हजारीबाग विधायक ने कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में किया शिरकत
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड का सघन दौरा कर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। "मेरी माटी- मेरा देश" कार्यक्रम के तहत कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सालगांवा में मिट्टी एकत्रीकरण का अभियान चलाया। यहां ग्राम वासियों को स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण की आधाशिला रखकर सौगात दिया तत्पश्चात सिरसी के झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, कटकमदाग के बच्चों से मुखातिब हुए ।
सलगांवा में 51 लाख की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण की रखी आधारशिला
हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमदाग प्रखंड के ग्राम पंचायत सलगांवा में स्वास्थ्य उपकेन्द्र के भवन निर्माण हेतु शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर आधारशिला रखा। करीब 51 लाख की लागत से ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) के पीएम-अभिम मद अंर्तगत स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण होना है। जिसमें ग्राम सलगांवा में एक उन्नत और आधुनिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का निमार्ण होगा। इसके निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आयेगी और लोग स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होंगे। यहां डबल स्टोरी बिल्डिंग, डे केयर, लैब कम स्टोर, क्लीनिक, जांच घर, रिकॉर्ड रूम, वेलनेस रूम, मेल - फीमेल टॉयलेट का निर्माण किया जाना है। मौके पर ग्रामीणों की अन्य समस्याओं से भी विधायक मनीष जायसवाल रूबरू हुए और ग्रामीणों को इस स्वास्थ्य उपकेंद्र की उपयोगिता के बाबत विस्तृत जानकारी भी दिया ।
हिंदी दिवस पर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, कटकमदाग की छात्राओं से हुए मुखातिक, सफलता के लिए दिए कई टिप्स
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल हिंदी दिवस के अवसर पर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, कटकमदाग पहुंचे। यहां विद्यालय परिवार के द्वारा विधायक मनीष जायसवाल का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। विधायक मनीष जायसवाल ने यहां अध्ययनरत बच्चियों को जीवन में सफलता के कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। मौके पर उन्होंने बताया की स्कूल परिवार
द्वारा सिरसी रेलवे ब्रिज से यहां आने तक पथ निर्माण और बिजली के ट्रांसफार्मर फेज की समस्या से मुझे पूर्व में ही अवगत कराया था। ये दोनों समस्याओं का समाधान कर लिया गया है। बिजली की समस्या दूर हो गई, सड़क निर्माण का शिलान्यास हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा की अब विद्यालय के अंदरूनी परिसर के पथ, क्लासरूम के लिए डेस्क- बेंच, हॉस्टल के लिए बेड और पीने की पानी जैसे समस्या से रूबरू हुआ हूं जल्द ही इन समस्याओं के निजात का भी सकारात्मक प्रयास करूंगा। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की इस शिक्षा में मंदिर में अध्यनरत प्रखंड क्षेत्र की बेटियों को आधारभूत संरचना के साथ हर वो जरूरी साधन- साधन मिलना चाहिए जिसकी वे हकदार हैं और हर हाल में उनके हक के लिए प्रयास करूंगा। उन्होंने यहां अध्यनरत बेटियां के मेघावी क्षमता को सराहा और उनके आने वाले कल के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया ।
Sep 14 2023, 17:08