*विवाहिता को दहेज के लोभी ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला बाहर*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में एक विवाहिता को दहेज के लोभी भेड़ियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाला। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित ससुराली जनों के विरुद्ध दर्ज किया अपराध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, उसकी शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रेउसा निवासी ओमकार पुत्र राजू के साथ 3 वर्ष पूर्व हुई थी उसका 1 वर्ष का पुत्र भी है ससुराली जान दहेज से संतुष्ट नहीं थे और उसके लिए उसे प्रताड़ित करते थे, पति व उसकी सास गुड़िया दहेज में ₹50000 नगद एवं एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर बराबर मार पीट करते थे इसी सदमें में उसके पिता की भी मौत हो गई।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि विगत 28 अगस्त को पति व सास ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया तब से वह अपने मायके में रह रही है। तिवारी प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पति ओंमकार सास गुड़िया एवं एक अन्य रामनाथ पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम शादीपुर के विरुद्ध धारा 498A, 323 504 एवं दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।












Sep 16 2023, 16:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k