*आयुषमान भव मेले का अयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, बिलारिया, ढखेरा, खैरुल्लापर,में आयुषमान भव मेले का अयोजन किया गया ।
जिसके अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ सेवाए जैसे गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन, कुष्ठ, मातृत्व स्वास्थ सेवाए , क्षय रोग, ओपीडी सेवाए आदि जन समुदाय में उपलब्ध कराई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले के साथ-साथ सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई।
अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान महादान, अंगदान, स्वच्छ भारत मिशन, पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण आदि स्वास्थ सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर डॉ आनंद मित्रा, डॉक्टर जामिद अली, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉक्टर नितेश वर्मा, डॉक्टर आदित्य, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, फार्मेसिस्ट दिनेश चंद्र गुप्ता एसके चौधरी, धर्मेंद्र मौर्य, गौरव सक्सेना बीपीएम, मनोज वर्मा, सीपीएम रतीभान एलटी, इंद्रेश भार्गव, आयुष्मान मित्र जय दीप मौर्य सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Sep 17 2023, 15:57