*विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा महासंघ के लहरपुर के द्वारा विश्वकर्मा मंदिर केसरीगंज पर श्री विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हवन पूजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण का देवता बतलाया, इस पावन अवसर पर विभिन्न दुकानों, कारखानों पर भगवान विश्वकर्मा के विशेष पूजा अर्चना की गई। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से लाले बाबू विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, रमाशंकर, डॉक्टर कपिल विश्वकर्मा, राजन विश्वकर्मा, दीपू विश्वकर्मा, डॉ रामनरेश विश्वकर्मा, अनुज शर्मा,जी एल विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन सतीश शर्मा के द्वारा किया गया, इस मौके पर समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
Sep 17 2023, 20:21