कसी बेसहारों का सहारा बन कर तो देखो ,तेरी मदद को फरिश्ते उतर के आएंगे: एसपी नौशाद आलम
कसी बेसहारों का सहारा बन कर तो देखो ,तेरी मदद को फरिश्ते उतर के आएंगे: एसपी नौशाद आलम....!
साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम ने समाज के कमजोर लोगों की सेवा के लिए आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि आप जब असहायों की मदद के बारे में सोचते हैं तो खुदा आपको मदद करते हैं। शिव सबसे पुनीत कार्य है।साहिबगंज शहर के मुक बधिर विद्यालय में कौशल्या ज्योति
द्वारा आयोजित सिद्धार्थ स्मृति सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन के बाद पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने लोगों को संबोधन करते हुवे मौके पर शेरो शायरी के द्वारा आम लोगों और स्वयंसेवी संस्थाओं को दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए बड़ा संदेश दिया।
दिव्यांग बच्चों ने एसपी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
एसपी ने कहा--
कदम कदम पर उजाले उतर के आएंगे,
तेरे नसीब में तारे उतर के आएंगे
सहारा बंनकर निकल घर से बेसहारों का,तेरी मदद को फरिश्ते उतर के आएंगे।
उन्होंने कहा कि ईश्वर सर्वशक्तिमान है वह संसार की रचना करता है। संसार में 7.9 विलियम से अधिक लोग हैं। हर कोई एक दूसरे से अलग है। कैसी अद्भुत रचनाकार है परम ब्रह्म परमेश्वर का। ईश्वर 18000 से अधिक प्राणियों की रचना करते हैं जिन मानव सर्वश्रेष्ठ बुद्धि वाला प्राणी है। जिस मानव में
कुछ कमी रह गई है उनके लिए समाज के अन्य लोगों का यह दायित्व बनता है कि वे सहयोग करें ताकि उनके समग्र विकास हो सके। उनके अंदर छिपी रचनात्मक प्रतिभा उभर कर सामने आए और वे अच्छे अफसर, डॉक्टर,इंजीनियर,वकील, राजनेता आदि बन सकें। एसपी ने दिव्यांग बच्चों और उनकी देखभाल करने वाले सिस्टरो को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिले के लोगों की हिफाजत करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने युवा वर्ग में बढ़ती नशा खोरी की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर की और कहां कि समाज के सभी वर्ग के लोग जागरुक होकर युवाओं को नशाखोरी से बचाएं। एसपी ने बच्चों के साथ राष्ट्रीय गान गया और उनके बीच खाने पीने के समान बाटे।
कौशल्या ज्योति के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में अद्भुत रचनात्मक प्रतिभा है। उन्हें सिलाई कटाई सीखा कर हुनरमंद बनाया जाएगा। जल्द ही बच्चों के द्वारा तैयार सामानों की प्रदर्शनी स्कूल में लगाई जाएगी। इस मौके पर जिला विधिक संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, ग्रामीण बैंक के पूर्व अधिकारी अरुण नाथ तिवारी, शांति देवी, संध्या कॉलेज के प्राध्यापक प्राणनाथ तिवारी, अधिवक्ता संजय मिश्रा, राजू अंसारी,अभिदीप्स प्रशांत सागर, विद्यालय परिवार की शिक्षिकाएं समेत प्रमुख लोग मौजूद थे।
Sep 23 2023, 17:21