*16 सितम्बर को होगा अंजुमन गुनच ए मजलूमिया फैजाबाद की बयादे असगर ए मासूम आल इंडिया तरही शब्बेदारी का आयोजन*

अयोध्या।आज अंजुमन गुंचाए मजलूमिया की बैठक में बाहर जिले से आने वाली अंजुमनों का एलान किया गया , पूर्व अध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने बताया कि अंजुमन गुनच ए मजलूमिया फैजाबाद की आल इंडिया तरही शब्बेदारी का आयोजन 16सितम्बर शनिवार रात 9 बजे से शुरू होगा जो पूरी रात चलेगा।

रात 8:30अंजुमन सोगवारे करबला वसीका अरबी कॉलेज से अलम उठाकर इमामबाड़ा जवाहर अली खा लाएगी।। मजलिस मौलाना वसी हसन खा पढ़ेगे व तकरीर मौलाना नदीम रजा जैदी करेगें, शब्बेदारी का संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश करेगें , अंजुमन के अध्यक्ष अहमद जमीर सैफी व सचिव एजाज हैदर के अनुसार बाहर से जो अंजुमन आयेगी उनमें मोहफीजे अजा इलाहाबाद,जाफरिया दोसीपुरा बनारस, मजलूमिया कानपुर,असगरिया कदीम सुल्तानपुर,के साथ अंजुमन मासूमिया राठहवेली,अंजुमन बज्मे अब्बासिया मोती मस्जिद , अंजुमन हुसैनिया वजीरगंज शायर अर्शी फैजाबादी के मिसरे "असगर का जिÞक्र होता है सारे जहान मे" पर अपने तरही कलाम पढ़ेगी।

बाद नमाज ए सुबह जामा मस्जिद से झूला अली असगर का जामा मस्जिद से इमामबाड़ा लाया जायेगा जिसमे शहर व बाहर से आई अंजुमन नौहाखानी करेगी। बैठक में शादाब हुसैन राजन, जफर अब्बास, इजहार हुसैन छोटू, हसन इकबाल, कामिल हसनैन, कासिम मेहदी रूही, कदर खा , अफजल हुसैन, जाफर हुसैन बाबू, वसी हैदर गुड्डू, सिबतैन मेहदी श्यावर, मो हसनैन, अली कदर, मंजर अदीब शैडो, जीशान हैदर, हैदर अली, एहतेशाम हसनैन, फैजान मिर्जा, इत्यादि लोग मौजूद थे।

*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सरोवर का किया निरीक्षण*

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सिविल लाइन स्थित संध्या सरोवर का निरीक्षण किया तथा वहां पर विकसित की जा रही एडवेंचर एक्टिविटी एवं फूड कोर्ट और वाटर एक्टिविटी आदि कार्यों के स्थिति का भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पार्क में लैंड स्केपिंग को और बेहतर करने के निर्देश दिए ।

 उन्होंने पार्क में चल रहे विभिन्न कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने कर फ़ूड कोर्ट व विभिन्न एडवेंचर्स को शीघ्र संचालन प्रारम्भ करने हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण के कंसल्टेंट व सम्बन्धित अधकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पॉर्क में घास की नियमित कटाई करने के साथ ही सम्पूर्ण पॉर्क में नियमित बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अयोध्या सिविल लाइंस स्थित संध्या सरोवर में जनपद का पहला एडवेंचर पार्क एवं फूड कोर्ट विकसित किया जा रहा है।

 जिसमे आने वाले लोग वहां स्थित फ़ूड कोर्ट की 10 दुकानों पर अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे, साथ में ही पार्क के भीतर एडवेंचर एक्टिविटी एवं वाटर एक्टिविटी भी प्रारंभ किया जा रहा है का भी आनंद ले सकेंगे। एडवेंचर एक्टिविटी में ज़िप लाइन, वर्मा ब्रिज, स्विंग लैडर, वर्मा लूप, कमांडो क्रॉसिंग आदि के साथ वाटर एक्टिविटी में पैडल बोट, कयाकिंग एवं जोरबिंग बॉल का लोग आनंद उठा सकेंगें।

            

*अयोध्या सांसद लल्लू सिंह समेत जिलाधिकारी नितीश कुमार की मौजूदगी में लोगों ने सुना कार्यक्रम*

अयोध्या । भारत सरकार द्वारा यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भवः अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर जिला चिकित्सालय (पुरूष) में सजीव प्रसारण कार्यक्रम मे सांसद लल्लू सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय जैन, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय (पुरूष), भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह आदि ने प्रतिभाग किया तथा राष्ट्रपति के उद्बोधन को सुना गया।

इस अवसर पर अभियान को सफल बनाने हेतु सभी सम्बंधित चिकित्सकों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को अभियान के अन्तर्गत संचालित होने वाली विभिन्न घटकों यथा- सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान ग्राम/आयुष्मान नगरीय वार्ड की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

इस अवसर पर अवगत कराया गया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर 2023 से 2 अक्टूबर 2023) आयुष्मान आपके द्वार 3.0 (17 सितम्बर 2023 से) आयुष्मान मेला (2 अक्टूबर 2023 से), तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड घटक शामिल है। जिनके द्वारा अन्त्योदय- प्रत्येक गांव में सभी स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्ति किया जायेगा।

इसके तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, साप्ताहिक हेल्थ एवं वेलनेस मेला एवं साप्ताहिक सीएचसी मेला, स्वच्छता अभियान, अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता आदि सहित लोगों को मृत्यु के बाद अंगदान करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करना आदि कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे ।

*अयोध्या में आज से प्रारंभ हुई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नयी योजना "एक नया सवेरा*

अयोध्या । अयोध्या में आज से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नईं योजना , एक नया सवेरा , की शुरुवात हुई । इस अवसर पर सचिव अपर जिला जज  शैलेन्द्र सिंह यादव औऱ प्रोजेक्ट मैनेजर एडवोकेट श्वेता राज सिंह द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज में किया गया ।

प्रथम शिविर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज शैलेन्द्र सिंह यादव के संचालन में प्रारंभ किया गया । प्रोजेक्ट "एक नया सवेरा" जिसमें बालक बालिकाओं के अधिकारों, असुरक्षा की भावना, आत्म रक्षा वह संवैधानिक अधिकारों के विषय में जागरूक किया जाएगा।

प्रोजेक्ट श्वेता राज ने किया था प्रस्तावित, न्यायपालिका ने दिया हरी झंडी।

राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित किया गया प्रथम शिविर। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिकाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के विषय में अवगत कराया गया, उनके कानूनी अधिकारों के विषय में जानकारी दी और एडवोकेट श्वेता राज सिंह द्वारा बालिकाओं के संवैधानिक अधिकारों, असुरक्षा की भावना,आत्म रक्षा,अपने पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना आदि विषयों पर वार्ता करी गई ।

श्वेता द्वारा बालिकाओं को लॉ आफ कम्युनिकेशन और लॉ ऑफ़ रिपोर्टिंग बताया गया और यह भी बताया गया की बालिका अपने पर हों रहे अत्याचार को छुपा कर किसी पुरुष के सम्मान की रक्षा करती है अपने सम्मान के लिए उसे बोलना चाहिए। मौके पर डी॰ आइ॰ ओ॰ एस॰ अयोध्या, प्रिन्सिपल जी॰जी॰आइ॰सी, सभी अध्यापिकाये और छात्राएं उपस्थित रहीं।

*अयोध्या में मित्र पोर्टल के बारे में किया गया जागरूक*

अयोध्या । सहायक निदेशक पद्म वीर कृष्ण, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या ने बताया कि सेवायोजन विभाग के द्वारा डोर टू डोर सेवायें उपलब्ध कराने हेतु सेवा मित्र पोर्टल विकसित किया गया है।

वर्तमान में जनपद अयोध्या में भी विभिन्न सेवाएं यथा आर.ओ.रिपेयर, ए.सी. रिपेयर, कंप्यूटर, प्रिंटर रिपेयर, इलेक्ट्रीशियन एवं प्लम्बरिंग इत्यादि प्रदान करने वाले सेवा प्रदाता सेवा मित्र पोर्टल पर ऑनबोर्ड हो चुके हैं।

इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की सेवाएं से सम्बंधित सेवा प्रदाता भी सेवा मित्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। समस्त सरकारी विभाग के कार्यालय अध्यक्ष एवं जनपद वासी इस एप का उपयोग कर सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उपरोक्त सेवाओं हेतु सेवा मित्र पोर्टल की वेबसाइट पर या गूगल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड कर अथवा सेवा मित्र कॉल सेंटर टोल फ्री नम्बर 155330 पर बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही आम नागरिकों को भी अवगत कराना है कि वे सेवामित्र पोर्टल से सर्विस बुकिंग कर विभिन्न सुविधाओं का घर बैठे लाभ ले सकते हैं। 

*एक उपनिरीक्षक सहित 9 पुलिस कांस्टेबल महिला कांस्टेबल का हुआ स्थानांतरण*

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हैदरगंज थाने के दरोगा जय सिंह को पुलिस लाइन से आईजीआरएस सेल, स्वाट टीम के कांस्टेबल अजीत गुप्ता को यूपी 112 थाना हैदरगंज, स्वाट टीम के कांस्टेबल शिवम सिंह को यूपी 112 थाना खंडासा, कांस्टेबल बृजेश यादव को थाना खंडासा से न्यायालय पैरोंकार खंडासा किया।

इसी प्रकार से यूपी 112 के कांस्टेबल धनंजय गिरी को थाना महाराजगंज, कांस्टेबल संजीव कुमार को आईजीआरएस सेल से न्यायालय सुरक्षा व्यवस्था, हेड कांस्टेबल अजय सिंह यादव थाना इनायतनगर से पुलिस लाइन, महिला कांस्टेबल कामिनी गुप्ता को महिला थाना से महिला परिवार कल्याण केंद्र, महिला कांस्टेबल कविता देवी को महिला परिवार कल्याण केंद्र से महिला थाना, महिला कांस्टेबल छाया भदोरिया को महिला परिवार कल्याण केंद्र से महिला थाना स्थानांतरित किया है ।

*अयोध्या में माध्यमिक शिक्षक संघ का विशाल धरना 16 को , तैयारी जोरों पर*

अयोध्या। आगामी 16 सितंबर को  शिक्षा भवन पर आयोजित मण्डलीय धरने की सफलता को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के जिलाध्यक्ष राकेश पांडेय पूरे जनपद मे तूफानी दौरा कर रहे है ।इसी क्रम मे बुधवार को पंडित हृदय राम शर्मा पी डी पाण्डेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद अयोध्या मे शिक्षक संघ की एक बैठक प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी की अध्यक्षता मे हुई।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा कि आगामी 16 सितंबर 2023 को प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर अयोध्या और देवीपाटन दो मंडलों का संयुक्त धरना शिक्षा भवन पर आयोजित किया गया है जिसमें हजारों शिक्षक एक दिन का अवकाश लेकर धरने में धरना देंगे ।

वर्तमान सरकार शिक्षकों की सभी उपलब्धियां छीनने उतारू हो गई है जिसे संगठन अब बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन अब आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।सभी शिक्षको को अब एकजुट होकर संगठन के बैनर तले संघर्ष के लिए लामबंद होकर संघर्ष करना पड़ेगा।

तभी सरकार हमारी मांग मानेगी। श्री पांडे ने कहा कि सरकार द्वारा धारा 21 और 18 को हटाया जाना एक आवैधानिक कदम है इससे प्रबंधको द्वारा शिक्षकों का शोषण शुरू हो जाएगा। जब तक सरकार दोनों धाराओं को वापस नहीं ले लेती है तब तक संगठन संघर्ष करता रहेगा ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष  संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है वह येन-केन प्रकरेण शिक्षकों को आए दिन तंग करने के लिए बिना समय विद्यालय बुलाती रहती है और उसके बदले कोई प्रतिकार के रूप में न तो अवकाश देती है न ही कोई अन्य लाभ देती है।

बैठक का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश पाठक ने किया। बैठक में अरविंद वर्मा,  अनिल पांडे, विनीत मिश्रा ,राधेश्याम वर्मा, संदीप चक्रवर्ती, अमित मिश्रा, उमेश वर्मा, सच्चिदानंद शुक्ला ,रामाशंकर यादव, अरुण द्विवेदी, प्रभात गुप्ता ,सुनील दुबे ,मनोज दुबे, अशोक मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, संदीप मिश्रा ,विजय श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, मिथिलेश पांडे, निखिलेश पांडे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे ।

*सोहावल में आयुष्मान भवः योजना का हुआ शुभारम्भ*

सोहावल अयोध्या। भारत सरकार द्वारा यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भवः अभियान के शुभारम्भ

सरकार के निर्देश पर अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान भवः के अंतर्गत विभिन्न प्रकार का आयोजन किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोहावल पर स्वास्थ कर्मियों के अपने कार्य के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई । बुधवार को आयुष्मान योजना का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव फीता काटकर किया।

इस दौरान स्वास्थ शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र ने स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्यो के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई सभी कर्मचारियों ने शपथ लेते हुए अपने सभी कार्यो को निष्ठा पूर्वक करने का वादा किया।

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेम चन्द भारती, डॉ अनिल सिंह, वीपीएम विनय शुक्ला, स्वास्थ शिक्षाधिकारी राजेन्द्र कुमार, अनुपम मिश्रा, सहित विभाग के स्वास्थ कर्मियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*अयोध्या स्थित श्रीराम अस्पताल में तैनात चिकित्सक डा अनुपम मिश्र हुए सम्मानित*

अयोध्या।असहाय और विकलांग जनों के पुनर्वास मे लगे एक प्रमुख संगठन नारायण सेवा समिति,राजस्थान ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कार नारायण सेवा सम्मान(चिकित्सा क्षेत्र)के लिये श्रीराम चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर अनुपम मिश्रा को नामित करते हुये उन्हें सम्मानित किया। डॉ0 अनुपम मिश्रा ने चयन समिति और प्रबंधक चन्द्र मोहन का आभार व्यक्त किया।

*साकेत महाविद्यालय अयोध्या में परास्नातक विषयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण : प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह*

अयोध्या।का०सु०साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या के परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के वित्तपोषित विषय विज्ञान वर्ग में रसायनविज्ञान, वनस्पति विज्ञान व गणित के साथ-साथ कला वर्ग के विषय प्रा इतिहास ,राजनीति शास्त्र, हिन्दी , भूगोल के सभी सीटों पर प्रवेश पूर्ण हो चुका है।

स्ववित्तपोषित विषय विज्ञान वर्ग भौतिक विज्ञान, सैन्य विज्ञान के साथ-साथ कला वर्ग में अर्थशास्त्र ,समाजशास्त्र ,उर्दू संस्कृत, संगीत, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र ड्राइंग और पेंटिंग में सीमित सीट उपलब्ध हैं ,जो छात्र-छात्राएं इन स्ववित्तपोषित विषयों में प्रवेश लेना चाहते हैं वे प्राचार्य व प्रवेश प्रभारी से यथाशीघ्र संपर्क करे । उपरोक्त सभी विषयों की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं और समस्त कला और विज्ञान वर्ग का इंडक्शन प्रोग्राम यथाशीघ्र आयोजित किया जाएगा।

प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह के अनुसार जो छात्र किसी भी विषय में प्रवेश हेतु आवेदन कर चुके हैं यदि वे किसी अन्य विषय में प्रवेश चाहते हैं तो प्राचार्य से अनुमति लेकर अवशेष सीटों पर प्रवेश करा सकते हैं उन्हें पुन: आवेदन पत्र का रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा।उपरोक्त जानकारी उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने दी है।