*अपने ही घर में नजरबंद किए गये सपा नेता शुभम रस्तोगी*
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन(सीतापुर)। ट्रामा सेंटर के संचालन की मांग को सुचारू रूप से चालू कराने को लेकर समाजवादी छात्र सभा के जिला कोषाध्यक्ष शुभम रस्तोगी के नेतृत्व में होने वाली साइकिल यात्रा को सकरन पुलिस ने निरस्त करा दिया । इस दौरान सपा नेता ने जिला प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू होनेे का हवाला देकर यात्रा को खत्म कराया।
यह सब तब हुआ जब यात्रा पूरी तरह से अगले दिन निकलने की तैयारी में थी। अचानक रात में ही सपा नेता शुभम रस्तोगी को उनके आवास पर नजरबन्द कर दिया गया। सपा नेता शुभम रस्तोगी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सरकार के इशारे पर विपक्ष के आंदोलन को दबाने का काम करता है। नौजवानों के आंदोलन को जिस तरह से कुचला जा रहा है, निश्चित तौर पर इमरजेंसी का माहौल है।
उन्होंने कहा कि आज पढ़ा-लिखा नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है तथा चल रही महामारी बुखार डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए उसे 100 किलोमीटर लखनऊ जाना पड़ रहा है जिसमें आर्थिक तंगी के चलते बहुत लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। श्री रस्तोगी ने अपने आवास पर ही स्वास्थय मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार जितेंद्र द्विवेदी को सौंपा।






Sep 18 2023, 14:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.7k