प्रशिक्षु आईएएस का एक माह का कोषागार कार्यालय का प्रशिक्षण हुआ पूर्ण, कोषागार पदाधिकारी ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
![]()
हजारीबाग: सरकार के अवर सचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के पत्र संख्या 2933 दिनांक 22.05.2023 तथा उपायुक्त, हजारीबाग के आदेश ज्ञापांक 669 दिनांक 13.06.2023 के द्वारा सुलोचना मीणा,भा०प्र०से० (2022-24 बैच) परीक्ष्यमान, सहायक दण्डाधिकारी एवं सहायक समाहर्त्ता,हजारीबाग का चार सप्ताह (दिनांक 17. 07.2023 से 20.08.2023 तक) का कोषागार प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
कोषागार पदाधिकारी उज्जवल चौरसिया ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि में इनका कार्य उत्कृष्ट रहा।
प्रशिक्षण के दौरान सुलोचना मीणा,भा०प्र०से० के द्वारा कोषागार में विपत्रों को पारित करने की प्रक्रिया, ऑनलाईन विपत्रों को निष्पादित करने की प्रक्रिया, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की वित्तीय जिम्मेवारियाँ, अकेक्षण दल द्वारा की गई आपत्तियों के निष्पादन एवं इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल की।
उक्त प्रशिक्षण के आलोक में उपायुक्त को संज्ञान में देते हुए आज दिनांक 13.09.2023 को उज्जवल कुमार चौरसिया,कोषागार पदाधिकारी के द्वारा सुलोचना मीणा, भा०प्र० से० को कोषागार प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।














Sep 14 2023, 15:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.4k