द हो सकेगा इस तलाब का गहरीकरण किया जाएगा ।
इस गोवर्धन पूजा के पुजारी निवास पांडेय ने बताया कि गिरिराज पर्वत की महिमा बताते कहा कि जब सात वर्ष की उम्र मे भगवान कृष्ण ने वृन्दावन वासियों को गिरिराज जी की पूजा करने को कहा तो इंद्र देवता नाराज होकर वर्षा करने लगे। वृन्दावन के वासी भगवान कृष्ण की शरण मे गए तो भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी एक उंगली से उठाकर वृन्दावन वासियों को उसके नीचे शरण दी।
लगातार सात दिन तक भगवान कृष्ण ने पर्वत को अपनी उंगली पर उठाए रखा। तब से दीपावली के अगले दिन गिरिराज जी की पूजा व अन्नकूट भंडारा लगाने की प्रथा चली आ रही है।और उन्होने ने बताया कि हमलोग के यहां इस मंदिर में लगभग 50 वर्ष से ग्वाला समाज के द्वारा यह गोवर्धन पूजा का अयोजन हर वर्ष किया जाता है। मौके पर सदर विधायक के विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा,कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, यूवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुमन राय, लुपुंग पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रविदास, यूवा मोर्चा के पुर्वी मंडल अध्यक्ष दीपक मेहता, योगेंद्र यादव, सुधीर यादव, अनिल यादव, दामोदर यादव, बबन यादव, दीपक यादव, दयानंद राय ,भोला यादव, सिकेंदर यादव,एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।
Sep 23 2023, 18:45