*एच के यादव ने सम्भाला अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर का कार्यभार*

अयोध्या- आज नए प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या मण्डल का कार्यभार एच के यादव ने ग्रहण किया। श्री यादव इससे पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट लखनऊ मण्डल, चीफ पोस्टमास्टर जनरल के सहायक निदेशक (वैयक्तिक), अधीक्षक सीतापुर, अधीक्षक डाक वस्तु भण्डार लखनऊ, सहायक निदेशक प्रशासन राकांपा गाजियाबाद के पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके है श्री यादव चीफ पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ कार्यालय में सहायक निदेशक विधिक के पद से अयोध्या मण्डल का प्रभार सम्भाला है | इससे पहले 31 अगस्त को पी के सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद लखनऊ मण्डल के प्रवर अधीक्षक को सयुंक्त प्रभार दिया गया था

प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री यादव ने कहा कि जनता की सेवा करते हुए विभागीय योजनाओं का लक्ष्य पूरा करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है । और श्री यादव ने कहा कि सभी कर्मचारी अभी से ही इस वित्तीय वर्ष के लिए अपने क्षेत्र के जनता की सूची बनाकर दिए गये लक्ष्यों की पूर्ति के लिए शतत प्रयास करें।

सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह, सहायक अधीक्षक अनिल दूबे, ओमेश्वर सिंह, निरीक्षक राजेश्वर दूबे, हिमांशु शुक्ला, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, धीरेंद्र दूबे, हिमान्शु कनौजिया आदि दर्जनों कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर नये प्रवर अधीक्षक डाकघर का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त किया।

*अयोध्या में निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन 26 सितंबर से करेगा अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट*

अयोध्या - अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट 26 सितंबर से शहर में निशुल्क मैडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य संबंधित जांच कराएगा यह निर्णय शहर के मोती बाग स्थित आभा होटल के सभागार में अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक के मुख्य अतिथि अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक लखनऊ निवासी अनूप तोलानी उपस्थित रहे। जिनका स्वागत व अभिनंदन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया।

बैठक में पिछले दिनों ट्रस्ट में शामिल होने वाली समाजसेविका मीनू कपूर पूर्व प्रधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ लंबे अरसे से संघर्ष करने वाली भारती सिंह एडवोकेट का स्वागत व अभिनंदन किया गया बैठक में संरक्षक मंडल के द्वारा सर्वसम्मति से ट्रस्ट का पुनर्गठन किया गया तथा ट्रस्ट के संरक्षक मंडल का सदस्य मीनू कपूर को बनाया गया व उपाध्यक्ष पद पर भारती सिंह एडवोकेट मंजूर खान अवधेश कुमार शुक्ला नीलम श्रीवास्तव को बनाया गया व सचि व के पद पर मीना अवस्थी संजय सरीन पवन कुमार जायसवाल पूनम शर्मा श्रीमती आरती शुक्ला तथा ऑडिटर के पद पर उमेश चंद्र इंजीनियर व राजन कुमार को सांस्कृतिक प्रभारी का नया दायित्व दिया गया है।

बैठक के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के संरक्षक श्री अनूप कुमार तोलानी ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रस्ट का मूल काम चैरिटी करना है जिसको हम सबको मिलकर स्वास्थ्य शिविर बड़े पैमाने पर लगाने की आवश्यकता है ट्रस्ट के बढ़ते हुए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि ट्रस्ट अयोध्या जिले में ही नहीं उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत के अंदर ट्रस्ट का नाम रोशन होगा उन्होंने ट्रस्ट मैं शामिल होने वाले लोगों को बधाई दिया तथा तथा नए पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी।

बैठक की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा नहीं बताया कि 26 सितंबर को लगने वाले मेडिकल कैंप के स्थल की जानकारी एक-दो दिन में बता दी जाएगी बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में संरक्षक डॉक्टर सीताराम अग्रवाल संरक्षक डॉक्टर जावेद अख्तर संरक्षक राम बहल जी संरक्षक प्रीतम सिंह संरक्षक डीएन वर्मा उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष सचिन सरीन महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष श्रीमती एकता टंडन सचिन श्रीमती सुचिता भल्ला सम्मानित सदस्य अजय श्रीवास्तव श्रीमती बबीता यादव श्रीमती विजेता जायसवाल अमित कुमार विभूति कुमार श्रीवास्तव शशि रावत आशीष कौर कंचन राठौर आकांक्षा सिंह को ट्रस्ट के संरक्षक व मुख्य अतिथि तथा संरक्षक गणों ने पटका पह ना कर सबका स्वागत व अभिनंदन किया बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया आए हुए लोगों का आभार ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष श्रीमती एकता टंडन ने किया ।

*अयोध्या सीता कुण्ड स्थित चौहान मंदिर में हुई चौहान मंदिर बचाओ मंच की बैठक*

अयोध्या- सीता कुण्ड स्थित श्री राम जानकी ठाकुर वारी चौहान मंदिर मेें चौहान मंदिर बचाओ मंच की एक अहम् बैठक की गयी। बैठक का नेतृत्व मंदिर के महंत स्वर्गीय राम प्रिय दास के प्रिय शिष्य कैलाश दास औऱ महेंद्र चौहान ने किया । बैठक की अध्यक्षता समाज सुधारक श्री राम नारायन चौहान ने किया । अभी हाल ही मे मंदिर के महंत का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आगामी 17 सितम्बर 2023 को शोक सभा एवं भंडारे का आयोजन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया । आगामी शोक सभा/ भंडारे मे शामिल होने के लिए अयोध्या -बिहार के साधू संतो औऱ स्वजातीय चौहान समाज को निमंत्रण भेजा जा रहा है। शोक सभा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कैलाश दास औऱ महेंद्र चौहान ने स्वर्गीय राम प्रिय दास जी महाराज के सभी शिष्यों एवं अनुयायियों को कार्यक्रम मे उपस्थित होकर सहयोग की अपील की है

बैठक मे गनेश्वर चौहान एडवोकेट, संदीप सिंह सोनू, मोनू सिंह चौहान, सत्यनारायण सिंह शास्त्री, राघवेंद्र सिंह, भूषण दास, नागेश्वर दास, राम रतन दास, महेश दास, जुग्गल दास, रामेश्वर दास, प्रमोद चौहान, बसंत लाल, राधेश्याम चौहान, कृष्ण कुमार चौहान, लालमणि चौहान आदि लोग बैठक मे शामिल होकर अपने अपने विचार व्यक्त किये।

*रूदौली जलालपुर में सात दिवसीय कृष्ण लीला का मंचन शुरू*

अयोध्या- श्री बाल कृष्ण लीला समिति जलालपुर रुदौली द्वारा आदर्श नगर पालिका गुरु महाराज नन्द नगर श्री श्री 108श्री कंधई दास जी महाराज देव स्थान के प्रांगण मे सात दिवसीय श्री कृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा हैं,समिति के प्रबंधक शत्रोंहन लोधी औऱ अध्यक्ष बंशराज लोधी जी हैं, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य श्री राम नेवल लोधी जी के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन मे स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों द्वारा सफल मंचन किया जा रहा है।

कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान अयोध्या के जिलाध्यक्ष श्री गनेश्वर चौहान एडवोकेट पंहुचे औऱ भगवान श्री कृष्ण जी की आरती करके कृष्ण लीला का शुभारम्भ किया। जिलाध्यक्ष गनेश्वर चौहान औऱ विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित शत्रोहन सिंह लोधी, सुनील कुमार पाण्डेय, सालिक राम चक्रवर्ती आदि को समिति के पदाधिकारियों कलाकारों द्वारा माल्यार्पण करके अंग वस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि गनेश्वर चौहान ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज के वर्तमान युग मे भारत की सभ्यता औऱ संस्कृति खतरे मे होने के कारण विलुप्त की कगार पर है। किसी भी मंच का निर्माण समाज व राष्ट्र को सही दिशा देने के लिए किया जाता है। ऐसे मे रंगमंच के द्वारा साँस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से ही हम अपनी प्राचीन सभ्यता औऱ संस्कृति को जीवंत रख सकते है।

कलाकारों द्वारा ज्ञानवर्धक सुन्दर प्रस्तुति ही समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा का श्रोत है। मैं कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्री कृष्ण लीला कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति के पदाधिकारियों औऱ उपस्थिति दर्शकों को बधाई देता हूँ, जिससे कि आज के कार्यक्रम मे श्री कृष्ण जी का गऊ चराना, मुरली बजाना,कंस द्वारा भेजे गए राक्षसों का कृष्ण बलराम द्वारा बध, यसोदा माँ का कृष्ण के प्रति वात्सल्य प्रेम जैसे सुन्दर मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों मे समा बांध दिया

*परास्नातक में 101 एवं पीएचडी में 52 रिक्त सीटों पर प्रवेश,काउंसिलिंग सफलतापूर्वक होने पर कुलपति ने दी बधाई*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालयीय में रिक्त सीटों पर चल रही ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। काउंसिलिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न किए जाने पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने प्रसन्नता जाहिर की है साथ ही सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

इस दौरान परास्नातक में कुल 101 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। प्रवेश लेने वाले 26 छात्र-छात्राओं का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं पीएचडी में कुल 52 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया और 12 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि परास्नातक में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या में कुल 19 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 08 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में परास्नातक में 45 ने प्रवेश लिया एवंपरास्नातक में 101 एवं पीएचडी में 52 रिक्त सीटों पर प्रवेश

*मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या ने बैठक में दिए कड़े निर्देश*

अयोध्या- जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने जनपद के सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को डैशबोर्ड के संचालन की तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।

सीडीओ द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रगति की जानकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित पोर्टल पर समय से अपलोड करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के 38 विभागों के 102 फ्लैगशिप प्रोजेक्ट शासन द्वारा चिन्हित प्रोजेक्ट में सम्मिलित हैं जिनके कार्यों की प्रगति के आधार पर जनपद की रैंकिंग सुनिश्चित की होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों का दायित्वों है कि डाटा सही तथा समयबद्ध रूप से अपडेट करें। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर फीड विभिन्न विभागों व उनकी योजनाओं की प्रगति के आधार पर विकास प्राथमिकता कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी को अपने विभाग से संबंधित लंबित विभिन्न पेंशन के आवेदनों को आगामी एक सप्ताह में निश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि लंबित पेंशन आवेदनों के निस्तारण में देरी की जिम्मेदारी संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी समय बाद एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में बैठक,श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंथन*

अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी जिसमें पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह उपस्थित रहे।

बैठक में पुलिस विभाग द्वारा चयनित अयोध्या के विभिन्न 39 पार्किंग स्थलों के सम्बंध में समीक्षा की गयी। उन्होंने चयनित स्थलों का पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर भूमि की प्रकृति व उसकी नवैय्यत आदि की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त अयोध्या के यातायात योजना आदि की भी चर्चा की।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल, एसपी यातायात आर एस गौतम, सीओ ट्रैफिक अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*भाजपा नेता के बेटे और उसके दो साथियों पर जानलेवा हमले करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार*

अयोध्या- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 06.09.2023 को ग्राम अवधेश नगर में प्राणघातक हमले करने की घटना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 453/2023 धारा 147/148/149/323/307/308/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 06 नफर अभियुक्त मारकण्डेय यादव पुत्र भगौती प्रसाद यादव रक्षाराम यादव पुत्र गुल्ले उर्फ राम सजीवन राघव राम यादव पुत्र फतेह बहादुर उर्फ फत्ते रज्जू यादव पुत्र अछैबर झब्बर यादव उर्फ शिवपाल पुत्र मंशाराम राजितराम यादव पुत्र गोपी को थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोहिया पुल के पास से गिरफ्तार कर मन्यायालय रवाना किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गण में मारकण्डेय यादव पुत्र भगौती प्रसाद यादव निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या , रक्षाराम यादव पुत्र गुल्ले उर्फ राम सजीवन निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या , राघव राम यादव पुत्र फतेह बहादुर उर्फ फत्ते निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या , रज्जू यादव पुत्र अछैबर निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या , झब्बर यादव उर्फ शिवपाल पुत्र मंशाराम निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या राजितराम यादव पुत्र गोपी निवासी ग्राम अवधेशनगर मदरहवा हाजीपुर बरसेन्डी थाना रौनाही जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए लोगो को जेल भेजने की कार्यवाही की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से उ0नि0 अरविन्द कुमार पटेल थाना रौनाही जनपद अयोध्या ,आरक्षी अश्वनी कुमार मिश्रा थाना रौनाही जनपद अयोध्या , आरक्षी जय कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या ,आरक्षी शिवा यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या , आरक्षी सनी थाना रौनाही जनपद अयोध्या।

*बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से किया गया निःशुल्क पुस्तक वितरण*

अयोध्या - चीनी मिल रौजागाँव द्वारा 235 से अधिक बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया। जिसमे सरला बहन, शांति दूत, सुनो सबकी करो मन की, रेबीज, पंचायत राज अपना राज, गलती किसकी आदि ज्ञानवर्धक व प्रेरक प्रसंग पुस्तके समिलित है जो की छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।

चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार के निर्देशन में विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय, करीमपुर , शिक्षा क्षेत्र- रूदौली, जनपद - अयोध्या 235 से अधिक बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराई गई।

इस मौके पर जिला समन्वयक एम आई एस मोहिता दीक्षित, ए आर पी जितेंद्र तिवारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्या सागर भीम, सहायक अध्यापक श्री प्रकाश पाठक,अर्पित मिश्र, सहायक अध्यापिका प्रियंका सिंह, शिक्षा मित्र विनोद कुमार, उषा रानी आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री प्रकाश पाठक को सम्मानित भी किया गया।

*जानलेवा बने आवारा पशु सिठौली से जखौली तक पशुओ की कतार*

अयोध्या ।खेतों से लेकर सडक तक अवारा जानवरो का आतंक बढ़ता जा रहा है, शासन के नियम क़ानून जिम्मेदारो की मन मर्जी के आगे गौड़ है सड़को पर चलने वाले राहगीरों का पशुओ की चपेट में आकर चुटहिल होना आम बात है यह नजारा ग्राम पंचायत सिठौली अंतर्गत बुलबुल पुर माइनर नहर के पास अपराह्न 3 बजे का है परन्तु जिम्मेदार गौशाला बनाकर चिरनिद्रा में सो गए है।

सिठौली निवासी मुन्नालाल लोधी, भगत, छोटेलाल लोधी, राम बिलाश, राम हेत यादव, बुधराम लोधी, राम सजीवन, रज्जन लाल आदि नें बताया कि शाम होते ही लगभग 100 की संख्या में अवारा पशु इसी खेल मैदान में इकट्ठा होकर खेतो की ओर जाते है जिस ओर जाते हैं उस इलाके की फसल बर्बाद कर देते हैं, सभी ग्रामीण अँधेरी रात में 12 बजे तक खेतो की रखवाली करते हैं ग्राम सभा में गौशाला बनकर तैयार हो गयी है परन्तु अधिकारियो की उदासीनता के कारण अभी शुरू नहीं हुईं है जिसे जल्दी चालू कराकर फसलों को बचाने की जरुरत है ।