*एच के यादव ने सम्भाला अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर का कार्यभार*
अयोध्या- आज नए प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या मण्डल का कार्यभार एच के यादव ने ग्रहण किया। श्री यादव इससे पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट लखनऊ मण्डल, चीफ पोस्टमास्टर जनरल के सहायक निदेशक (वैयक्तिक), अधीक्षक सीतापुर, अधीक्षक डाक वस्तु भण्डार लखनऊ, सहायक निदेशक प्रशासन राकांपा गाजियाबाद के पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके है श्री यादव चीफ पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ कार्यालय में सहायक निदेशक विधिक के पद से अयोध्या मण्डल का प्रभार सम्भाला है | इससे पहले 31 अगस्त को पी के सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद लखनऊ मण्डल के प्रवर अधीक्षक को सयुंक्त प्रभार दिया गया था
प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री यादव ने कहा कि जनता की सेवा करते हुए विभागीय योजनाओं का लक्ष्य पूरा करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है । और श्री यादव ने कहा कि सभी कर्मचारी अभी से ही इस वित्तीय वर्ष के लिए अपने क्षेत्र के जनता की सूची बनाकर दिए गये लक्ष्यों की पूर्ति के लिए शतत प्रयास करें।
सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह, सहायक अधीक्षक अनिल दूबे, ओमेश्वर सिंह, निरीक्षक राजेश्वर दूबे, हिमांशु शुक्ला, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, धीरेंद्र दूबे, हिमान्शु कनौजिया आदि दर्जनों कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर नये प्रवर अधीक्षक डाकघर का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त किया।
Sep 11 2023, 19:53