*अयोध्या सीता कुण्ड स्थित चौहान मंदिर में हुई चौहान मंदिर बचाओ मंच की बैठक*
अयोध्या- सीता कुण्ड स्थित श्री राम जानकी ठाकुर वारी चौहान मंदिर मेें चौहान मंदिर बचाओ मंच की एक अहम् बैठक की गयी। बैठक का नेतृत्व मंदिर के महंत स्वर्गीय राम प्रिय दास के प्रिय शिष्य कैलाश दास औऱ महेंद्र चौहान ने किया । बैठक की अध्यक्षता समाज सुधारक श्री राम नारायन चौहान ने किया । अभी हाल ही मे मंदिर के महंत का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आगामी 17 सितम्बर 2023 को शोक सभा एवं भंडारे का आयोजन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया । आगामी शोक सभा/ भंडारे मे शामिल होने के लिए अयोध्या -बिहार के साधू संतो औऱ स्वजातीय चौहान समाज को निमंत्रण भेजा जा रहा है। शोक सभा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कैलाश दास औऱ महेंद्र चौहान ने स्वर्गीय राम प्रिय दास जी महाराज के सभी शिष्यों एवं अनुयायियों को कार्यक्रम मे उपस्थित होकर सहयोग की अपील की है
बैठक मे गनेश्वर चौहान एडवोकेट, संदीप सिंह सोनू, मोनू सिंह चौहान, सत्यनारायण सिंह शास्त्री, राघवेंद्र सिंह, भूषण दास, नागेश्वर दास, राम रतन दास, महेश दास, जुग्गल दास, रामेश्वर दास, प्रमोद चौहान, बसंत लाल, राधेश्याम चौहान, कृष्ण कुमार चौहान, लालमणि चौहान आदि लोग बैठक मे शामिल होकर अपने अपने विचार व्यक्त किये।
Sep 11 2023, 19:41