*29 नवम्बर को होगा अवध विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह*

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पूर्वांह्न विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में संयोजको के साथ बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह 29 नवम्बर को होना सुनिश्चित हुआ है।

समारोह को भव्य बनाने के लिए 23 समितियां बनाई गई है। कुलपति ने सभी समिति के संयोजक, सह-संयोजकों एवं सदस्यों को दायित्वों से अवगत कराते हुए समारोह की तैयारियों में तेजी लाने का निर्देश प्रदान किया। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने सुरक्षा समिति, मुद्रण समिति, मंच व्यवस्था समिति, स्वर्णपदक एवं उपाधि प्राप्तकतार्ओं की अद्यतन जानकारी लेते हुए अन्य समितियों के संयोजकों से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि समस्त समिति कार्यों का खाका खींचते हुए कार्यो को अंतिम रूप देना शुरू कर दे। बैठक में कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूणेर्दु शुक्ल, परीक्षा नियत्रंक उमानाथ, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, इंजीनियर आरके सिंह मौजूद रहे।

*अवध विश्वविद्यालय में एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चला*

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में एक युद्ध नशे के विरुद्धह्व जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग में ह्वनशीली दवाओं और मादक पदार्थों का दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार की रोकथामह्व विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विवि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, नोडल अधिकारी प्रो0 अनूप कुमार एवं प्रो0 गंगाराम मिश्र द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रिया गुप्ता को प्रथम स्थान, साक्षी रावत द्वितीय स्थान, सादिया रिजवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसमें विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर रचनात्मकता का परिचय दिया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने परिसर में जागरूकता रैली निकाली। इस अभियान को सफल बनाने में डॉ. अंकित मिश्र, डॉ. शिवांश, रत्नेश यादव, श्रीमती शालिनी पांडेय, डॉ. सरिता पाठक, डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*विदेशी पक्षियों को स्थायी रूप से अयोध्या में रोकने का प्रयास करना होगा: पक्षी विज्ञानी आजाद सिंह*

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में अवध एवं ब्रज के पंछी विषय पर मंगलवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के बतौर मुख्य वक्ता पक्षी विज्ञानी आजाद सिंह रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अयोध्या में देशी और विदेशी पक्षियों का आगमन मौसम के अनुसार देखने को मिलता है। इन पक्षियों को अयोध्या में स्थायी रूप रोकने के लिए प्रयास करना होगा।

उन्होंने बताया कि ऐसा होने से पर्यटकों के लिये एक और आकर्षण केंद्र बन जायेगा। कार्यक्रम में आजाद सिंह ने बताया कि खुद के द्वारा गौरैया पक्षियों के संरक्षण के साथ अन्य विभिन्न प्रकार के पक्षियों पर कार्य कर चुका हूँ। उन्होंने बताया कि पशुओ की लाइफ स्टाइल पर भी शोध का काफी अनुभव है। उन्होंने बताया कि गुप्तार घाट के पास डॉल्फिन मछली भी देखने को मिलती है जिसे हम पर्यटकों को दिखा सकते हैं। इसे हम नेचर व्यू पॉइन्ट बना सकते हैं।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के छात्रों के लिये बहुत ही उपयोगी व्याख्यान है। अयोध्या को इको टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रोमोट कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में प्रो शैलेन्द्र वर्मा, डॉ राना रोहित सिंह, डॉ अंशुमान पाठक, डॉ राकेश कुमार, डॉ आशीष पटेल, डॉ निमिष मिश्रा, डॉ रविन्द्र भारद्वाज, डॉ श्रीष अस्थाना, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ विवेक उपाध्याय, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ कविता श्रीवास्तव, डॉ अनिता मिश्रा, डॉ रामजी सिंह यादव, डॉ सूरज सिंह, डॉ प्रवीण राय, डॉ कपिल देव, डॉ महेन्द्र पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

*डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने किया समीक्षा*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह ने कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों के प्रगति की मासिक समीक्षा की। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि अपने क्षेत्रों में राजस्व कार्यों की प्रगति के लिए नियमित रूप से निरीक्षण कर लक्ष्यों की पूर्ति करें।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग, कर आदि की वसूली में अपने अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्रत्येक दशा में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि शराब की दुकानों पर नियमित रूप से जांच आदि करें तथा नियमानुसार अन्य कार्यवाही भी की जाए । बैठक में परिवहन, आबकारी, विद्युत, वाणिज्य कर, खनन, स्टाम्प, सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गई तथा कम वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए।राजस्व वसूली में वृद्धि लाये जाये के निर्देश दिये। उन्होंने प्रति अमीन औसत वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिए।

स्वामित्व योजना, ड्रोन सर्वे व रियल टाइम खतौनी के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने हेतु सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विशाल कुमार, एडीएम एलए, सीआरओ, एसडीएम मिल्कीपुर, एसडीएम बीकापुर, एसडीएम सोहावल, एसडीएम रुदौली, एक्सईएन विद्युत, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, जिला खनन अधिकारी आदि सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या के श्रीराधा कृष्ण यादव पंचायती मंदिर में छठ उत्सव का हुआ विराट आयोजन*

अयोध्या।श्री राम नगरी अयोध्या के श्रीराधा कृष्ण यादव पंचायती मंदिर निकट साकेत कालेज में आज छठ उत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मंदिर के अध्यक्ष उमेश यादव की अध्यक्षता में यह सब आयोजन किया गया। प्रात: काल मंदिर में विशेष पूजन अर्चन हुआ।

इसके बाद पुजारी शोभा रामदास द्वारा महाआरती किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे यादव समाज के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम में आए सभी का माला पहनाकर साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर विरहा का भी आयोजन किया गया और विराट भंडारे का भी आयोजन हुआ।

इस मौके पर महामंत्री अरविंद यादव, चौधरी रामदेव यादव, सुखदेव यादव, एडवोकेट रामशंकर यादव, अनिल यादव, बंशी लाल यादव, रामतेज यादव, चौधरी समाज के अध्यक्ष रामकरण यादव, चौधरी राम शंकर यादव, चौधरी राजेंद्र यादव, समाजसेवी विंध्याचल यादव, खलीफा राम केवल यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, पार्षद विशाल यादव, पार्षद लुल्लूर यादव, पत्रकार वासुदेव यादव, मनोज यादव, रिशु यादव, प्रधान ओम प्रकाश यादव, मंजीत यादव, प्रदीप यादव, चौधरी धर्मेंद्र यादव, राम धीरज यादव, पहलवान रामदेव यादव सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

*सोहावल से ढेमवाघाट होकर गोण्डा जिला जाने वाला मार्ग नदी में समाया, आवागमन बंद*

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जनपद की सोहावल तहसील छेत्र अंतर्गत मंगलसी ढेमवाघाट होकर गोण्डा जिला जाने वाला मार्ग सरयू नदी में काफी दूर तक समाया हुआ है । नतीजा यह है कि इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है ।

बताया जाता है कि एक वर्ष पहले इसी मार्ग की कुछ दूरी तक कटान हो गई थी । लेकिन मौजूदा समय में इस मार्ग का अब बहुत दूर तक सरयू नदी में कटान होने के कारण इस समय नाव आदि से भी आवागमन बंद हो गया है क्योंकि इस समय नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। इस मार्ग पर इस समय आवागमन पूरी तरह से बंद होने के कारण गोंडा जिला जाने के लिए अब सोहावल से फैज़ाबाद अयोध्या होकर अब लोग जाने पर मजबूर हो गए है ।

*अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने किया कार्यक्रम में शिरकत*

अयोध्या।सामाजिक समरसता से ही राष्ट्र का विकास संभव है। उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 8 सितंबर से 13 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को पूरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नारे में घर-घर जाकर अमृत कलश में एक-एक चुटकी मिट्टी इकट्ठा किया ।

उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पर स्थापित की गई अमृत महोत्सव शिलापट का अनावरण इस दौरान प्रधान रमेश सिंह, बूथ अध्यक्ष राम अनुज सिंह, लाल साहब सिंह, अशोक सिंह, मनोज कुमार, श्रीपाल सिंह ,जयप्रकाश सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

*रौजागांव चीनी मिल के प्रयास से किसानों में खुशी*

अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल प्रबंधन के अधिकारियो के द्वारा गन्ना किसानों के हितों के लिए सराहनीय कार्य करने के कारण इस चीनी मिल से जुड़े किसानों में खुशी व्याप्त है। इस चीनी मिल से जुड़े काफी संख्या में किसानों ने बताया कि चीनी मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा समय समय पर गन्ना किसानों को मिल प्रबन्ध तंत्र द्वारा जरूरी जानकारी दी जाती है ।

साथ ही साथ सभी गन्ना किसानों का समय पर भुक्तान भी किया जाता है । इस समय किसानों का जो गन्ना गिर गया है उसको बंधवाने के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है । चीनी मिल के सी सी एम दिनेश सिंह और स्थानीय गन्ना अधिकारी ब्रजेंद्र कांत सिंह उर्फ विनय कुमार सिंह द्वारा कर्मचारियों के साथ सोहावल छेत्र के दिगंबरपुर भरथुपुर पिलखावा आदि समेत अन्य कई गावों में जाकर गिरे हुए गन्ना की फसलों को पुनः उठवा करके बंधवाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है ।

*अयोध्या आया पुलिस का विशेष दस्ता*

अयोध्या।राम लला की सुरक्षा में मुख्यमंत्री के द्वारा गठित दस्ता एसएसएफ की बटालियन अयोध्या आने पर क्षेत्राधिकारी अयोध्या ने पुष्प गुच्छ देकर जवानों का स्वागत किया ।280 एसएसएफ के जवान का ग्रुप पहले चरण में रामलला की सुरक्षा में तैनात होगा । भगवान राम की सुरक्षा के लगाए जाने से पहले एसएसएफ के जवानों की एक हफ्ते की स्पेशल ट्रेनिंग होगी ।

पीएसी और उत्तर प्रदेश पुलिस के सर्वश्रेष्ठ सिपाहियों को मिलाकर स्पेशल दस्ता बना है । मुख्यमंत्री के निर्देश पर रामलला अयोध्या काशी और मथुरा के मंदिरों के साथ प्रदेश के हवाई अड्डे की सुरक्षा में एसएसएफ तैनात होगी ।

मुख्यमंत्री के द्वारा गठित की गई स्पेशल फोर्स पहली बार रामलला की सुरक्षा में तैनाती होगी । बताया जाता है कि रामलला के परिसर के बाद प्रदेश के अन्य स्थलों पर एसएसएफ को तैनात किया जाएगा ।

*अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो को दिए निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ऑनलाइन पोर्टल प्रारम्भ किया गया है।

योजनान्तर्गत आवेदन आनलाइन लिये जायेंगे अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे। आवेदक द्वारा योजना की वेबसाईट https://msvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। आवेदन की शुद्धता का दायित्व आवेदक का ही होगा योजनान्तर्गत प्रति जोड़ा रू० 51,000/व्यय भार नियत है, जिसमें रू0 35,000/कन्या के खाते में (विधवा/परित्यकता के स्थिति में रू० 40,000) रू0 10,000/की उपहार सामग्री (विधवा/परित्यकता की स्थिति में रू0 5,000) तथा रू० 6,000/आयोजन व्यय पर नियत हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पात्रता की शर्तें निम्नवत् हैं-कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो तथा निराश्रित, निर्धन तथा जरूरतमन्द हों। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम रू0 2 लाख तक हो। विवाह कि तिथि को कन्या की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य हैं तथा वर के लिये 21 वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिए। आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होगे। कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, परित्यक्तता (तलाकशुदा) जिसका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो, का पुनिर्वावाह किया जाना हो। अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदको को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।