*अयोध्या में माध्यमिक शिक्षक संघ का विशाल धरना 16 को , तैयारी जोरों पर*
अयोध्या। आगामी 16 सितंबर को शिक्षा भवन पर आयोजित मण्डलीय धरने की सफलता को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के जिलाध्यक्ष राकेश पांडेय पूरे जनपद मे तूफानी दौरा कर रहे है ।इसी क्रम मे बुधवार को पंडित हृदय राम शर्मा पी डी पाण्डेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद अयोध्या मे शिक्षक संघ की एक बैठक प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी की अध्यक्षता मे हुई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा कि आगामी 16 सितंबर 2023 को प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर अयोध्या और देवीपाटन दो मंडलों का संयुक्त धरना शिक्षा भवन पर आयोजित किया गया है जिसमें हजारों शिक्षक एक दिन का अवकाश लेकर धरने में धरना देंगे ।
वर्तमान सरकार शिक्षकों की सभी उपलब्धियां छीनने उतारू हो गई है जिसे संगठन अब बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन अब आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।सभी शिक्षको को अब एकजुट होकर संगठन के बैनर तले संघर्ष के लिए लामबंद होकर संघर्ष करना पड़ेगा।
तभी सरकार हमारी मांग मानेगी। श्री पांडे ने कहा कि सरकार द्वारा धारा 21 और 18 को हटाया जाना एक आवैधानिक कदम है इससे प्रबंधको द्वारा शिक्षकों का शोषण शुरू हो जाएगा। जब तक सरकार दोनों धाराओं को वापस नहीं ले लेती है तब तक संगठन संघर्ष करता रहेगा ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है वह येन-केन प्रकरेण शिक्षकों को आए दिन तंग करने के लिए बिना समय विद्यालय बुलाती रहती है और उसके बदले कोई प्रतिकार के रूप में न तो अवकाश देती है न ही कोई अन्य लाभ देती है।
बैठक का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश पाठक ने किया। बैठक में अरविंद वर्मा, अनिल पांडे, विनीत मिश्रा ,राधेश्याम वर्मा, संदीप चक्रवर्ती, अमित मिश्रा, उमेश वर्मा, सच्चिदानंद शुक्ला ,रामाशंकर यादव, अरुण द्विवेदी, प्रभात गुप्ता ,सुनील दुबे ,मनोज दुबे, अशोक मिश्रा, कृष्णानंद तिवारी, संदीप मिश्रा ,विजय श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, मिथिलेश पांडे, निखिलेश पांडे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे ।
Sep 13 2023, 18:11