*जेसीई ऐसी संस्था है जो प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करती है : आरसी सिंघल*
आरएन सिंह
सीतापुर- जेसीआई बिसवां द्वारा आयोजित जेसी सप्ताह को अंतिम दिन महान दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री बिसवां के मुख्य अधिशासी अधिकारी आरसी सिंघल ने कहा जेसी एक ऐसी संस्था है जो प्रतिभाओं को अपने प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। इसके लिए वह बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि हम महान दिवस मनाते हैं इसके साथ ही हमें प्रसन्नता दिवस भी मानना चाहिए। इस समय हर व्यक्ति तमाम समस्याओं से ग्रसित होने के बावजूद उसके अंदर एक प्रकार की कुंठा रहती है, जिससे वह खुश नहीं रह पाता है। क्योंकि वह अपनी तुलना सामने वाले से करता है हर व्यक्ति के अंदर कुछ ना कुछ टेलेंट होता है पर वह दूसरे की सफलता का आकलन करता है। जिससे हमारे अंदर का टैलेंट मुखर नहीं हो पता है और हम दुखी रहते है।
इस अवसर पर जेसीआई प्रेसिडेंट राजन अग्रवाल, सचिव वंश मल्होत्रा व जेसी आयुष नाथ सिंह सहित जेसी परिवार ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम में आने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर नगर मे समाज सेवा से जुड़े शिव प्रसाद सिंघल को भी वरिष्ठ नागरिक की हैसियत से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजीज श्रीवास्तव वह अर्चना श्रीवास्तव ने किया।
Sep 16 2023, 14:50