*अयोध्या स्थित श्रीराम अस्पताल में तैनात चिकित्सक डा अनुपम मिश्र हुए सम्मानित*

अयोध्या।असहाय और विकलांग जनों के पुनर्वास मे लगे एक प्रमुख संगठन नारायण सेवा समिति,राजस्थान ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कार नारायण सेवा सम्मान(चिकित्सा क्षेत्र)के लिये श्रीराम चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर अनुपम मिश्रा को नामित करते हुये उन्हें सम्मानित किया। डॉ0 अनुपम मिश्रा ने चयन समिति और प्रबंधक चन्द्र मोहन का आभार व्यक्त किया।

*साकेत महाविद्यालय अयोध्या में परास्नातक विषयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण : प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह*

अयोध्या।का०सु०साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या के परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के वित्तपोषित विषय विज्ञान वर्ग में रसायनविज्ञान, वनस्पति विज्ञान व गणित के साथ-साथ कला वर्ग के विषय प्रा इतिहास ,राजनीति शास्त्र, हिन्दी , भूगोल के सभी सीटों पर प्रवेश पूर्ण हो चुका है।

स्ववित्तपोषित विषय विज्ञान वर्ग भौतिक विज्ञान, सैन्य विज्ञान के साथ-साथ कला वर्ग में अर्थशास्त्र ,समाजशास्त्र ,उर्दू संस्कृत, संगीत, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र ड्राइंग और पेंटिंग में सीमित सीट उपलब्ध हैं ,जो छात्र-छात्राएं इन स्ववित्तपोषित विषयों में प्रवेश लेना चाहते हैं वे प्राचार्य व प्रवेश प्रभारी से यथाशीघ्र संपर्क करे । उपरोक्त सभी विषयों की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं और समस्त कला और विज्ञान वर्ग का इंडक्शन प्रोग्राम यथाशीघ्र आयोजित किया जाएगा।

प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह के अनुसार जो छात्र किसी भी विषय में प्रवेश हेतु आवेदन कर चुके हैं यदि वे किसी अन्य विषय में प्रवेश चाहते हैं तो प्राचार्य से अनुमति लेकर अवशेष सीटों पर प्रवेश करा सकते हैं उन्हें पुन: आवेदन पत्र का रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा।उपरोक्त जानकारी उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने दी है।

*आनलाइन फार्म जमा होने की दी गई जानकारी*

अयोध्या। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या ने बताया कि जनपद अयोध्या के समस्त राजकीय संस्थानों में चतुर्थ चरण प्रवेश 2023 हेतु ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थियों (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन आॅनलाइन आवेदनकर्ता) का आवेदन पत्र अयोध्या के सभी राजकीय संस्थानों में जमा किया जा रहा है।

राजकीय संस्थानों में जनपद स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी स्थायी (गृह जनपद) व अस्थायी पते से संबंधित जनपद की सीटों में प्रवेश के लिए पात्र होगे। राजकीय संस्थानों में प्रथमता (पूर्व पंजीकृत) गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी तदोपरान्त उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष (नीवन आॅनलाइन आवेदनकर्ता) की मेरिट सूची से व्यवसाय आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। राजकीय संस्थानों के अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर चौथे चरण के लिए रैंक पर क्लिक करने पर जो विकल्प पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी की रैंक एवं नवीन आवेदनकर्ता की रैंक प्राप्त होंगे।

अभ्यर्थी को उक्त विकल्पों में से अपने आॅनलाइन आवेदन की स्थिति के अनुसार पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि की प्रविष्टि करने पर उसकी रैक प्रदर्शित होगी जिसका प्रिंट आउट प्राप्त कर अभ्यर्थी आॅनलाइन आवेदन के समय जनपद में दिये गये संस्थानों एवं व्यवसायों के विकल्प के सापेक्ष उपलब्ध रिक्त सीट पर आवंटन हेतु जनपद के नोडल संस्थान में श्रीमती नुसरत फात्मा, कार्यदेशक एवं श्री भागीरथी यादव कार्यदेशक के पास 18 सितम्बर 2023 तक प्रार्थना पत्र, रैंक एवं आवेदन पत्र सहित जमा करना सुनिश्चित करे।

*माटी कला जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*


अयोध्या।महाप्रबन्धक उ0प्र0 माटी कला बोर्ड लखनऊ के आदेशानुसार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने बताया कि जनपद अयोध्या के बीकापुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा तखनीपुर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड के सदस्य मगंरू प्रजापति, विशिष्ट अतिथि डा0 राजेश कुमार प्रजापति, बोर्ड मुख्यालय लखनऊ से नामित पर्यवेक्षक महेन्द्र प्रताप, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ, उ0प्र0 प्रजापति समाज के प्रदेश के महामंत्री  वीरेन्द्र भार्गव, जागरूकता कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले डा0 जयजयराम प्रजापति एवं माटी कला विधाओं में रूचि रखने वाले एस.पी. प्रजापति देवकाली अयोध्या की गरिमामयी उपस्थिति में एक दिवसीय माटी कला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित माटी कला के कामगारों को उ0प्र0 माटी कला बोर्ड के सौजन्य से संचालित विभिन्न लाभकारी योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामोद्योग की अन्य योजनाओं में रूचि रखने वाले लोगों को उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई।

*29 नवम्बर को होगा अवध विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह*

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पूर्वांह्न विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में संयोजको के साथ बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह 29 नवम्बर को होना सुनिश्चित हुआ है।

समारोह को भव्य बनाने के लिए 23 समितियां बनाई गई है। कुलपति ने सभी समिति के संयोजक, सह-संयोजकों एवं सदस्यों को दायित्वों से अवगत कराते हुए समारोह की तैयारियों में तेजी लाने का निर्देश प्रदान किया। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने सुरक्षा समिति, मुद्रण समिति, मंच व्यवस्था समिति, स्वर्णपदक एवं उपाधि प्राप्तकतार्ओं की अद्यतन जानकारी लेते हुए अन्य समितियों के संयोजकों से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि समस्त समिति कार्यों का खाका खींचते हुए कार्यो को अंतिम रूप देना शुरू कर दे। बैठक में कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूणेर्दु शुक्ल, परीक्षा नियत्रंक उमानाथ, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, इंजीनियर आरके सिंह मौजूद रहे।

*अवध विश्वविद्यालय में एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चला*

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में एक युद्ध नशे के विरुद्धह्व जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग में ह्वनशीली दवाओं और मादक पदार्थों का दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार की रोकथामह्व विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विवि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, नोडल अधिकारी प्रो0 अनूप कुमार एवं प्रो0 गंगाराम मिश्र द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रिया गुप्ता को प्रथम स्थान, साक्षी रावत द्वितीय स्थान, सादिया रिजवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसमें विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर रचनात्मकता का परिचय दिया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने परिसर में जागरूकता रैली निकाली। इस अभियान को सफल बनाने में डॉ. अंकित मिश्र, डॉ. शिवांश, रत्नेश यादव, श्रीमती शालिनी पांडेय, डॉ. सरिता पाठक, डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*विदेशी पक्षियों को स्थायी रूप से अयोध्या में रोकने का प्रयास करना होगा: पक्षी विज्ञानी आजाद सिंह*

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में अवध एवं ब्रज के पंछी विषय पर मंगलवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के बतौर मुख्य वक्ता पक्षी विज्ञानी आजाद सिंह रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अयोध्या में देशी और विदेशी पक्षियों का आगमन मौसम के अनुसार देखने को मिलता है। इन पक्षियों को अयोध्या में स्थायी रूप रोकने के लिए प्रयास करना होगा।

उन्होंने बताया कि ऐसा होने से पर्यटकों के लिये एक और आकर्षण केंद्र बन जायेगा। कार्यक्रम में आजाद सिंह ने बताया कि खुद के द्वारा गौरैया पक्षियों के संरक्षण के साथ अन्य विभिन्न प्रकार के पक्षियों पर कार्य कर चुका हूँ। उन्होंने बताया कि पशुओ की लाइफ स्टाइल पर भी शोध का काफी अनुभव है। उन्होंने बताया कि गुप्तार घाट के पास डॉल्फिन मछली भी देखने को मिलती है जिसे हम पर्यटकों को दिखा सकते हैं। इसे हम नेचर व्यू पॉइन्ट बना सकते हैं।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के छात्रों के लिये बहुत ही उपयोगी व्याख्यान है। अयोध्या को इको टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रोमोट कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में प्रो शैलेन्द्र वर्मा, डॉ राना रोहित सिंह, डॉ अंशुमान पाठक, डॉ राकेश कुमार, डॉ आशीष पटेल, डॉ निमिष मिश्रा, डॉ रविन्द्र भारद्वाज, डॉ श्रीष अस्थाना, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ विवेक उपाध्याय, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ कविता श्रीवास्तव, डॉ अनिता मिश्रा, डॉ रामजी सिंह यादव, डॉ सूरज सिंह, डॉ प्रवीण राय, डॉ कपिल देव, डॉ महेन्द्र पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

*डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने किया समीक्षा*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह ने कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों के प्रगति की मासिक समीक्षा की। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि अपने क्षेत्रों में राजस्व कार्यों की प्रगति के लिए नियमित रूप से निरीक्षण कर लक्ष्यों की पूर्ति करें।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग, कर आदि की वसूली में अपने अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्रत्येक दशा में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि शराब की दुकानों पर नियमित रूप से जांच आदि करें तथा नियमानुसार अन्य कार्यवाही भी की जाए । बैठक में परिवहन, आबकारी, विद्युत, वाणिज्य कर, खनन, स्टाम्प, सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गई तथा कम वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए।राजस्व वसूली में वृद्धि लाये जाये के निर्देश दिये। उन्होंने प्रति अमीन औसत वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिए।

स्वामित्व योजना, ड्रोन सर्वे व रियल टाइम खतौनी के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने हेतु सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विशाल कुमार, एडीएम एलए, सीआरओ, एसडीएम मिल्कीपुर, एसडीएम बीकापुर, एसडीएम सोहावल, एसडीएम रुदौली, एक्सईएन विद्युत, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, जिला खनन अधिकारी आदि सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या के श्रीराधा कृष्ण यादव पंचायती मंदिर में छठ उत्सव का हुआ विराट आयोजन*

अयोध्या।श्री राम नगरी अयोध्या के श्रीराधा कृष्ण यादव पंचायती मंदिर निकट साकेत कालेज में आज छठ उत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मंदिर के अध्यक्ष उमेश यादव की अध्यक्षता में यह सब आयोजन किया गया। प्रात: काल मंदिर में विशेष पूजन अर्चन हुआ।

इसके बाद पुजारी शोभा रामदास द्वारा महाआरती किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे यादव समाज के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम में आए सभी का माला पहनाकर साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर विरहा का भी आयोजन किया गया और विराट भंडारे का भी आयोजन हुआ।

इस मौके पर महामंत्री अरविंद यादव, चौधरी रामदेव यादव, सुखदेव यादव, एडवोकेट रामशंकर यादव, अनिल यादव, बंशी लाल यादव, रामतेज यादव, चौधरी समाज के अध्यक्ष रामकरण यादव, चौधरी राम शंकर यादव, चौधरी राजेंद्र यादव, समाजसेवी विंध्याचल यादव, खलीफा राम केवल यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, पार्षद विशाल यादव, पार्षद लुल्लूर यादव, पत्रकार वासुदेव यादव, मनोज यादव, रिशु यादव, प्रधान ओम प्रकाश यादव, मंजीत यादव, प्रदीप यादव, चौधरी धर्मेंद्र यादव, राम धीरज यादव, पहलवान रामदेव यादव सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

*सोहावल से ढेमवाघाट होकर गोण्डा जिला जाने वाला मार्ग नदी में समाया, आवागमन बंद*

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जनपद की सोहावल तहसील छेत्र अंतर्गत मंगलसी ढेमवाघाट होकर गोण्डा जिला जाने वाला मार्ग सरयू नदी में काफी दूर तक समाया हुआ है । नतीजा यह है कि इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है ।

बताया जाता है कि एक वर्ष पहले इसी मार्ग की कुछ दूरी तक कटान हो गई थी । लेकिन मौजूदा समय में इस मार्ग का अब बहुत दूर तक सरयू नदी में कटान होने के कारण इस समय नाव आदि से भी आवागमन बंद हो गया है क्योंकि इस समय नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। इस मार्ग पर इस समय आवागमन पूरी तरह से बंद होने के कारण गोंडा जिला जाने के लिए अब सोहावल से फैज़ाबाद अयोध्या होकर अब लोग जाने पर मजबूर हो गए है ।