*सोहावल में आयुष्मान भवः योजना का हुआ शुभारम्भ*
सोहावल अयोध्या। भारत सरकार द्वारा यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भवः अभियान के शुभारम्भ
सरकार के निर्देश पर अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान भवः के अंतर्गत विभिन्न प्रकार का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोहावल पर स्वास्थ कर्मियों के अपने कार्य के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई गई । बुधवार को आयुष्मान योजना का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव फीता काटकर किया।
इस दौरान स्वास्थ शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र ने स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्यो के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई सभी कर्मचारियों ने शपथ लेते हुए अपने सभी कार्यो को निष्ठा पूर्वक करने का वादा किया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेम चन्द भारती, डॉ अनिल सिंह, वीपीएम विनय शुक्ला, स्वास्थ शिक्षाधिकारी राजेन्द्र कुमार, अनुपम मिश्रा, सहित विभाग के स्वास्थ कर्मियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Sep 13 2023, 18:10