*माटी कला जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
अयोध्या।महाप्रबन्धक उ0प्र0 माटी कला बोर्ड लखनऊ के आदेशानुसार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने बताया कि जनपद अयोध्या के बीकापुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा तखनीपुर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ0प्र0 माटी कला बोर्ड के सदस्य मगंरू प्रजापति, विशिष्ट अतिथि डा0 राजेश कुमार प्रजापति, बोर्ड मुख्यालय लखनऊ से नामित पर्यवेक्षक महेन्द्र प्रताप, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ, उ0प्र0 प्रजापति समाज के प्रदेश के महामंत्री वीरेन्द्र भार्गव, जागरूकता कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले डा0 जयजयराम प्रजापति एवं माटी कला विधाओं में रूचि रखने वाले एस.पी. प्रजापति देवकाली अयोध्या की गरिमामयी उपस्थिति में एक दिवसीय माटी कला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित माटी कला के कामगारों को उ0प्र0 माटी कला बोर्ड के सौजन्य से संचालित विभिन्न लाभकारी योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामोद्योग की अन्य योजनाओं में रूचि रखने वाले लोगों को उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई।
Sep 12 2023, 19:19