*पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के जशन की तैयारी शुरू*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। रबीउल अव्वल का महीना शुरू होते ही पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के जशन की तैयारी शुरू हो गई है, मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में विशेष उत्साह और अकीदत का माहौल देखने में आ रहा है, खानकाहों, मस्जिदों और मजारों का रंग रोगन कर तैयार किया जा रहा है, घरों में मिलादुन्नबी का सिलसिला शुरू हो गया है ,लोग अपने घरों पर इस्लामी परचम लगा कर इस्लाम के आखरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब से अकीदत का इजहार कर रहे हैं।
मशहूर सूफी संत हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा मजार के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने कहा कि, हजरत मोहम्मद पूरी इंसानियत के लिए रहमत बन कर आए हैं, उनके जन्मदिन को इस्लामी वकार और शान के मुताबिक मनाना चाहिए,दरगाह हजरत मुस्तफा शाह के सज्जादा नशीन डाक्टर अफजल लहरपुरी ने कहा कि मिलादुन्नबी के जलसे सवाब और बरकत के जरिये हैं इनका ज्यादा से ज्यादा ऐहतिमाम होना चाहिए। शिक्षक इजहारूल हसन ने बताया कि खानकाह अब्दुर्रहमान शाह जांबाज कलंदर में हजरत मोहम्मद साहब के मोएमुबारक की जियारत हर साल बारह रबीउल अव्वल को बड़े ऐहतिमाम के साथ कराई जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग दूरदराज के इलाकों से आकर जियारत करते हैं।
Sep 18 2023, 13:09