किड्स केयर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया

गया। गया शहर के बिसार तालाब स्थित किड्स केयर पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे बच्चो ने मनमोहन प्रस्तुती दी।

सारे बच्चे राधा-कृष्ण की वस्त्रों में स्कूल आये जो बहुत ही मनमोहक था। इस अवसर पर दही-हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या सुप्रिया बरियार ने बच्चो को जन्माष्टमी की बधाई दी तथा उनके बीच मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राकेश बरियार भी उपस्थित थे।

पिस्तौल का भय दिखाकर ब्लोरो वाहन लूट कांड में संलिप्त तीन आरोपित गिरफ्तार

गया/फतेहपुर। वजीरगंज सड़क मार्ग पर बीते 30 अगस्त को अहले सुबह तीन बजे पिस्तौल का भय दिखाकर ब्लोरो वाहन लूटने वाला तीन आरोपित को फतेहपुर ने गिरफ्तार कर ली है। घटना के सात दिन बाद पुलिस लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाब हुई।

गिरफ्तार किए गए आरोपित में फतेहपुर थाना क्षेत्र के आमीन निवासी मनीष कुमार, पंकु कुमार ग्राम काजीबीघा थाना सिरदल्ला जिला नवादा, राहुल कुमार ग्राम हरदत्तबीघा थाना फतेहपुर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष कुमार शौरभ ने बताया गिरफ्तार में पंकु कुमार नवालीग है। इसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। गिरफ्तार सभी ने ब्लोरो लूट करने का अपराध को स्वीकार किया है। इसके अलावे दिनांक 14 अगस्त को बाइक लूट पाट करने में संलिप्तता को स्वीकार किया है।

लूटी गई ब्लोरो सहयोगी के पास रखे रहने की बात को स्वीकार किया है। पुलिस लुटे गए ब्लोरो को बरामद करने में जुटी हुई है। बता दे बीते फतेहपुर वजीरगंज सड़क मार्ग पर 30 अगस्त को 10 अपराधियो ने पिस्तौल का भय दिखाकर ब्लोरो वाहन को छीन कर भाग गया था। घटना में ब्लोरो मालिक चरोखरीगढ़ निवासी मिलन कुमार एवं ड्राइवर चंदन प्रजापत के साथ आरोपित बरकैल बगोदर के बीच मारपीट कर एक हजार रुपया, मोबाइल एवं गाड़ी छीन लिया था।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

मृतक के स्वजनों को अब तक नहीं मिला कोई सरकारी सहायता

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के मखदुमपुर निवासी जयेंद्र हत्या की घटना के 72 घंटा बाद स्वजनों को सरकारी सहायता नहीं मिल पाई है। शव का दाह संस्कार गांव के श्मशान घाट पर कर दिया गया। बड़ा पुत्र पंकज ने पिता को अंतिम संस्कार किया। टनकुप्पा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी जयेंद्र ठाकुर हत्या की घटना के बाद पत्नी सहित स्वजनों का रोकर बुरा हाल है।

घरवा के चलावे वाला मालिक चल गेलो बाबू, अब केकर सहारे घरवा चलतो बाबू ये रट जयेंद्र की पत्नी रेणु देवी, पुत्री निर्मला रोते हुए कहकर बेहोश हो जा रही है। जयेंद्र की 85 वर्षीय बृद्ध मां फुलमन्ती देवी की रोकर पुत्र की हत्या के शोक में बुरा हाल हो गया है। जयेंद्र के बड़ा पुत्र 19 वर्षीय पंकज ने बताया पिता बोधगया में एकता शक्ति फाउंडेशन में सरकारी विद्यालयों में खाना पहुंचाने का काम करता था।

उस संस्था से जो पेमेंट मिलता था। घर का खर्च उसी से चलता था। घटना वाले दिन सुबह नौ बजे घर से स्वजन को छोड़ने गया था। पिता का मोबाइल दिन के 11 बजे से बंद हो गया था। जयेंद्र को चार बेटा एवं एक बेटी है। उक्त कार्य के अलावे जीविका का कोई साधन नहीं है। प्रशासन की ओर से अब तक किसी प्रकार की कोई पहल नही की गई है। पारिवारिक लाभ, कबीर अंत्येष्टि सहित हत्या की घटना की सरकारी सहायता कब मिलेगी।

रिपोर्ट; राहुल कुमार।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में सेवानिवृत्त और वर्तमान शिक्षकों को किया गया सम्मानित

गया। गया शहर के न्यू कॉलोनी कालीबाड़ी में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त एवं वर्तमान शिक्षकों को छाता, कलम शाल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर पंचमुखी शिव महोत्सव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले झांकी के बच्चों एवं नृत्य संगीत शिक्षक को भी सम्मानित किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में छात्रों एवं शिक्षकों के समन्वय से ही देश लगातार आगे बढ़ रहा है। परन्तु जो प्यार, इज्जत गुरु को मिलना चाहिए उसका अभाव है। क्योंकि आज शिक्षा पूंजीवादी, बाजारवाद के गिरफ्त में हैं

और अभिवावक अपने लाल को विवेकानन्द, सर्वपल्ली राधाकृष्णन नहीं बनाना चाहते हैं बल्कि पैसा बनाने वाले मशीन बनाने के लिए जैसे-तैसे करके अफसर बनाने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने को तैयार हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज मिश्रा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, मुन्ना यादव, अभिषेक कुमार, कुंदन सिंह, हिरा यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट; मनीष कुमार।

गया के एक निजी रेस्टोरेंट में शिक्षक दिवस पर राजनीति की पाठशाला के बैनर तले पुस्तक विमोचन सह सम्मान समारोह का आयोजन

गया शहर के शाहमीर तकिया स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में शिक्षक दिवस के पावन मौके पर राजनीति की पाठशाला के बैनर तले पुस्तक विमोचन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शाहमीर तकिया के रहने वाले डॉक्टर अभिषेक वर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर) संस्कृती विश्वविद्यालय, मथुरा में कार्यरत है। 

डा० अभिषेक वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली पुस्तक राजनीति शास्त्र में इंडियन पॉलीटिकल स्ट्रक्चर एंड पॉलिसीज का विमोचन गया शहर में करना उनका सपना था। इस मौके पर कई सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर, प्रोफेसर, मीडिया कर्मी और समाज सेवी को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में आए अतिथि अपूर्वा सिंह, IAS , ई० अवधेश कुमार, संस्थापक, बी आई टी कॉलेज, संतोष पाठक, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा, स्वामी सहजानंद, शैलेश कुमार श्रीवास्तव प्रिंसिपल ए एम कॉलेज, रोमित कुमार प्रिंसिपल जीबीआरसी स्कूल और अभिषेक वर्मा ने मिलकर मंच पर पुस्तक का विमोचन कर सभा में आए सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया। 

सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत डॉ अभिषेक वर्मा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन सरदार रौनक सिंह सेठ ने करते हुए शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की इतिहास के बारे में लोगों को बताया और उन्हें नमन करते हुए सभा में आए सभी अतिथिगण का स्वागत और संबोधन किया। सरदार रौनक सिंह सेठ ने कहा कि हमारे जीवन के प्रथम गुरु हमारी माँ होती है दूसरे गुरु हमारे पिता होते हैं तीसरा गुरु शिक्षक होते हैं परंतु पूरे समाज को एक साथ शिक्षित करने वाला एक और समाज है जो हमारे देश का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है, वह है हमारे पत्रकार बंधु। क्योंकि प्रतिदिन समाचार पत्र के माध्यम से हर पत्रकार बंधु हमारे समाज के बच्चों से लेकर वृद्ध तक को शिक्षित करने का कार्य करते हैं।

इसलिए शिक्षक दिवस के इस पावन मौके पर सभी पत्रकार भाइयों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया और उन्हें सम्मान दिया गया । इस कार्यक्रम में मौजूद मनीष कश्यप, संजय रविदास, रंजीत शर्मा, सुधांशु नीलम गौरव, निरंजन कुमार वर्मा, चितरंजन कुमार वर्मा, सुधीर शर्मा, प्रदीप जैन, शैलेश श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, अनंत कुमार, सोनी कुमार वर्मा, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद मुनव्वर एवं अन्य कई लोग शामिल हुए ।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी में 11 सूत्री मांगों को लेकर सभी पंचायत के सरपंच, पंच एवं उप-सरपंच ने एक दिवसीय धरना दिया

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी में 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के सभी पंचायतो के सरपंचों, पंचो एवं उप-सरपंचो ने शेरघाटी प्रखंड कार्यालय पर मगंलवार को एक दिवसीय धरना दिया। 

साथ ही धरना पर बैठे का एक शिष्ठमंण्डल प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी से मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौपे। दिए गए ज्ञापन पत्र में जिक्र किया है कि सरपंचो को मजिस्ट्रेट के समकक्ष पॉवर देने, इसके अलावा प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, चौकिदार, प्रहरी एवं हथकड़ी उपलब्ध कराने, सरपंचो को पंचायत की आवादी के अनुरूप वेतनमान का निर्धारण करने, भत्ता, स्वास्थ संबंधी सुविधा, हाईटेक कार्यालय की स्थापना, एमएलसी की चुनाव में सरपंचो, पंचो एवं उप-सरपंचो की भागीदारी सुनिश्चित कराने, ग्राम कचहरियों में अविलम्ब सचिव एवं न्यायमित्र की बहाली कराने,

ग्राम-कचहरी संचालन नियमावली-2007 का शत-प्रतिशत लागू कराने, धारा 90 से 122 का अनुपालन के साथ पुलिस प्रशासन की हस्तक्षेप पर रोक, कचहरी न्यायपीठ को पंचायत की विकास कार्यो की निगरानी व एनओसी जारी करने का अधिकार प्रदान कराने एवं इच्छुक सरंपचों एवं पंचो के नाम अग्नेयास्त्र की अनुज्ञप्ति जारी कराने की गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

डोभी में दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट: जमीन विवाद को लेकर महिला को पीटा, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुशा वीजा के टोला जयरामपुर की रहने वाली दो सगी बहनों के साथ जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी दबंगों ने पहले तो गाली गलौज की फिर मारपीट कर घायल कर दिया।

महिला की लिखित शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। बता दें कि डोभी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के रहने वाले बिगन मांझी की पत्नी सीता देवी बीते दिनों रक्षाबंधन के पर्व पर अपने माईके डोभी थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव अपने चचेरे भाई को राखी बांधने आई थी। सीता देवी एवं इसकी बहन पूनम देवी के माता-पिता का देहांत पूर्व में हो चुका है। दोनों बहने अपने चचेरे भाई के घर जयरामपुर राखी बांधने आई तो देखा कि घर के बगल के पारित जमीन पर पड़ोस के रहने वाले भोला चौधरी, मनोज चौधरी, अनुज चौधरी के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था।

मना करने पर यह जमीन मेरे पिता स्वर्गीय मुन्नी मांझी के नाम से है और थाना अस्तर से इस जमीन पर आप लोग को काम करने के लिए मना भी किया गया है। इसी बीच उक्त सभी दबंगों ने दोनों सगी बहनों के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद मंगलवार के दिन लिखित आवेदन देकर पीड़ित महिला के द्वारा शिकायत की गई गई। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डोभी प्रखंड मुख्यालय में पंच सरपंच संघ 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

गया/डोभी। 11 सूत्री मांगों को लेकर पंच सरपंच संघ की डोभी प्रखंड इकाई द्वारा मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया। प्रखंड मुख्यालय पर प्रातः 11 बजे से धरना दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए पंच सरपंच संघ के गया जिला के उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर मंगलवार को ग्राम कचहरी के सदस्यों तथा पंच सरपंच के 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार वही मंच संचालन मोहम्मद मुर्शीद खान के द्वारा किया गया। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी अमितेश कुमार को ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार तक पहुंचाने हेतु दिया गया। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सरपंच, उप सरपंच, पंच शामिल हुए।

सरपंच जयराम यादव, कमला देवी, गिरजा पासवान, दिनेश प्रसाद, दुलारचंद दास, मीरा देवी, बसंती देवी, सोहगिया देवी, कमलेश पासवान, न्याय मित्र शिवरानी देवी, ग्राम कचहरी सचिव राधा कुमारी, उप सरपंच जितेंद्र सिंह, संजय प्रसाद राव, विजय यादव, चिंतामणि यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा अति पिछड़ा छात्रों को छात्रवृत्ति पर रोक लगाने के विरोध में जदयू ने निकाला मसाल जुलूस

गया। केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा अति पिछड़ा छात्रों को छात्रवृत्ति रोकने के मामले को लेकर जदयु पार्टी ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मंगलवार की संध्या को गया के नागमतिया रोड स्थित जदयु कार्यालय से मसाल जुलूस निकाला।

मसाल जुलूस बाटा मोड़, टिकारी रोड होते हुए टावर चौक पर पहुंचा। इस मसाल जुलूस में जदयु पार्टी के नेताओं अपने हाथों में केंद्र सरकार के विरोध में लिखे तकती लेकर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। इस मौके पर जदयु जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा अति पिछड़ा समाज के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति पर रोक लगाया गया है जो पिछड़ा अति पिछड़ा समाज के विरोध में लागू किया गया है।

जदयू पार्टी द्वारा विरोध करते हुए मसाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम कर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है इसलिए बार-बार पिछड़ा अतिपिछड़ा समाज के लोगों के आरक्षण में कटौती करती है तो कभी छात्र-छात्राओं को मिलने वाले छात्रवृत्ति पर रोक लगती है जिनको जदयु पार्टी के कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मसाल जुलूस में गया सांसद विजय कुमार मांझी, पूर्व मंत्री विनोद प्रसाद यादव ,पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, पूर्व विधायक कृषनंदन प्रसाद यादव, अजय पासवान, महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष अलंकजेंडर खान ,मानपुर प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा, सोनम दास के अलावे भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता शामिल थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शेरघाटी प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, अधिकारियों ने दिया प्रशिक्षण

गया/शेरघाटी। मंगलवार को शेरघाटी प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन "बिहार महादलित विकास मिशान" के तत्वाधान में आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल इलाके के सभी प्रखंडो सारे विकास मित्र शरीक हुए। 

बैठक दो पालियो में आयोजित की गई। जिन्हें जिले से आये अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिये। जिसके तहत महादलितो के कल्याणर्थ सुबे की सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओ की विस्तृत तौर पर जानकारी दी गई। साथ विकास योजनाओं को अमल करने में होने वाली कठिनाई को दूर करने के उपाय से अवगत कराया गया। बैठक के दरमयान प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी के अलावा अन्य कर्मी भी उपस्थित रहें। 

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।