Sitapur

Sep 17 2023, 15:56

*आयुषमान भव मेले का अयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, बिलारिया, ढखेरा, खैरुल्लापर,में आयुषमान भव मेले का अयोजन किया गया ।

जिसके अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ सेवाए जैसे गोल्डन कार्ड, परिवार नियोजन, कुष्ठ, मातृत्व स्वास्थ सेवाए , क्षय रोग, ओपीडी सेवाए आदि जन समुदाय में उपलब्ध कराई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले के साथ-साथ सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गई।

अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान महादान, अंगदान, स्वच्छ भारत मिशन, पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण आदि स्वास्थ सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस मौके पर डॉ आनंद मित्रा, डॉक्टर जामिद अली, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉक्टर नितेश वर्मा, डॉक्टर आदित्य, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, फार्मेसिस्ट दिनेश चंद्र गुप्ता एसके चौधरी, धर्मेंद्र मौर्य, गौरव सक्सेना बीपीएम, मनोज वर्मा, सीपीएम रतीभान एलटी, इंद्रेश भार्गव, आयुष्मान मित्र जय दीप मौर्य सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Sitapur

Sep 17 2023, 13:52

*पंचायत भवन निर्माण में किया जा रहा खेल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन(सीतापुर)- विकास खण्ड सकरन की ओडाझार ग्राम पंचायत में लगभग 23 लाख की लागत से बन रहे पंचायत भवन की बुनियाद में ही जब मानकों की अनदेखी की जा रही है। आगे भवन कैसा बनेगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

विकास खंड की ग्राम पंचायत ओडाझार में मनरेगा से बनवाये जा रहे पंचायत भवन में मानक के अनुशार कार्य नही किया जा रहा है सीसी के पिलर में डाली गई सरियों की मोटाई एक समान नहीं हैं। जमीन की सतह के ऊपर से ही नौ इंच की दीवाल पुरानी जर्जर ईंटों से बनायी जा रही है। निर्माण कार्य बादल मौर्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा जिसमें सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवतापुर ग्राम पंचायत के श्रमिक कार्य करने के लिए ठेके पर लगाए गए हैं।

जबकि नियमतः उसी ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूरों को लगाना होता है और मनरेगा से भुगतान करना होता है। लेकिन ठेकेदारी प्रथा से कराए जा रहे पंचायत भवन के निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत के मनरेगा श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। सरकार गांव में सरकारी इमारतें बनाने के लिए काफी धन खर्च करती है। जिससे इमारत मजबूत और टिकाऊ बने। एक लम्बे समय तक प्रयोग में लाई जा सके लेकिन सरकारी धन का बंदर बाँट करने के लिए इन इमारतों को किसी तरह खड़ा कर दिया जाता है। जो कम समय में ही खराब हो जाती हैं।

मामले को लेकर एडीओ पंचायत दिनेश कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य की जाँच कराई जाएगी यदि निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है तो कार्यवाही की जायेगी।

Sitapur

Sep 16 2023, 20:07

*संदिग्ध परिस्थितियों में एक 65 वर्षीय महिला की मौत*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशनपुर के मजरा अमहा पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 65 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम अमहापुरवा में सुरेश पुत्र परशुराम और सुरेश के मौसी का लड़का संदीप के मध्य मामूली विवाद के चलते शुक्रवार की रात बीच बराव करने आई 65 वर्षीय विमला पत्नी परशुराम गिर पड़ी जिनकी आज शनिवार को संदिग्ध

परिस्थितियों में मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सुरेश पुत्र परशुराम का प्रार्थना पत्र मिला है मृतका के शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Sep 16 2023, 16:50

*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का खंड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य का खंड विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में हो रहे बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य और कक्ष में लगाये जा रहे टायल्स का गहनता से निरीक्षण किया गया।

बता दें कि लच्छन नगर ग्राम पंचायत में विद्यालय स्थापित होने के तहत ग्रामप्रधान विवेक शुक्ला के द्वारा निर्माण कार्य व मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला ने निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुऐ, विद्यालय के बगल में पानी निकासी की व्यवस्था को भी दुरुस्त कराये जाने के लिए ग्राम प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और विद्यालय परिसर में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए भी निर्देशित किया।

Sitapur

Sep 16 2023, 16:48

*विवाहिता को दहेज के लोभी ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला बाहर*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक विवाहिता को दहेज के लोभी भेड़ियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाला। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित ससुराली जनों के विरुद्ध दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रेउसा निवासी ओमकार पुत्र राजू के साथ 3 वर्ष पूर्व हुई थी उसका 1 वर्ष का पुत्र भी है ससुराली जान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और उसके लिए उसे प्रताड़ित करते थे, पति व उसकी सास गुड़िया दहेज में ₹50000 नगद एवं एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बराबर मार पीट करते थे इसी सदमें में उसके पिता की भी मौत हो गई।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विगत 28 अगस्त को पति व सास ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया तब से वह अपने मायके में रह रही है। तिवारी प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पति ओंमकार सास गुड़िया एवं एक अन्य रामनाथ पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम शादीपुर के विरुद्ध धारा 498A, 323 504 एवं दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Sep 16 2023, 16:47

*जनता की शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें अधिकारी, डीएम का आदेश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील महमूदाबाद में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बृजमोहन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिशचन्द्र प्रजापति, उपजिलाधिकारी महमूदाबाद शिखा शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कहां कितनी शिकायतें प्राप्त व निस्तारित हुई

तहसील महमूदाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 57 शिकायतों में से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 58 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील सदर में प्राप्त 17 प्रार्थना पत्रों में से 02, तहसील लहरपुर में प्राप्त 33 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 34 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील महोली में प्राप्त 46 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील बिसवां में प्राप्त 47 प्रार्थना-पत्रों में से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

Sitapur

Sep 16 2023, 14:53

*स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन स्कूलों में बच्चों और अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने भी ली व्यक्तिगत स्वच्छता को व्यवहार में लाने की शपथ*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन स्कूलों में बच्चों और अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने भी व्यक्तिगत स्वच्छता को व्यवहार में लाने की शपथ लेकर श्रमदान कर प्रांगण की सफाई की। स्वच्छता पखवाड़े में विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

प्राथमिक विद्यालय खानपुर सादात में शिक्षक रईस अहमद अंसारी तथा रेखा देवी ने इस मौके पर मौजूद लोगों का आह्वान किया कि जीवन में सदैव सफाई पर विशेष ध्यान रखें और घर में भी बच्चों को भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करें क्योंकि बचपन में जो आदत पड़ जाती है वह जीवन भर बनी रहतीं है। कार्यक्रम में शिक्षका कल्पना सोनी और विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदि मौजूद थे।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, जूनियर हाईस्कूल मानपुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरा पुर आदि में भी स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया।

Sitapur

Sep 16 2023, 14:50

*अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा एक वर्ष पूर्व कटा मार्ग*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- सकरन क्षेत्र के सांडा, लहसड़ा ,बोहरा सुकेठा ,जालिमनगर, पतरासा, खानपुर, होते हुए तंबौर, रेउसा जाने वाला मार्ग 10 किलोमीटर का है। पिछले वर्ष बाढ़ के समय यह डामरीकृत मार्ग लहसडा, बोहरा के मध्य कट गया। जिसमें करीब 4 फीट गहरा 10 फीट चौड़ाई का गढ़ढा हो गया था। यह मार्ग करीब एक सैकड़ा गांव को जोड़ते हुए रेउसा तंबौर से सांडा, बिसवा, सीतापुर ,लखनऊ, आदि जाने के लिए सीधा रास्ता है। साथ ही क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज सांडा ,बापू नगर इंटर कॉलेज शाहपुर, बिसवा डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन निकालने के लिए मजबूर है।

इस मार्ग पर लगभग पूरे वर्ष पानी भरा ही रहता है। मार्ग सीधा होने होने के कारण इस पर से प्रतिदिन हजारों हजार की आबादी निकलती है। फिर भी ना तो किसी जनप्रतिनिधि ना किसी अधिकारी की निगाहें इनायत हो पा रही हैं। क्षेत्र वासियों ने शिकायत भी की है फिर भी अभी तक यह मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।

Sitapur

Sep 16 2023, 13:30

*जेसीई ऐसी संस्था है जो प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करती है : आरसी सिंघल*

आरएन सिंह

सीतापुर- जेसीआई बिसवां द्वारा आयोजित जेसी सप्ताह को अंतिम दिन महान दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री बिसवां के मुख्य अधिशासी अधिकारी आरसी सिंघल ने कहा जेसी एक ऐसी संस्था है जो प्रतिभाओं को अपने प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। इसके लिए वह बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि हम महान दिवस मनाते हैं इसके साथ ही हमें प्रसन्नता दिवस भी मानना चाहिए। इस समय हर व्यक्ति तमाम समस्याओं से ग्रसित होने के बावजूद उसके अंदर एक प्रकार की कुंठा रहती है, जिससे वह खुश नहीं रह पाता है। क्योंकि वह अपनी तुलना सामने वाले से करता है हर व्यक्ति के अंदर कुछ ना कुछ टेलेंट होता है पर वह दूसरे की सफलता का आकलन करता है। जिससे हमारे अंदर का टैलेंट मुखर नहीं हो पता है और हम दुखी रहते है।

इस अवसर पर जेसीआई प्रेसिडेंट राजन अग्रवाल, सचिव वंश मल्होत्रा व जेसी आयुष नाथ सिंह सहित जेसी परिवार ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम में आने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर नगर मे समाज सेवा से जुड़े शिव प्रसाद सिंघल को भी वरिष्ठ नागरिक की हैसियत से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजीज श्रीवास्तव वह अर्चना श्रीवास्तव ने किया।

Sitapur

Sep 15 2023, 19:06

*लोकसभा में ऐतिहासिक जीत दिलाना हमारा लक्ष्य : डा. आरए वर्मा*

सुल्तानपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा को लगातार दूसरी बार सुल्तानपुर जिले का भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके आवास पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा।जिले की सांसद मेनका संजय गांधी ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी।सांसद मेनका ने कहा डा.आरए वर्मा पार्टी के काबिल व मेहनती जिलाध्यक्ष है। इनके नेतृत्त्व में लगातार संगठन मजबूत हो रहा है।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने पुन: जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2024 में एक बार फिर लोकसभा चुनाव मे ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाना हमारा लक्ष्य होगा।उन्होंने कहा पार्टी ने एक बार फिर हमको जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। हम परिश्रम की पराकाष्ठा कर संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करने में कोई भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।और हर चुनौती को अवसर में बदलने का काम करेंगे। उन्होंने सांसद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मेनका संजय गांधी जिले की अबतक कि सबसे लोकप्रिय सांसद है।उनका प्रात: 6:00 बजे से क्षेत्र की जनता की जन समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करना अब तक का सबसे अद्भुत कार्य रहा है।

जिलाध्यक्ष को बधाई देने वालों में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.एम.पी.सिंह, आनन्द द्विवेदी, शशीकांत पाण्डेय, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,योगेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह,सुनील वर्मा, भदैंया प्रमुख राजेन्द्र वर्मा, चन्द्र प्रताप सिंह,डिंपल सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, पूजा कसौधन, प्रदीप शुक्ल,विवेक सिंह, आशीष सिंह रानू,डॉ रामजी गुप्ता, हरिशंकर वर्मा,संतोष सिंह, सुभाष वर्मा, आकाश जायसवाल, प्रदीप शर्मा, मुकेश अग्रहरि इन्द्रजीत वर्मा आदि प्रमुख रहे।