विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस मनाया

गया। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा गया के तत्वाधान में दो स्थान गया के एक निजी हॉल में (आई.एम.ए. हॉल बिसार तालाब गया) एवं केंद्र कार्यालय, डोभी रोड गया में विश्व बंधुत्व दिवस मनाया गया। जिसका विषय था "वैश्विक परिदृश्य में हिंदू चेतना का संचार: विश्व बंधुत्व का आधार" कार्यक्रम की शुरुआत तीन ओंकार शांति पाठ से मंजु गुप्ता ने किया। स्वागत एवं अतिथि परिचय मीनाक्षी सेठ ने दिया। तत्पश्चात केंद्र मुख्यालय कन्याकुमारी का परिचय बीना भदानी ने दिया। 

इस कार्यक्रम में देश भक्ति गीत एवं शिकागो व्याख्यान को भी शामिल किया गया। नगर संचालक प्रो. शिव शंकर गुप्ता ने विषय प्रवेश में स्वामी जी के व्यापक व्यक्तित्व दर्शन एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही इन्होंने 11 सितंबर 1893 की वैश्विक परिस्थितियों पर प्रकाश डाला जिस समय सनातन धर्म की पुरातन सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक बौद्धिक धार्मिक तथा शैक्षणिक परंपराओं तथा धरोहरों का विदेशी शासको तथा विदेशी धर्म अनुयायियों द्वारा क्षति पहुंचाई जा रही थी।

मुख्य अतिथि के रूप में आये जगजीवन महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रजापति ने अपने वक्तव्य में कहा स्वामी विवेकानंद जी का शिकागो में दिया गया भाषण सनातन संस्कृति तथा परंपराओं से परिपूर्ण था। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ने मानव विकास एवं विश्व शांति हेतु सनातन धर्म तथा जीवन पद्धति के अनुसरण का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर हर प्राणी में निहित है। मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। 

मुख्य वक्ता प्रोo (डॉo) रंजीत कुमार वर्मा ने अध्यात्म पर चर्चा की उन्होंने कहा भारत में पूजा पद्धति अलग होने के बाद भी हम एक साथ रह सकते हैं इस समावेशी संस्कृति भारत में ही मिलेगी। स्वामी जी के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस जी ने बताया था कि अध्यात्म का वास्तविक अर्थ केवल अपने बारे में ही ना सोचकर संपूर्ण मानव समाज के उत्थान और हित की चिंता करें वही वास्तव में अध्यात्म है अध्यात्म का अर्थ केवल पूजा पाठ नहीं है अपितु संपूर्ण राष्ट्र समाज एवं विश्व के विकास एवं कल्याण का चिंतन है। प्रो. वर्मा जी ने बताया कि वर्तमान समय में भी विश्व का लगभग वही वैश्विक परिदृश्य है जो 11 सितंबर 1893 को थी। धर्मांधता, कट्टरवाद तथा विस्तारवादी नीतियों से विश्व में अशांति का विस्तार होता जा रहा है अतः पुनः सनातन जीवन शैली का अनुसरण आवश्यक है, भारत उसी पथ पर आज अग्रसर है। विश्व संकट कोविड के समय संपूर्ण विश्व के लोगों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए किए गए प्रयास, चंद्रयान की सफलता का श्रेय संपूर्ण मानव सभ्यता को समर्पित करना, वातावरण संरक्षण के लिए किए गए प्रयास इत्यादि हैं। 

अभी संपन्न हुए G20 के सम्मेलन में "एक पृथ्वी, एक परिवार, तथा एक भविष्य" के सिद्धांत की सर्वमान्य स्वीकृति विश्व बंधुत्व का ही प्रतीक है। धन्यवाद ज्ञापन पटना विभाग संचालक डॉ विजय कुमार करण ने किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी का उस समय कही गई बातें आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम का संचालन वीणा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का समापन मनोरमा देवी ने शांति मंत्र से किया। इस अवसर पर बलिराम शर्मा अरविंद कुमार, अशोक जी, सुरेश प्रसाद, गणेश सेठ, महेश प्रसाद, अजीत कुमार, बीना भदानी, वीणा गुप्ता, मंजु गुप्ता, विद्वतमा चौधरी,सुनीता कधवे, सुधा गुप्ता, सुधा देवी, बबीता देवी, गया के कई कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। लोगो की संख्या 185 की थी। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। 

अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने किया जब्त, मालिक और चालक गिरफ्तार

गया/आमस। जिले के आमस थाना के पुलिस अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए अकौना सावन धर्म काटा से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।साथ ही ट्रेक्टर ट्राली के मालिक एवं एक चालक को भी गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की सावन धर्म काटा पर अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा हैं। जहां अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी किया गया तो उक्त स्थान से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली अकौना सावन धर्म काटा पर खड़ी है। जिसके बाद कारवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है।

और ट्रैक्टर ट्रॉली (बी आर 02 जी सी 4607) के मालिक वाजितपुर निवासी रामशीष कुमार और ट्रैक्टर ट्रॉली (बी आर 02 जी सी 9809) के चालक अकौना निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

पुलिस ने गाड़ी चोरी के कांड में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, गाड़ी का लॉक तोड़कर चालू कर भाग रहा था

गया : बिहार के गया में फतेहपुर थाना की पुलिस ने चोरी के कांड में एक आरोपी अरविंद कुमार मांझी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम- खाप केवला का रहने वाला है। 

इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर दिया गया। 

बीते 10 सितंबर 2023 को फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर का रहने वाला राहुल कुमार राज के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि जब हम 11:30 बजे अपने मोटरसाइकिल दरवाजे पर लगा रहे थे, इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति आया और सन्नाटा देखकर गाड़ी का लॉक तोड़कर गाड़ी को चालू कर भागने लगा, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से उसे पकड़ा गया

पूछताछ में उसने अपना नाम अरविंद कुमार मांझी ग्राम खाप केवला, थाना मोहनपुर, जिला- गया बताया। 

उसके बाद फतेहपुर थाना की पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पकड़ाये आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में फतेहपुर थाना कांड संख्या 677/23 दर्ज कर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

होटलों में नकली डीजल बनाये एवं बेचे जाने की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, सिटी एसपी ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा

गया/शेरघाटी। शेरघाटी एसडीपीओ राज किशोर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान एक बडी कामयाबी हासिल हुई है।

हालांकि कारोबार में संलिप्त लोग भागने में कामयाब हो गए। इनसब के बावजूद पुलिस एक शख्स को पकड़ने में कामयाब रही। गया के सिटी एसपी हिमांशु कुमार शेरघाटी थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आज शेरघाटी थाना की पुलिस थाना क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या-2 पर गोपालपुर एवं पत्थलकट्टी गांव के समीप दो अलग-अलग ढ़ावा होटलो पर छापेमारी की।

जिसको लेकर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुए थी कि उन होटलों पर नकली डीजल बनाये एवं बेचे जाते है।जिसको लेकर एक छापामारी टीम गठित की गई थी।छापेमारी के दौरान उक्त दोनों होटलों में बनाये गये गुप्त स्थानों पर कई बड़े कटनरों में रखे 25 हजार लीटर डीजल बरामद हुए है। डीजल की गुणवत्तापूर्ण की जॉच को लेकर एफएसीएल की टीम को बुलाया जा रहा है। उक्त होटलों से दो अदद तेल टैकर, बैक पासबुक, नगदी एवं मोबाईल हैन्ड सेट समेत कारोबार से जुड़ी अहम कॉपी बरामद हुए है। 

छापेमारी के दौरान एक टैंकर का ड्राईवर भी पकड़ा गया। फिलहाल तफ्तीश शुरू कर दी गई। जैसे-जैसे तफ्तीश के दौरान कारोबार से जुड़े तथ्य प्रकाश में आयेगें वैसे-वैसे मीडिया कर्मियों से तथ्यों को साझा करने का भरोसा दिया। उक्त दौरान अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनुग्रह नारायण सिंह, एसडीपीओ शेरघाटी राज किशोर सिंह, थानाध्यक्ष विमल कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी मिथिलेश सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी निर्मल कुमार के अलावा कई थानाकर्मी भी उक्त दौरान वहां मौजूद थे। 

जदयू से नाराज जिला उपाध्यक्ष अजित कुमार राव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र के घोड़ाघाट निवासी अजीत कुमार राव जदयू की पार्टी से गया जिला उपाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। वे काफी दिनो से पार्टी की कार्य शैली से नाराज होकर जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पटवा को स्टीफा सौंपा दिया है।

इस दौरान उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की मैं अपना लिखित इस्तीफा पार्टी के जिला राम प्रकाश पटवा को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा के साथ नीतीश कुमार खेलवाड़ कर रहे है, और बिहार के यूवा का हक बाहर के लोग को देने का  कोशिश किए और उनके गठबंधन सरकार के नेता हमारे बिहार के यूवा लोग का नीचा दिखाने का काम किए। ये बोलकर की बिहार के लड़का पढ़ाने के काबिल नही हैं। गणित, विज्ञान ,और अंग्रेजी विषय पढ़ाने में जबकि अधिक से अधिक हमारे बिहार के युवा हर फील्ड में आगे है। हमेशा इनका और इनका पार्टी के लोग बिना सोचे समझे कुछ भी बिहार के युवा और जनता को लेकर कुछ भी निर्णय लेते रहते है। जो हम सहन नही कर सकते।

हम बिहार के कार्यकर्ता अपमानित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में मान सम्मान को ठेस पहुंच रही है, और पार्टी में बने रहना मुश्किल पड़ रहा है। मेरे काम के बदौलत मुझे जिला उपाध्यक्ष जैसे पदों पर रहने का मौका मिला। किंतु वर्तमान में बिहार अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है और अराजक हो चुकी है। ऐसे में मैं घुटन महसूस कर रहा हूं और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के चौथे काव्य-संग्रह 'उस पार क्षितिज के जाना है' का लोकार्पण तथा शब्दाक्षर काव्यानुष्ठान सफलतापूर्वक सम्पन्न

गया। हिन्दी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था 'शब्दाक्षर' के मंच पर गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर तथा शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रसारण प्रभारी डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के चौथे काव्य-संग्रह 'उस पार क्षितिज के जाना है' का रविवार 10 सितंबर को यहां लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन तथा माँ शारदे के छात्राचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

वात्सली निर्भया शक्ति की संस्थापिका सत्यवती गुप्ता के नेतृत्व में पधारे नन्हे-मुन्हे बच्चों ने मनमोहक मंगलाचरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने 'उस पार क्षितिज के जाना है' में प्रकाशित सरस्वती वंदना "माँ वीणापाणि हमें, तुम अपनी शरण दे दो" की सुमधुर प्रस्तुति दी। तत्पश्चात् डॉ रश्मि ने मंचासीन अतिथियों एवं गणमान्य साहित्यसेवियों का स्वागत शॉल प्रदान करके किया। कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर त्रिवेदी, मुख्य अतिथि प्रो. नीरज कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रो. दीनानाथ, प्रो. प्राणेश कुमार सिन्हा, प्रो. मनीष सिन्हा, डॉ. रामकृष्ण मिश्र, प्यारचन्द कुमार मोहन, शब्दाक्षर बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार मिश्र 'पद्मनाभ', डॉ वीरेन्द्र कुमार, प्रसिद्ध गीतकार कन्हैयालाल मेहरवार, वरिष्ठ पत्रकार कंचन कुमार सिन्हा एवं रवि प्रकाश ने डॉ. रश्मि की चतुर्थ काव्य कृति 'उस पार क्षितिज के जाना है' का सामूहिक लोकार्पण किया।

हिन्दी साहित्य को उत्कृष्ट रचनाओं से समृद्ध करने की दिशा में डॉ. रश्मि द्वारा किये जा रहे सतत प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए अपने संबोधन में मंचासीन अतिथियों ने डॉ रश्मि को हिन्दी साहित्य जगत में उनकी नयी कृति के आगमन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। डॉ रश्मि ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए लोकार्पित पुस्तक का प्राक्कथन पढ़ा। उन्होंने पुस्तक में संकलित कविता 'देखो क्षितिज बुलाता है' एवं 'उस पार क्षितिज के जाना है' का ओजमय पाठ किया। उन्होंने कहा, "भय त्याग, नींद से जाग, मुझे उस पार क्षितिज के जाना है। जीवन अमर बना दे जो, वह रत्न ढूंढकर लाना है।।"

काव्य सत्र में मंचासीन अतिथियों एवं गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर आदि जिलों से आमंत्रित कवि/कवयित्रियों ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर स्वरचित कविताओं का पाठ किया। काव्यानुष्ठान की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामसिंहासन सिंह ने की। काव्य सत्र में डॉ. रामसिंहासन सिंह, जनकवि सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र, मनोज कुमार मिश्र, कन्हैयालाल मेहरवार, खालिक़ हुसैन परदेसी, मणिकांत कौशल, अजय कुमार (वैद्य), महेश कुमार मिश्र मधुकर, पंकज कुमार अमन, नंदन कुमार, धनंजय जयपुरी, विनय मामूली बुद्धि, अनुज बेचैन, नागेंद्र केसरी, अनिल अनल, मणिकांत कौशल, पंकज मिश्र, कुमार आर्यन, सागर आनंद, धनंजय जयपुरी, रामबिलास सिंह, मिथिलेश मिश्र दर्द, सहज कुमार, प्रवेश कुमार, संतोष क्रांति, रामानंद सिंह यादव, विनोद कुमार सिन्हा ने एक से बढ़कर हृदयस्पर्शी रचनाओं का पाठ किया। लोकार्पण सत्र का संचालन मनोज मिश्र ने तथा काव्यानुष्ठान सत्र का संचालन स्वयं डॉ रश्मि ने किया। मौके पर लाल जी प्रसाद, अनीला सिन्हा, मुद्रिका सिंह, रवि प्रकाश, अश्विनी कुमार, प्रमोद कुमार आदि की भी उपस्थिति रही। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की छात्रा श्रेया, अन्या, तान्या, लवली, शिल्पा, प्रतिज्ञा, हर्षिता आदि सहित डेढ़ सौ से अधिक साहित्यसेवियों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करायी।

गया जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राधानंद सिंह ने पुणे, महाराष्ट्र से डॉ रश्मि की साहित्यिक सक्रियता एवं उपलब्धियों पर गर्वबोध जताते हुए डॉ रश्मि के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। डॉ राधानंद सिंह के अनुसार, डॉ रश्मि का सम्मान गया की साहित्यिक -सांस्कृतिक सर्जना का सम्मान है। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविप्रताप सिंह ने डॉ. रश्मि की साहित्यिक सक्रियता की सराहना करते हुए उनके चौथे काव्य संग्रह के लोकार्पण हेतु सम्पूर्ण शब्दाक्षर परिवार' की ओर से बधाइयाँ और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

परिवार का सदस्य बनकर जमीन लिखवाया और फर्जी तरीके से कर रहे बिक्री करने की कोशिश, अंचलाधिकारी को आवेदन देने के बाद किया स्थल निरीक्षण

गया। गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में दूसरे की जमीन को परिवार का सदस्य बनकर लिखवा लिया और फिर फर्जी तरीके से एकमत होकर बेचने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित की ओर से चंदौती अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई गई है. वही, इस मामले में गुहार लगाएं जाने के बाद सीएम के निर्देशानुसार चंदौती अंचल से एक कर्मचारी स्थल निरीक्षण करने के लिए रविवार को पहुंचे, जहां जमीन पर पहुंचकर कर्मचारी ने उसका निरीक्षण किया और जिसे इसकी रिपोर्ट सीओ को सौंपी जाएगी.

इस संबंध में लगाए गए गुहार में राहुल कुमार, पिता चितु यादव, ग्राम-सियाडी थाना मेडिकल निवासी ने चंदौती अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा था, कि उसका मौजा सियाङी कलेर थाना नंबर 334, नया खाता 7, नया प्लॉट 984 रकवा एक एकड़ 25 डेसिमल पैतृक खतिहानी जमीन है, जिसका नया सर्वे खतियान मेरे दादा उदित गोप, स्वर्गीय बंगाली गोप साकीन सियाडी थाना मेडिकल के नाम पर दर्ज है. 

मेरे दादा की मृत्यु 10 जुलाई 2023 को हुई थी. उनके मरने के बाद कुछ सामाजिक तत्व एवं भूमि माफिया के द्वारा एकमत होकर मेरे दादा द्वारा छोड़े गए उपरोक्त संपत्ति पर लालच भरी निगाहें रखते हैं और हड़पने की ख्याल से नंंदकिशोर यादव, मुकेश कुमार यादव, छठिया देवी सभी ग्राम कलेर काशीपुरा मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी जिनका मेरे दादा से कोई संबंध नहीं है. वे लोग मेरे दादा के पुत्र एवं पत्नी बनकर मेरे उपरोक्त जमीन को फर्जी तरीके से कारा यादव मुरकट्टा चाकन्द थाना क्षेत्र निवासी, राजकुमार प्रसाद यादव कुुजापी चंदौती, अवधेश यादव मगध कॉलोनी रोड नंबर 12, अभिषेक कुमार धनसीर टोला मुरली बीघा मेडिकल, अमर कुमार घुुठिया टोला कठौतिया के नाम से फर्जी ढंग से एकमत होकर जमीन हङपकर भारी भरकम रकम में बेचने की कोशिश कर रहे हैं.

राहुल कुमार के अनुसार जब हम लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो रजिस्ट्री ऑफिस के क्षेत्र में सिविल लाइन थाना आने के कारण कांड दर्ज कराया, जो सिविल लाइन थाना कांड संख्या 493/23 है. 5 अगस्त 2023 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें सभी अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं के तहत केस हुआ है. उक्त लोग मेरे गांव के भी नहीं हैं. फर्जी केवाला के आधार पर उन्होंने यह सब किया है. अंचलाधिकारी से गुहार लगाया कि उनके दाखिल खारिज आवेदन को अस्वीकृत कर कृपा की जाए, ताकि मुझे न्याय मिल सके.

शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनुग्रह नारायण सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। 

बैठक आगामी आम लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर हुए। इस संबध में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि अगामी आम लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर बीएलओ बैठक बुलाई गई थी। बैठक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की गई। जिसमे शामिल तमाम बीएलओ को अपने अधीनस्थ बूथो की मतदाता सूचि से तमाम मृतकों के अलावा दोहरे प्रविष्ठियो को हटाने का निर्देश दिये गये।

मतदाता सूचि में पुरूष के अनुपात में महिला मतदताओ का अनुपात में इजाफा करने, वर्ग 9 से 12वीं कक्षा वाली तमाम विद्यालयों यानी मतदान केन्द्र पर निर्वाचक सक्षारता कल्व की स्थापना करने के अलावा तमाम मतदान केन्द्र पर चुनाव पाठशाला का गठन करने के निर्देश बीएलओ को दिये गये है। चुनाव पाठशाला के तहत मतदताओं को मतदाता सूचि में नाम जोडने व हटाने की प्रकिया से अवगत कराये जायेंगे। वहीं निर्वाचक साक्षरता कल्व के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल करने व प्रेरित करने के मक्सद से की गई है।ताकि भारत निर्वान आयोग द्वारा जारी शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल व इजाफा के निर्देश का पालन सुनिश्चित की जा सके। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में बीजेपी पर जमकर बरसे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, कही यह बड़ी बात

गया : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। वहीं, इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया। 'जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया' कार्यक्रम के तहत गया में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की। 

उन्होंने चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी सीट आरजेडी, माले, जेडीयू या कांग्रेस के कोटे में जाए, लेकिन पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता महागठबंधन के उम्मीदवार को जीताने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। आपसी कड़वाहट को दूर करने की जरूरत है। 'इंडिया' गठबंधन में 28 पार्टियों का वोट अनुपात 60% पहुंच जाता है। लोकतंत्र में हटाने के लिए सिर्फ 51% ही काफी है। 'इंडिया' के नाम से नरेंद्र मोदी को चिढ़ हो गया है। 

इस दौरान अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि G 20 का हमलोग स्वागत करते हैं, लेकिन जिस तरह से हो रहा है वह आज तक नहीं हुआ था। वह परंपरा नहीं रही थी। कांग्रेस शासन में संयुक्त राज्य संघ सरकार का प्रतिनिधितत्व करने अटल बिहारी बाजपेयी और नरसिम्हा राव को राजीव गांधी ने भेजा था। सबको आमंत्रित किया गया और विपक्ष के नेता को नहीं आमंत्रित करना, यह तकलीफदेह है। 

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जिसकी डिग्री का पता नहीं है तो लोग इसको विद्वान बना देते हैं और राहुल गांधी को पप्पू बना देते हैं। आरएसएस के लोगों की आजादी में कोई भूमिका नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा योगदान दिया था।

गया से मनीष कुमार

परिवारिक कलह से तंग आकर एक शख्स ने फंदा लगा कर लिया आत्महत्या, किराये में मकान में रहता था पति-पत्नी

गया/शेरघाटी। परिवारिक कलह से तंग आकर आज अहले सुबह एक शख्स ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना स्थानीय शहर के सत्संग नगर मुहल्ले में घटित हुई। जहां मंजीत कुमार नामक शख्स अपनी पत्नी के साथ एक भाड़े के मकान में रहते थे। जहां मंजीत कुमार कमरे के दरबाजा बंद कर, साडी को गले में बांधकर छत में पंखें के हूक से लटकर जान गंवा दी। 

उक्त समय मृतक की पत्नी दरबाजे की सफाई कर थी।मृतक ने पत्नी को यह कहते हुए दरबाजे की सफाई करने को कहा कि घर से बुलावा आया है। इसलिए तुम दरबाजे की जल्द सफाई करों। विदित हो कि मृतक ने प्रेम विवाह कि थी।जिससे नाराज होकर घर वालो ने यानी मात-पिता पक्षा द्वारा घर पर आने की मनाही कर दी थी। इनसब के बावजूद मृतक ने हाल के दिनों में अपने घरवालो को मनाने में कामयाब अवश्य हो गया था। उसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गये और आज अहले सुबह मंजित कुमार ने अपनी इहलिला समाप्त कर डाले। 

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके-ए-वरदात स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को अंत्यपरीक्षण हेतु अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया भेजते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई। विदित हो की मृतक मंजीत कुमार का पैतृक गांव बांकेबाजार है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।