इलाज करा कर घर लौट रही एक वृद्ध महिला तेज रफ्तार बाइक की आयी चपेट में: अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत, शव रखकर किया सड़क जाम
![]()
गया/आमस। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक वृद्ध महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना आमस थाना क्षेत्र के नारायणपुर मोड़ के एनएच-19 पर हुई है।
मृतक महिला लकेशारी देवी आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया टू गांव निवासी शालिग्राम यादव के 67 वर्षीय पत्नी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 2 को जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर आमस पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। तब जाकर हंगामा कर रहे लोगों ने सड़क जाम को हटाया और यातायात को पुन: चालू करवाया।
मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। घर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मृतक आमस थाना क्षेत्र के नारायणपुर मोड़ स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज करवाने के लिए गई हुई थी, जहां से इलाज कराके अपने घर लौट रही थी इसी दौरान जीटी रोड पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वह सड़क पर गिर गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को उसी स्थल पर ले गए और सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया। इसके बाद आमस पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझा कर हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गया मगध मेडिकल कॉलेज गया के भेज दिया है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।



गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम का जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद समाहरणालय में कई व्यक्तियों को आए देख डीएम डॉ० त्यागराजन एसएम ने उनकी समस्याओं को सुना।


Sep 16 2023, 19:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.0k