*स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन स्कूलों में बच्चों और अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने भी ली व्यक्तिगत स्वच्छता को व्यवहार में लाने की शपथ*
सीतापुर- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन स्कूलों में बच्चों और अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने भी व्यक्तिगत स्वच्छता को व्यवहार में लाने की शपथ लेकर श्रमदान कर प्रांगण की सफाई की। स्वच्छता पखवाड़े में विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय खानपुर सादात में शिक्षक रईस अहमद अंसारी तथा रेखा देवी ने इस मौके पर मौजूद लोगों का आह्वान किया कि जीवन में सदैव सफाई पर विशेष ध्यान रखें और घर में भी बच्चों को भोजन से पहले साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करें क्योंकि बचपन में जो आदत पड़ जाती है वह जीवन भर बनी रहतीं है। कार्यक्रम में शिक्षका कल्पना सोनी और विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदि मौजूद थे।
प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, जूनियर हाईस्कूल मानपुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद, जूनियर हाईस्कूल डिंगुरा पुर आदि में भी स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया।
Sep 16 2023, 16:47