सरायकेला: नक्सलियों ने की ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा : नक्सली कोल्हान के जंगलों में जमकर उत्पात मचा रहे है. सोमवार देर रात गोइलकेरा थाना क्षेत्र स्थित कटम्बा गांव के एक ग्रामीण कान्हु राम अंगरिया की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 

पुलिस ने अभी तक हत्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटना की जानकारी जुटाने में लग गई है. बता दें कि नक्सलियों ने पिछले एक सप्ताह के भीतर अब तक चार ग्रामीणों की हत्या कर दी है.

 इसे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

सरायकेला :आठवीं कक्षा के छात्र की तालाब में डूबने से मौत।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बेसिक स्कूल गम्हरिया के आठवीं कक्षा के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 छात्र का नाम 14 वर्षीय शुभंकर मंडल बताया जा रहा है जो की आठवीं कक्षा में पढ़ता था। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को छात्र स्कूल से दोपहर लंच से ठीक पहले बाहर निकाला और अन्य दोस्तों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक तालाब में जाकर स्नान करने लगा। इसी दौरान डूबने से मौत हो गई।

 जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया और गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वैसे यह हादसा है या शिक्षक की लापरवाही इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

सरायकेला:ईचागढ़ व तिरूलडीह थाना प्रभारी ने चलाया वाहन जांच अभियान


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- कुकड़ु प्रखंड के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के करगिल चौक पर तथा ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक डा विमल कुमार के निर्देश पर में वाहन जांच,वाहन चालकों को अवैध हथियार आदि का तलाशी प्रारंभ किया गया। 

तिरुलडीह थाना क्षेत्र के करगिल चौक पर देर रात को वाहन जांच अभियान चलाया गया तथा ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर थाना गेट एवं मिलन चौक में के बैरियर लगाकर जांच किया गया।

ईचागढ़ थाना के थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में गहन जांच अभियान के साथ चालकों व वाहनों का गहन तलाशी लिया गया। थाना प्रभारी ने खुद वाहनों को रोककर डिक्की,ड्राइविंग लाइसेंस,हथियार, हेलमेट आदि का गहन जांच किया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन लाना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वाहन जांच के क्रम में वाहनों,चालकों व सवारियों का तलाशी लिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार आदि का तलाशी लिया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में कोई भी अवैध हथियार लेकर घुमने वालों का धर पकड़ किया जा सके। वहीं हेलमेट लाइसेंस आदि का जांच किया गया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार वाहन जांच, पुलिस गस्ती किया जाएगा। कहा कि बीना हेलमेट पहने बाईक चालकों के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोगों को हेलमेट पहनकर ही बाईक चलाने का कपिल किया। 

उन्होंने कहा कि जागरूकता के साथ कड़ाई भी जरूरी है। किसी भी हाल में हेलमेट पर छुट नहीं दिया जाएगा । बिना हेलमेट पाए जाने पर बाईक चालकों पर चालान काटा जाएगा ।

ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को नि:शुल्क कराटे का प्रशिक्षण देंगे अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी सुदेश कुमार महतो

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के जीनियस क्लासेस मिलनचौक पिलीद स्टेडियम कोचिंग एवं शहीद अजीत धनंजय महतो विद्या निकेतन चोगा स्कूल मैदान में, हर साल की भांति इस साल भी पांच दिवसीय निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। 

पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी प्रतिभागियों को अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए विभिन्न तरह के गुर सिखाए जाएंगे। बताते चले कि सुदेश महतो वहीं कराटे ट्रेनर हैं जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से तालुकात रखतें हैं, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम के बलबूते यानी यूं कहें कि अपने कड़ी मेहनत व लगन के द्वारा सफेद बेल्ट एवं ब्लैक बेल्ट का श्रेणी प्रथम डान का सुनहरे सफर तय किया और आगे की बेल्ट के लिए प्रयासरत है। 

उक्त कार्यक्रमों की जानकारी जीनियस कोचिंग के संचालक देवेंद्र नाथ महतो, नरेश महतो एवं शहीद स्कूल के शिक्षकों ने दिया। इस निःशुल्क कराटे प्रशिक्षण शिविर का प्रारम्भ होने की तिथि 31अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगी।

श्राद्धकर्म में शामिल हुए देवराज महतो, दी श्रद्धांजलि

Image 2Image 3Image 4Image 5

चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड के कुटाम निवासी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंदूरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यपक स्वर्गीय बिहारी लाल सिंह मुंडा के श्राद्धकर्म में सोमवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के अनुज देवराज महतो शामिल होकर श्रध्दांजली अर्पित की।

 इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। मौके पर आजसू पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो, आजसू पार्टी जिला संगठन सचिव मनोरंजन महतो, मुखिया प्रतिनिधि दयाल सिंह मुंडा, बीरबल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।

जमशेदपुर:जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से मिलने पलामू सांसद व झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक विष्णु दयाल राम घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुँचे

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर : जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से जेल में मिलने पलामू सांसद व झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक विष्णु दयाल राम घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुँचे उनके साथ पूर्वी सिंहभूम जिले के सांसद विधुत वरण महतो समेत पार्टी के कार्यकर्ता भी थे।

जेल से मिलने के बाद सांसद विष्णु दयाल राम ने राज्य सरकार की नीति पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा अभय सिंह के साथ एक अपराधी जैसा व्यवहार कर जान बूझ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है।उन्होने कहा यह सरकार सोची समझी साजिश के तहत उन्हें फसाया है ।

उन्होंने बताया कि पार्टी उनके साथ हमेशा खड़ी है इस मामले को पूरी तरह से गंभीरता से लिया गया है जिस तरह से बारी-बारी से उन्हें किसी मामले में उलझा कर जेल से नहीं बाहर निकालने की रणनीति प्रशासन द्वारा बनाई जा रही है जो कि सरासर गलत है उन्होंने कहा पार्टी द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि अभय सिंह के साथ अन्याय ना हो इसके लिए पार्टी लगातार प्रयास कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार ने मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : खेल दिवस पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार दास ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होन कहा कि लोगो को खेल के प्रति जागरूक होना चाहिए। 

मालूम हो कि आकाश कुमार दास ने 2006 में ताइक्वांडो में कदम रखा था। 2nd इंडिया ओपन इंटरनेशनल G-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2019 भाग लिया था। 

दास सिंहभूम कॉलेज के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। वर्तमान में जिला के सचिव के पद पर हैं। ईचागर क्षेत्र में खेल को आगे ले जाने में आकाश कुमार दास का अहम भूमिका रही है।

ग्रामीण परिवेश को जीवित रखने का काम कर रहे है चांडिल के कलाकार सौरभ

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के एक छोटे से गांव चैनपुर के रहने वाले युवा कलाकार सौरभ प्रामाणिक ग्रामीण परिवेश को जीवित रखने का काम कर रहे है। ग्रामीण परिवेश के कई बुजुर्ग आदमी और अलग अलग ग्रामीण स्थान जाकर लाइव पेंटिंग जलरंग के माध्यम से हुवाहु उकेरते है जिसे देखकर लोग काफी सराहना के साथ आशीर्वाद देते है। 

कलाकार सौरभ प्रामाणिक बताते है की हमारी जड़ें गाँवों से ही शुरू होती इसे हमे जीवित रखना चाहिए।कलाकार सौरभ अपनी कल्पना के साथ समाज की समस्या को भी समय-समय पर उजागर करते रहते है। कलाकार सौरभ प्रामाणिक जमशेदपुर में स्थित टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स में फाइन आर्ट्स में 6 साल का डिप्लोमा कर चुके है और अभी फिलहाल आदित्यपुर में स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे है। 

इन्होंने अबतक कई चित्र बनवाए है जिसमें समाज में हो रही परेशानी, ज्वलंत मुद्दों से लेकर कई ग्रामीण पर्व जैसे - करम परब, सोहराई, जितवा पर्व और टुसू आदि जैसे पर्वों को अपने कला के माध्यम से उकेरने का प्रयास किया है।

श्राद्धकर्म में शामिल हुए देवराज महतो, दी श्रद्धांजलि


Image 2Image 3Image 4Image 5

चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड के कुटाम निवासी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंदूरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यपक स्वर्गीय बिहारी लाल सिंह मुंडा के श्राद्धकर्म में सोमवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के अनुज देवराज महतो शामिल होकर श्रध्दांजली अर्पित की।

 इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। मौके पर आजसू पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो, आजसू पार्टी जिला संगठन सचिव मनोरंजन महतो, मुखिया प्रतिनिधि दयाल सिंह मुंडा, बीरबल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।

चौका मोड़ पर बने गड्ढे में पलटा टैंकर, लोगो में दहशत का माहौल

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चौका मोड़ स्थित चौका कांड्रा मार्ग पर बने गड्ढे पर सोमवार दोपहर एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गई। दुर्घटना के बाद लोगो में दहशत का माहौल बन गया कि आखिरकार टैंकर में कोई गैस तो नहीं है जिससे बड़ा दुर्घटना हो सकता है। 

गनीमत रहा कि इस दुर्घटना में किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची। मालूम हो कि कांड्रा की ओर से रांची की ओर मुड़ने के दौरान सड़क के बीचो बीच बने गड्ढे में एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर कांड्रा स्थित किसी कंपनी में माल खाली कर लौट रहा था। 

दुर्घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़ भाग खड़े हुए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चौक पुलिस पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जेसीबी के मदद से सड़क से हटाने में लगी हुई है। दुर्घटना के बाद चौका बाजार समिति के अध्यक्ष बसंत कुमार प्रमाणिक ने कहा कि चौका मोड ओवर ब्रिज के सामने, कांड्रा से रांची जाने के क्रम में जो घूमावट होती है जिसमें अक्सर गाड़ी की चक्का से इतनी जोर रगड़ होती है कि वहां के रोड उखड़ जाती है और धीरे-धीरे सड़क पर गड्ढा हो जाती है।

जिसको डस्ट देकर भरा जाता है या फिर साधारण तरीके से मरम्मत की जाती है। जिससे इतनी ज्यादा धूल उड़ती है कि, वहां पर पोलूशन की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा वहां बैंक आने जाने वाले ग्राहकों को एवं यहां के आम जनता, दुकानदारों को बहुत ही पोलूशन का सामना करना पड़ता है। रोड खराब होने के चलते कभी-कभी गाड़ी खराब हो जाती है जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है। 

उन्होंने प्रशासन से सड़क मरम्मत कराने एवं पोलूशन से मुक्ति दिलाने का मांग किया है।