*विदेशी पक्षियों को स्थायी रूप से अयोध्या में रोकने का प्रयास करना होगा: पक्षी विज्ञानी आजाद सिंह*
अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग में अवध एवं ब्रज के पंछी विषय पर मंगलवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के बतौर मुख्य वक्ता पक्षी विज्ञानी आजाद सिंह रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि अयोध्या में देशी और विदेशी पक्षियों का आगमन मौसम के अनुसार देखने को मिलता है। इन पक्षियों को अयोध्या में स्थायी रूप रोकने के लिए प्रयास करना होगा।
उन्होंने बताया कि ऐसा होने से पर्यटकों के लिये एक और आकर्षण केंद्र बन जायेगा। कार्यक्रम में आजाद सिंह ने बताया कि खुद के द्वारा गौरैया पक्षियों के संरक्षण के साथ अन्य विभिन्न प्रकार के पक्षियों पर कार्य कर चुका हूँ। उन्होंने बताया कि पशुओ की लाइफ स्टाइल पर भी शोध का काफी अनुभव है। उन्होंने बताया कि गुप्तार घाट के पास डॉल्फिन मछली भी देखने को मिलती है जिसे हम पर्यटकों को दिखा सकते हैं। इसे हम नेचर व्यू पॉइन्ट बना सकते हैं।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के छात्रों के लिये बहुत ही उपयोगी व्याख्यान है। अयोध्या को इको टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रोमोट कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में प्रो शैलेन्द्र वर्मा, डॉ राना रोहित सिंह, डॉ अंशुमान पाठक, डॉ राकेश कुमार, डॉ आशीष पटेल, डॉ निमिष मिश्रा, डॉ रविन्द्र भारद्वाज, डॉ श्रीष अस्थाना, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ विवेक उपाध्याय, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ कविता श्रीवास्तव, डॉ अनिता मिश्रा, डॉ रामजी सिंह यादव, डॉ सूरज सिंह, डॉ प्रवीण राय, डॉ कपिल देव, डॉ महेन्द्र पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Sep 12 2023, 19:09