saraikela

Sep 12 2023, 15:57

अब जमशेदपुर में होगा एमी कॉनसेन्ट्रेड एल्कलाइन वॉटर का उत्पादन,इस वाटर के उपयोग से कई बीमारियों से लोगो को मिलेगी मुक्ति


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर में एमी कॉनसेन्ट्रेड एल्कलाइन वॉटर हर प्रकार के बीमारी को मुक्त करेगा।पत्रकार को जानकारी देते हुए कम्पनी के संचालक निगम घोस ने बताया।

पत्रकार से रू रूब करते हुए कम्पनी के मालिक निगम घोस ने कहा की झारखण्ड राज्य में पहली बार इसकी शुरुयात हो रही हैं। एमी कॉनसेन्ट्रेड एल्कलाइन वॉटर मानव समाज के लिए एक वरदान होगा। कोई बीमारी से लिवर, किडनी, कैंसर, आदि रोगों के लिए हर तरफ से काफ़ी फायदेमंद रहेगा । 

मेरा यह इस पानी के उत्पादन का उधेश्य सरकार और आम नागरिक के बीच पहुँचाना मेरा पहला मुख्य उद्देशय रहेगा । मैं दावे के साथ कहता हूँ। इसका इस्तेमाल करने के बाद तुरंत इसका फायदा तत्प्रश्चात् आपको देखने को मिलेगा । यह 100% नेचुरल हैं। इसका टीडीएस 3500+पीएच 13+ORP- 450 मात्रा में हैं।

saraikela

Sep 12 2023, 15:55

सरायकेला:जिला के नए एसपी द्वारा थानेदारों को बदलने का सिलसिला हुआ शुरू


सरायकेला :- जिला के नए एसपी द्वारा थानेदारों को बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है । वैसे बगैर किसी गलती के थानेदारों को हटाने से एसपी की भूमिका सवालों के घेरे में आ रही है।  

पुलिस सूत्रों की माने तो जिले के सबसे महत्वपूर्ण थाना आदित्यपुर के थानेदार राजन कुमार को हटाया गया उनके स्थान पर आदित्यपुर के पूर्व थानेदार रहे राजेन्द्र प्रसाद महतो को कमान मिल गई है हालांकि इसकी औपचारिक कर दी गई है। 

बता दे कि मंगलवार को 1 बजे श्री महतो को दुबारा योगदान देने का निर्देश जारी कर दिया गया है। एसपी के निष्पक्षता पर कई सवाल उठ सकते हैं, क्योंकि बगैर किसी गलती के पिछले दरवाजे से किसी थानेदार को हटाना प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. इससे एसपी के ईमानदार छवि पर भी असर पड़ेगा ।

अबतक उनकी छवि ईमानदार एसपी के रूप में लोग देख रहे थे, मगर यदि यह तबादला होता है, तो कई सवाल एकसाथ उठने लगेंगे। 

हालांकि एसपी को अपनी टीम बनाने का विशेषाधिकार होता है. वे अपने हिसाब से थानेदारों को बहाल कर सकते हैं। मगर यदि एक ही थानेदार को दुबारा उसी थाने की कमान दी जाए । जहां वे पूर्व में रह चुके हों उससे सवाल गहराने लगता है ।

जबकि जिले में बतौर इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, पास्कल टोप्पो, राजेश कुमार सिंह मौजूद थे, उन्हें भी आदित्यपुर की थानेदारी दी जा सकती थी । 

टीम बदलने की सालों से परंपरा रही है, मगर उसके अपने दायरे होते हैं. खैर जब इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है तो हमें भी नए थानेदार के रूप में राजेंद्र बाबू के दूसरी पारी का बेसब्री से इंतजार रहेगा और उनकी कार्यशैली पर भी हमारी निगाह बनी रहेगी।

saraikela

Sep 12 2023, 15:10

सरायकेला: घाटशिला को पहचान दिलाने में विभूति बाबू का अहम योगदान रहा :लखन मार्डी

सरायकेला : कोल्हान के सुप्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, पाथर पांचाली के रचयिता विभूतिभूषण बंदोपाध्याय जी की जयंती पर गौरी कुंज दाहीगोड़ा घाटशिला में उनके आदमकद प्रतिमा पर भाजपा पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

लखन मार्डी ने भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता को संबोधित करते हुए कहा विभूतिभूषण बंदोपाध्याय जी का घाटशिला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम योगदान रहा है । खासकर साहित्य के जगत में यह ग्रामीण क्षेत्र का पहचान दिलाने में विभूतिभूषण बंदोपाध्याय जी का योगदान बहुत बड़ा है। 

विभूतिभूषण बंदोपाध्याय जी विश्व स्तर के कहानी लेखक थे। उनकी सबसे प्रसिद्ध रचनाएं उपन्यास पथेर पांचाली और अरण्यक है। भारतीय फिल्म निर्देशक सत्यजीत राय जी ने विभूति बाबू के उपन्यासों को फिल्मी जगत में फिल्म बनाने का काम किया जिसके लिए सत्यजीत राय जी को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिले।

 "मेरी माटी,मेरा देश" कार्यक्रम के निमित्त विभुतिभूषण बंदोपाध्याय जी के घर गौरी कुंज से पवित्र मिट्टी संग्रह किया गया जो वर मेमोरियल के अमृत वाटिका के लिए दिल्ली जाएगी और इतिहास रह जाएगा गौरी कुंज का पवित्र मिट्टी भी अमृत वाटिका में लगा है। 

मौके पर उपस्थित भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, भाजपा मंडल मंत्री सुकेन दास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य विजय पांडे, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री दीपक दंडपात,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मंटू प्रजापति, जन्मेनजय बारिक,आलोक दे,सुपाई मांडी, आदि।

saraikela

Sep 12 2023, 11:06

चांडिल: हनुमान मंदिर में आदिवासी द्वारा पत्थरगड़ी कर किया जा रहा विवाद उत्पन्न,बजरंगदल ने अनुमंडल पदाधिकारी से किया मांग, करें उचित कार्रवाई

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत टाटा, रांची एनएच 33 के किनारे स्थित चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मुख्य प्रवेश द्वार परिसर में बजरंग दल द्वारा सार्वजनिक हनुमान का निर्माण और मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित किया गया था।

दिसंबर 2022 में कुछ लोगो ने इस मूर्ति  को क्षति पहुंचाया था जिसकी सूचना चांडिल थाना को दिया गया था। पुलिस जांच के दौरान हनुमान जी की मूर्ति तोड़े गए पाया गया ।जिसकी अनुसंधान जारी रहा ,बर्ष बीत गए लेकिन अबतक  हनुमान जी का मूर्ति स्थापित नही हो पाई है।

इस बीच दूसरा अड़चन सामने आ गया है ।इस मंदिर के जिस जगह पर भंडारण और पूजा स्थल है। उस जगह पर कुछ आदिवासी पत्थरगड़ी कर विवाद उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि उक्त मंदिर स्थल पर इस वर्ष सितम्बर में दो दिन पूर्व कुछ आदिवासी द्वारा जहां बजरंग दल का अखड़ा था वहां कब्ज़ा करने कस प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है उस जगह पत्थरगढ़ी करके उस जगह पर स्व०मानसिंह मार्डी का मूर्ति लगाने की बाते सामने आई थी जिसकी सूचना स्थानीय चांडिल थाना को दिया गया था । जिसको देखते हुए ,सोमवार को ए एस आई द्वारा उक्त स्थान की जांच किया गया था और हनुमान जी का मूर्ति स्थापित करने का निर्देश दिया गया था । 

दूसरी ओर उक्त धार्मिक स्थान पर पत्थरगड़ी करने के कारण बजरंग दल समिति के जगदीश महतो ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मानसिंह मार्डी का प्रतिमा कहीं और स्थापित किया जा सकता है लेकिन कुछ लोग अनावश्यक मंदिर परिसर में प्रतिमा स्थापित कर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कर रहा है।

इस बात की सूचना थाना और अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया ताकि न्यायोचित कदम उठाकर अनावश्यक विवाद को निपटाया जा सके।

saraikela

Sep 11 2023, 21:24

सरायकेला :आरआईटी पुलिस ने किया एक और बड़ा खुलासा, हाइवा चालक तिलक महतो हत्याकांड में थी उसकी भतीजी शामिल, किया गिरफ्तार

सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत मिरुडीह में बीते 24 जुलाई को रेलवे टनल के पास हुए चालक तिलक महतो हत्याकांड मामले में नाटकीय मोड़ सामने आया है। जहां अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मृतक की सगी भतीजी सुनीता महतो को गिरफ्तार कर चौंका दिया है।

पुलिस के अनुसार अनुसंधान के क्रम में सुनीता की संलिप्तता पायी गयी, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने एवं तकनीकी साक्ष्यों का मिलान करने पर सुनीता महतो की संलिप्तता पायी गयी जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

आर आई टी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि सुनीता का शादी के बाद भी आरोपी संजय महतो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था । संजय महतो को संगीता के चाचा यानी मृतक तिलक महतो ने गांव के पंचायत में थूक चटवाया था। उसी का बदला लेने की नीयत से संजय महतो ने बीते 24 जुलाई को शहजादा आलम एवं मोहम्मद शारिक के साथ मिलकर तिलक महतो की हत्या कर डाली थी । 

इसके लिए रेकी में सुनीता ने आरोपियों को सहयोग किया था।उन्होंने बताया कि संजय महतो ने गिरफ्तारी के बाद सुनीता महतो के साथ संबंध स्वीकार किया था और घटना के दिन व्हाट्सएप चैटिंग और व्हाट्सएप कॉलिंग से भी इसकी पुष्टि हुई है. 

उन्होंने बताया कि मामले का एक और अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।सुनीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति पर जानलेवा हमला .

saraikela

Sep 11 2023, 20:48

सरायकेला: ग्रामीण विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपयुक्त ने किया समीक्षा,

सरायकेला : उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज वर्चुअल बैठक आयोजित कर ग्रामीण विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन, प्राप्त आवेदनों के निष्पादन तथा चयनित लाभुकों के बीच पशु वितरण की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन प्राप्त कर योजना अंतर्गत शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा चयनित लाभुकों के बीच यथाशीघ्र पशु वितरण करने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत में अधिक से अधिक योजनाओं का संचालन कर मानव सृजन की संख्या बढ़ाने तथा बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वृक्षारोपण के शेष बचे कार्य करने, फेज दो अंतर्गत पिट फिलिंग तथा फलदार पौधा रोपण के लंबित कार्य को पूर्ण करने के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मनरेगा, आवास योजना समेत अन्य योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने, शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतू योजनाओं का प्रखंड स्तर पर समीक्षा करने साथ हि योजनाओं के स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को आवास योजना के लंबित कार्य को पूर्ण करने हेतू प्रेरित करने के निदेश दिए।

saraikela

Sep 11 2023, 20:44

सरायकेला-समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का उपायुक्त नें किया समीक्षा

शत प्रतिशत आंगवाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निदेश

सरायकेला : समाहरणालय सभागर में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा कर शत प्रतिशत घर को नल जल योजना से जोड़ने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए दिशा निर्देशों की समीक्षा करते हुए ऐसे विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र जहां पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है या मरम्मती की आवश्यकता है को सुदृढ़ करने हेतु कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल,जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य योजना निर्धारित कर सभी केन्द्रो में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में प्रयुक्त में कहा पदाधिकारी जिम्मेवारी लेकर सभी केंद्र जँहा पेयजल एवं शौचालय सुविधा सुदृढ़ करने की आवश्यकता है कि स्थल निरीक्षण कर उसके समाधान को लेकर कार्य योजना बनाकर समस्याओं के समाधान पर कार्य करे ताकि केन्द्रो में बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ अन्य बेसिक सुविधाए उपलब्ध कराई जा सकें।

वही जल जीवन मिशन योजना का समीक्षा करते हुए योजना अंतर्गत लंबित डेटा को पोर्टल पर अपलोड करने तथा शेष बचे घर को यथाशीघ्र नल जल योजना से जोड़ने के निदेश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें आगामी 15 दिन में ODF+ के तहत गांव के स्टार रेटिंग में सुधार लाने के निदेश दिए।

बैठक के साथ उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Sep 11 2023, 19:32

बुंडू:तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने ग्रामीण विकास विभाग और जिला परिषद के तहत बनने वाले चार सड़क का किया शिलान्यास।

बुंडू: तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने आज  विभिन्न गांवों में लगभग चार करोड़ की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास। बुंडू प्रखंड के रेलाडीह में पीसीसी पथ , बुंडु सोनाहातु मुख्य पथ से बाघाडीह तक 94 लाख की लागत से 1. 8 किमी , भौंजडीह मोड़ से हेठ कांची तक 1 करोड़ 49 लाख की लागत से बनने वाली पक्की सड़क और तुंजु मोड़ से बेड़ाडीह तक बनने वाली पीसीसी सड़क शामिल हैं। 

शिलान्यास समारोह में स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक रीति रिवाज से जगह जगह पर स्वागत किया गया । 

वहीं विधायक विकास मुंडा ने कहा कि चुनाव में किये वायदे को पुरा करने में थोड़ा समय लगा क्योंकि दो साल कोरोना में बीत गया लेकिन अब सरकार उन सभी विकास कार्यों पर फोकस कर रही है ताकि लोगों को मुलभुत सुविधायें मिल जाये।

saraikela

Sep 11 2023, 19:29

सरायकेला :80 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़े गए दो व्यक्ति को ईचागढ़ पुलिस ने भेजा जेल

सरायकेला : ईचागढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सालुकडीह के पास से दो बाइक पर झोला में लादकर अवैध महुआ शराब ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी देते हुए ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक पर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सालुकडीह के पास जांच अभियान के क्रम में दो बाइक सवार को रोका। बाइक पर लदे झोला की जांच करने पर उसमें करीब 80 लीटर अवैध महुआ शराब पाया गया, जिसे बाइक सहित जप्त कर लिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों अभियुक्त सोनाहातु थाना क्षेत्र के सुरेंद्र सिंह मुंडा और जरमन महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

saraikela

Sep 11 2023, 18:30

आजसू नेता हरेलाल महतो ने हाथी प्रभावित गांव में टॉर्च व पटाखा वितरण किया

हाथियों पर नियंत्रण रखने में वन विभाग विफल, किसानों के फसल नष्ट हो रहे हैं : हरेलाल महतो

सरायकेला : कोल्हान के कुकडू प्रखंड अंतर्गत चुनचुड़िया गांव समेत आसपास के गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया था। शनिवार सुबह हाथियों के झुंड ने कई ग्रामीणों का फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो सोमवार को चुनचुड़िया गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। 

इस दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। हरेलाल महतो ने हाथी भागने के लिए सहयोग के रूप में निजी स्तर से चुनचुड़िया गांव के करीब 20 लोगों को टॉर्च लाइट, पटाखा इत्यादि का वितरण किया। इसके अलावा ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया। ग्रामीणों ने हाथियों के उत्पात से हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त की। 

इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि हाथियों पर नियंत्रण रखना वन विभाग का दायित्व है लेकिन विभाग विफल है। उन्होंने कहा कि वन विभाग भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है। जो व्यक्ति सरकार संभालने में विफल है, वह ग्रामीणों का भला कैसे कर सकता है। हरेलाल महतो ने कहा कि सालभर मेहनत करने के बाद किसानों की फसल तैयार होती है, जिसे हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया जाता है। यह सरकार की नाकामी के कारण होती हैं। 

किसानों को सुविधा देने के बजाय किसानों को कर्ज में डुबोने का काम हो रहा है। इस मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, बुद्धदेव बनर्जी, सुनील महतो, सुकेन महतो, महेंद्र महतो, बुधेस्वर महतो,विष्णु महतो,गुरु चरण महतो आदि मौजूद थे।