*सोहावल से ढेमवाघाट होकर गोण्डा जिला जाने वाला मार्ग नदी में समाया, आवागमन बंद*

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जनपद की सोहावल तहसील छेत्र अंतर्गत मंगलसी ढेमवाघाट होकर गोण्डा जिला जाने वाला मार्ग सरयू नदी में काफी दूर तक समाया हुआ है । नतीजा यह है कि इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है ।

बताया जाता है कि एक वर्ष पहले इसी मार्ग की कुछ दूरी तक कटान हो गई थी । लेकिन मौजूदा समय में इस मार्ग का अब बहुत दूर तक सरयू नदी में कटान होने के कारण इस समय नाव आदि से भी आवागमन बंद हो गया है क्योंकि इस समय नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। इस मार्ग पर इस समय आवागमन पूरी तरह से बंद होने के कारण गोंडा जिला जाने के लिए अब सोहावल से फैज़ाबाद अयोध्या होकर अब लोग जाने पर मजबूर हो गए है ।

*अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने किया कार्यक्रम में शिरकत*

अयोध्या।सामाजिक समरसता से ही राष्ट्र का विकास संभव है। उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 8 सितंबर से 13 सितंबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को पूरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नारे में घर-घर जाकर अमृत कलश में एक-एक चुटकी मिट्टी इकट्ठा किया ।

उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पर स्थापित की गई अमृत महोत्सव शिलापट का अनावरण इस दौरान प्रधान रमेश सिंह, बूथ अध्यक्ष राम अनुज सिंह, लाल साहब सिंह, अशोक सिंह, मनोज कुमार, श्रीपाल सिंह ,जयप्रकाश सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

*रौजागांव चीनी मिल के प्रयास से किसानों में खुशी*

अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल प्रबंधन के अधिकारियो के द्वारा गन्ना किसानों के हितों के लिए सराहनीय कार्य करने के कारण इस चीनी मिल से जुड़े किसानों में खुशी व्याप्त है। इस चीनी मिल से जुड़े काफी संख्या में किसानों ने बताया कि चीनी मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा समय समय पर गन्ना किसानों को मिल प्रबन्ध तंत्र द्वारा जरूरी जानकारी दी जाती है ।

साथ ही साथ सभी गन्ना किसानों का समय पर भुक्तान भी किया जाता है । इस समय किसानों का जो गन्ना गिर गया है उसको बंधवाने के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है । चीनी मिल के सी सी एम दिनेश सिंह और स्थानीय गन्ना अधिकारी ब्रजेंद्र कांत सिंह उर्फ विनय कुमार सिंह द्वारा कर्मचारियों के साथ सोहावल छेत्र के दिगंबरपुर भरथुपुर पिलखावा आदि समेत अन्य कई गावों में जाकर गिरे हुए गन्ना की फसलों को पुनः उठवा करके बंधवाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है ।

*अयोध्या आया पुलिस का विशेष दस्ता*

अयोध्या।राम लला की सुरक्षा में मुख्यमंत्री के द्वारा गठित दस्ता एसएसएफ की बटालियन अयोध्या आने पर क्षेत्राधिकारी अयोध्या ने पुष्प गुच्छ देकर जवानों का स्वागत किया ।280 एसएसएफ के जवान का ग्रुप पहले चरण में रामलला की सुरक्षा में तैनात होगा । भगवान राम की सुरक्षा के लगाए जाने से पहले एसएसएफ के जवानों की एक हफ्ते की स्पेशल ट्रेनिंग होगी ।

पीएसी और उत्तर प्रदेश पुलिस के सर्वश्रेष्ठ सिपाहियों को मिलाकर स्पेशल दस्ता बना है । मुख्यमंत्री के निर्देश पर रामलला अयोध्या काशी और मथुरा के मंदिरों के साथ प्रदेश के हवाई अड्डे की सुरक्षा में एसएसएफ तैनात होगी ।

मुख्यमंत्री के द्वारा गठित की गई स्पेशल फोर्स पहली बार रामलला की सुरक्षा में तैनाती होगी । बताया जाता है कि रामलला के परिसर के बाद प्रदेश के अन्य स्थलों पर एसएसएफ को तैनात किया जाएगा ।

*अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियो को दिए निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ऑनलाइन पोर्टल प्रारम्भ किया गया है।

योजनान्तर्गत आवेदन आनलाइन लिये जायेंगे अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे। आवेदक द्वारा योजना की वेबसाईट https://msvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। आवेदन की शुद्धता का दायित्व आवेदक का ही होगा योजनान्तर्गत प्रति जोड़ा रू० 51,000/व्यय भार नियत है, जिसमें रू0 35,000/कन्या के खाते में (विधवा/परित्यकता के स्थिति में रू० 40,000) रू0 10,000/की उपहार सामग्री (विधवा/परित्यकता की स्थिति में रू0 5,000) तथा रू० 6,000/आयोजन व्यय पर नियत हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पात्रता की शर्तें निम्नवत् हैं-कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो तथा निराश्रित, निर्धन तथा जरूरतमन्द हों। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम रू0 2 लाख तक हो। विवाह कि तिथि को कन्या की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य हैं तथा वर के लिये 21 वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिए। आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड मान्य होगे। कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, परित्यक्तता (तलाकशुदा) जिसका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो, का पुनिर्वावाह किया जाना हो। अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदको को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

*एच के यादव ने सम्भाला अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर का कार्यभार*

अयोध्या- आज नए प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या मण्डल का कार्यभार एच के यादव ने ग्रहण किया। श्री यादव इससे पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट लखनऊ मण्डल, चीफ पोस्टमास्टर जनरल के सहायक निदेशक (वैयक्तिक), अधीक्षक सीतापुर, अधीक्षक डाक वस्तु भण्डार लखनऊ, सहायक निदेशक प्रशासन राकांपा गाजियाबाद के पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके है श्री यादव चीफ पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ कार्यालय में सहायक निदेशक विधिक के पद से अयोध्या मण्डल का प्रभार सम्भाला है | इससे पहले 31 अगस्त को पी के सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद लखनऊ मण्डल के प्रवर अधीक्षक को सयुंक्त प्रभार दिया गया था

प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री यादव ने कहा कि जनता की सेवा करते हुए विभागीय योजनाओं का लक्ष्य पूरा करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है । और श्री यादव ने कहा कि सभी कर्मचारी अभी से ही इस वित्तीय वर्ष के लिए अपने क्षेत्र के जनता की सूची बनाकर दिए गये लक्ष्यों की पूर्ति के लिए शतत प्रयास करें।

सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह, सहायक अधीक्षक अनिल दूबे, ओमेश्वर सिंह, निरीक्षक राजेश्वर दूबे, हिमांशु शुक्ला, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, धीरेंद्र दूबे, हिमान्शु कनौजिया आदि दर्जनों कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर नये प्रवर अधीक्षक डाकघर का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त किया।

*अयोध्या में निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन 26 सितंबर से करेगा अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट*

अयोध्या - अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट 26 सितंबर से शहर में निशुल्क मैडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य संबंधित जांच कराएगा यह निर्णय शहर के मोती बाग स्थित आभा होटल के सभागार में अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक के मुख्य अतिथि अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक लखनऊ निवासी अनूप तोलानी उपस्थित रहे। जिनका स्वागत व अभिनंदन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया।

बैठक में पिछले दिनों ट्रस्ट में शामिल होने वाली समाजसेविका मीनू कपूर पूर्व प्रधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ लंबे अरसे से संघर्ष करने वाली भारती सिंह एडवोकेट का स्वागत व अभिनंदन किया गया बैठक में संरक्षक मंडल के द्वारा सर्वसम्मति से ट्रस्ट का पुनर्गठन किया गया तथा ट्रस्ट के संरक्षक मंडल का सदस्य मीनू कपूर को बनाया गया व उपाध्यक्ष पद पर भारती सिंह एडवोकेट मंजूर खान अवधेश कुमार शुक्ला नीलम श्रीवास्तव को बनाया गया व सचि व के पद पर मीना अवस्थी संजय सरीन पवन कुमार जायसवाल पूनम शर्मा श्रीमती आरती शुक्ला तथा ऑडिटर के पद पर उमेश चंद्र इंजीनियर व राजन कुमार को सांस्कृतिक प्रभारी का नया दायित्व दिया गया है।

बैठक के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के संरक्षक श्री अनूप कुमार तोलानी ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रस्ट का मूल काम चैरिटी करना है जिसको हम सबको मिलकर स्वास्थ्य शिविर बड़े पैमाने पर लगाने की आवश्यकता है ट्रस्ट के बढ़ते हुए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि ट्रस्ट अयोध्या जिले में ही नहीं उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत के अंदर ट्रस्ट का नाम रोशन होगा उन्होंने ट्रस्ट मैं शामिल होने वाले लोगों को बधाई दिया तथा तथा नए पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी।

बैठक की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा नहीं बताया कि 26 सितंबर को लगने वाले मेडिकल कैंप के स्थल की जानकारी एक-दो दिन में बता दी जाएगी बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में संरक्षक डॉक्टर सीताराम अग्रवाल संरक्षक डॉक्टर जावेद अख्तर संरक्षक राम बहल जी संरक्षक प्रीतम सिंह संरक्षक डीएन वर्मा उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष सचिन सरीन महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष श्रीमती एकता टंडन सचिन श्रीमती सुचिता भल्ला सम्मानित सदस्य अजय श्रीवास्तव श्रीमती बबीता यादव श्रीमती विजेता जायसवाल अमित कुमार विभूति कुमार श्रीवास्तव शशि रावत आशीष कौर कंचन राठौर आकांक्षा सिंह को ट्रस्ट के संरक्षक व मुख्य अतिथि तथा संरक्षक गणों ने पटका पह ना कर सबका स्वागत व अभिनंदन किया बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया आए हुए लोगों का आभार ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष श्रीमती एकता टंडन ने किया ।

*अयोध्या सीता कुण्ड स्थित चौहान मंदिर में हुई चौहान मंदिर बचाओ मंच की बैठक*

अयोध्या- सीता कुण्ड स्थित श्री राम जानकी ठाकुर वारी चौहान मंदिर मेें चौहान मंदिर बचाओ मंच की एक अहम् बैठक की गयी। बैठक का नेतृत्व मंदिर के महंत स्वर्गीय राम प्रिय दास के प्रिय शिष्य कैलाश दास औऱ महेंद्र चौहान ने किया । बैठक की अध्यक्षता समाज सुधारक श्री राम नारायन चौहान ने किया । अभी हाल ही मे मंदिर के महंत का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आगामी 17 सितम्बर 2023 को शोक सभा एवं भंडारे का आयोजन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया । आगामी शोक सभा/ भंडारे मे शामिल होने के लिए अयोध्या -बिहार के साधू संतो औऱ स्वजातीय चौहान समाज को निमंत्रण भेजा जा रहा है। शोक सभा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कैलाश दास औऱ महेंद्र चौहान ने स्वर्गीय राम प्रिय दास जी महाराज के सभी शिष्यों एवं अनुयायियों को कार्यक्रम मे उपस्थित होकर सहयोग की अपील की है

बैठक मे गनेश्वर चौहान एडवोकेट, संदीप सिंह सोनू, मोनू सिंह चौहान, सत्यनारायण सिंह शास्त्री, राघवेंद्र सिंह, भूषण दास, नागेश्वर दास, राम रतन दास, महेश दास, जुग्गल दास, रामेश्वर दास, प्रमोद चौहान, बसंत लाल, राधेश्याम चौहान, कृष्ण कुमार चौहान, लालमणि चौहान आदि लोग बैठक मे शामिल होकर अपने अपने विचार व्यक्त किये।

*रूदौली जलालपुर में सात दिवसीय कृष्ण लीला का मंचन शुरू*

अयोध्या- श्री बाल कृष्ण लीला समिति जलालपुर रुदौली द्वारा आदर्श नगर पालिका गुरु महाराज नन्द नगर श्री श्री 108श्री कंधई दास जी महाराज देव स्थान के प्रांगण मे सात दिवसीय श्री कृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा हैं,समिति के प्रबंधक शत्रोंहन लोधी औऱ अध्यक्ष बंशराज लोधी जी हैं, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य श्री राम नेवल लोधी जी के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन मे स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा सफल मंचन किया जा रहा है।

कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान अयोध्या के जिलाध्यक्ष श्री गनेश्वर चौहान एडवोकेट पंहुचे औऱ भगवान श्री कृष्ण जी की आरती करके कृष्ण लीला का शुभारम्भ किया। जिलाध्यक्ष गनेश्वर चौहान औऱ विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित शत्रोहन सिंह लोधी, सुनील कुमार पाण्डेय, सालिक राम चक्रवर्ती आदि को समिति के पदाधिकारियों कलाकारों द्वारा माल्यार्पण करके अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि गनेश्वर चौहान ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज के वर्तमान युग मे भारत की सभ्यता औऱ संस्कृति खतरे मे होने के कारण विलुप्त की कगार पर है। किसी भी मंच का निर्माण समाज व राष्ट्र को सही दिशा देने के लिए किया जाता है। ऐसे मे रंगमंच के द्वारा साँस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से ही हम अपनी प्राचीन सभ्यता औऱ संस्कृति को जीवंत रख सकते है।

कलाकारों द्वारा ज्ञानवर्धक सुन्दर प्रस्तुति ही समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा का श्रोत है। मैं कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्री कृष्ण लीला कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति के पदाधिकारियों औऱ उपस्थिति दर्शकों को बधाई देता हूँ, जिससे कि आज के कार्यक्रम मे श्री कृष्ण जी का गऊ चराना, मुरली बजाना,कंस द्वारा भेजे गए राक्षसों का कृष्ण बलराम द्वारा बध, यसोदा माँ का कृष्ण के प्रति वात्सल्य प्रेम जैसे सुन्दर मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों मे समा बांध दिया

*परास्नातक में 101 एवं पीएचडी में 52 रिक्त सीटों पर प्रवेश,काउंसिलिंग सफलतापूर्वक होने पर कुलपति ने दी बधाई*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालयीय में रिक्त सीटों पर चल रही ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। काउंसिलिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न किए जाने पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने प्रसन्नता जाहिर की है साथ ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

इस दौरान परास्नातक में कुल 101 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। प्रवेश लेने वाले 26 छात्र-छात्राओं का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं पीएचडी में कुल 52 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया और 12 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि परास्नातक में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुल 19 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 08 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में परास्नातक में 45 ने प्रवेश लिया एवंपरास्नातक में 101 एवं पीएचडी में 52 रिक्त सीटों पर प्रवेश