*डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने किया समीक्षा*
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह ने कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों के प्रगति की मासिक समीक्षा की। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि अपने क्षेत्रों में राजस्व कार्यों की प्रगति के लिए नियमित रूप से निरीक्षण कर लक्ष्यों की पूर्ति करें।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग, कर आदि की वसूली में अपने अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्रत्येक दशा में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि शराब की दुकानों पर नियमित रूप से जांच आदि करें तथा नियमानुसार अन्य कार्यवाही भी की जाए । बैठक में परिवहन, आबकारी, विद्युत, वाणिज्य कर, खनन, स्टाम्प, सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गई तथा कम वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए।राजस्व वसूली में वृद्धि लाये जाये के निर्देश दिये। उन्होंने प्रति अमीन औसत वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिए।
स्वामित्व योजना, ड्रोन सर्वे व रियल टाइम खतौनी के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने हेतु सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विशाल कुमार, एडीएम एलए, सीआरओ, एसडीएम मिल्कीपुर, एसडीएम बीकापुर, एसडीएम सोहावल, एसडीएम रुदौली, एक्सईएन विद्युत, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, जिला खनन अधिकारी आदि सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







Sep 12 2023, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k