*साकेत महाविद्यालय अयोध्या में परास्नातक विषयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण : प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह*
अयोध्या।का०सु०साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या के परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के वित्तपोषित विषय विज्ञान वर्ग में रसायनविज्ञान, वनस्पति विज्ञान व गणित के साथ-साथ कला वर्ग के विषय प्रा इतिहास ,राजनीति शास्त्र, हिन्दी , भूगोल के सभी सीटों पर प्रवेश पूर्ण हो चुका है।
स्ववित्तपोषित विषय विज्ञान वर्ग भौतिक विज्ञान, सैन्य विज्ञान के साथ-साथ कला वर्ग में अर्थशास्त्र ,समाजशास्त्र ,उर्दू संस्कृत, संगीत, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र ड्राइंग और पेंटिंग में सीमित सीट उपलब्ध हैं ,जो छात्र-छात्राएं इन स्ववित्तपोषित विषयों में प्रवेश लेना चाहते हैं वे प्राचार्य व प्रवेश प्रभारी से यथाशीघ्र संपर्क करे । उपरोक्त सभी विषयों की कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं और समस्त कला और विज्ञान वर्ग का इंडक्शन प्रोग्राम यथाशीघ्र आयोजित किया जाएगा।
प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह के अनुसार जो छात्र किसी भी विषय में प्रवेश हेतु आवेदन कर चुके हैं यदि वे किसी अन्य विषय में प्रवेश चाहते हैं तो प्राचार्य से अनुमति लेकर अवशेष सीटों पर प्रवेश करा सकते हैं उन्हें पुन: आवेदन पत्र का रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा।उपरोक्त जानकारी उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने दी है।
Sep 12 2023, 19:29