*ठाकुरेपुर पहुंची स्वास्थ टीम ने 42 मरीजो को दवा वितरित कर बनायी स्लाइड*
पिसावां (सीतापुर) तेज बुखार से दो बिद्यार्थी व एक किशोरी की मौत के बाद सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ठाकुरेपुर पहुचकर मरीजों को दवा वितरित करते हुये स्लाइड बनायी स्वास्थ विभाग के अनुसार जो भी मरीज मिले है ।
उन्हें साधारण बुखार है किसी की हालत गम्भीर नही है टीम ने साफ सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इलाके के ठाकुरेपुर निवासी अजय सिंह 17 वर्ष कोमल सिंह 16 वर्ष दो विद्यार्थी व कस्बे की एक किशोरी की सिलसिले वार बुखार से मौत होने के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग की विजिट टीम में डॉ विवेक सचान डॉ जितेंद्र डॉ सुबोध सीएचसी टीम का नेतृत्व कर रहे अधीक्षक संजय श्रीवास्तव डॉ अनुराग राजन पर्यवेक्षक अरुण शुक्ला बीएचडब्लू मनीष फार्मासिस्ट दयाशंकर एलटी सुभाष के द्वारा ठाकुरेपुर गावँ का भृमण कर 42 मरीजों को दवा वितरित करते हुये 22 लोगों की स्लाइड बनायी अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने बताया जांच के दौरान एक संदिग्ध मरीज मिला है बाकी सभी लोगो को साधारण बुखार है।
उन्होंने बताया ग्रामीणों से साफ सफाई स्वच्छता के बारे में बताया गया इसके साथ ही घर के आसपास कूड़ा जलभराव की स्थित से बचने को कहा गया मच्छरदानी लगाने व फूल कपड़े पहनने को कहा गया है।
Sep 15 2023, 17:35