श्राद्धकर्म में शामिल हुए देवराज महतो, दी श्रद्धांजलि

Image 2Image 3Image 4Image 5

चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड के कुटाम निवासी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंदूरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यपक स्वर्गीय बिहारी लाल सिंह मुंडा के श्राद्धकर्म में सोमवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के अनुज देवराज महतो शामिल होकर श्रध्दांजली अर्पित की।

 इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। मौके पर आजसू पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो, आजसू पार्टी जिला संगठन सचिव मनोरंजन महतो, मुखिया प्रतिनिधि दयाल सिंह मुंडा, बीरबल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।

जमशेदपुर:जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से मिलने पलामू सांसद व झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक विष्णु दयाल राम घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुँचे

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर : जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से जेल में मिलने पलामू सांसद व झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक विष्णु दयाल राम घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुँचे उनके साथ पूर्वी सिंहभूम जिले के सांसद विधुत वरण महतो समेत पार्टी के कार्यकर्ता भी थे।

जेल से मिलने के बाद सांसद विष्णु दयाल राम ने राज्य सरकार की नीति पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा अभय सिंह के साथ एक अपराधी जैसा व्यवहार कर जान बूझ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है।उन्होने कहा यह सरकार सोची समझी साजिश के तहत उन्हें फसाया है ।

उन्होंने बताया कि पार्टी उनके साथ हमेशा खड़ी है इस मामले को पूरी तरह से गंभीरता से लिया गया है जिस तरह से बारी-बारी से उन्हें किसी मामले में उलझा कर जेल से नहीं बाहर निकालने की रणनीति प्रशासन द्वारा बनाई जा रही है जो कि सरासर गलत है उन्होंने कहा पार्टी द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि अभय सिंह के साथ अन्याय ना हो इसके लिए पार्टी लगातार प्रयास कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार ने मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : खेल दिवस पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार दास ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होन कहा कि लोगो को खेल के प्रति जागरूक होना चाहिए। 

मालूम हो कि आकाश कुमार दास ने 2006 में ताइक्वांडो में कदम रखा था। 2nd इंडिया ओपन इंटरनेशनल G-1 ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2019 भाग लिया था। 

दास सिंहभूम कॉलेज के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। वर्तमान में जिला के सचिव के पद पर हैं। ईचागर क्षेत्र में खेल को आगे ले जाने में आकाश कुमार दास का अहम भूमिका रही है।

ग्रामीण परिवेश को जीवित रखने का काम कर रहे है चांडिल के कलाकार सौरभ

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के एक छोटे से गांव चैनपुर के रहने वाले युवा कलाकार सौरभ प्रामाणिक ग्रामीण परिवेश को जीवित रखने का काम कर रहे है। ग्रामीण परिवेश के कई बुजुर्ग आदमी और अलग अलग ग्रामीण स्थान जाकर लाइव पेंटिंग जलरंग के माध्यम से हुवाहु उकेरते है जिसे देखकर लोग काफी सराहना के साथ आशीर्वाद देते है। 

कलाकार सौरभ प्रामाणिक बताते है की हमारी जड़ें गाँवों से ही शुरू होती इसे हमे जीवित रखना चाहिए।कलाकार सौरभ अपनी कल्पना के साथ समाज की समस्या को भी समय-समय पर उजागर करते रहते है। कलाकार सौरभ प्रामाणिक जमशेदपुर में स्थित टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स में फाइन आर्ट्स में 6 साल का डिप्लोमा कर चुके है और अभी फिलहाल आदित्यपुर में स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे है। 

इन्होंने अबतक कई चित्र बनवाए है जिसमें समाज में हो रही परेशानी, ज्वलंत मुद्दों से लेकर कई ग्रामीण पर्व जैसे - करम परब, सोहराई, जितवा पर्व और टुसू आदि जैसे पर्वों को अपने कला के माध्यम से उकेरने का प्रयास किया है।

श्राद्धकर्म में शामिल हुए देवराज महतो, दी श्रद्धांजलि


Image 2Image 3Image 4Image 5

चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड के कुटाम निवासी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंदूरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यपक स्वर्गीय बिहारी लाल सिंह मुंडा के श्राद्धकर्म में सोमवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के अनुज देवराज महतो शामिल होकर श्रध्दांजली अर्पित की।

 इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। मौके पर आजसू पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो, आजसू पार्टी जिला संगठन सचिव मनोरंजन महतो, मुखिया प्रतिनिधि दयाल सिंह मुंडा, बीरबल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।

चौका मोड़ पर बने गड्ढे में पलटा टैंकर, लोगो में दहशत का माहौल

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चौका मोड़ स्थित चौका कांड्रा मार्ग पर बने गड्ढे पर सोमवार दोपहर एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गई। दुर्घटना के बाद लोगो में दहशत का माहौल बन गया कि आखिरकार टैंकर में कोई गैस तो नहीं है जिससे बड़ा दुर्घटना हो सकता है। 

गनीमत रहा कि इस दुर्घटना में किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची। मालूम हो कि कांड्रा की ओर से रांची की ओर मुड़ने के दौरान सड़क के बीचो बीच बने गड्ढे में एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर कांड्रा स्थित किसी कंपनी में माल खाली कर लौट रहा था। 

दुर्घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़ भाग खड़े हुए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चौक पुलिस पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जेसीबी के मदद से सड़क से हटाने में लगी हुई है। दुर्घटना के बाद चौका बाजार समिति के अध्यक्ष बसंत कुमार प्रमाणिक ने कहा कि चौका मोड ओवर ब्रिज के सामने, कांड्रा से रांची जाने के क्रम में जो घूमावट होती है जिसमें अक्सर गाड़ी की चक्का से इतनी जोर रगड़ होती है कि वहां के रोड उखड़ जाती है और धीरे-धीरे सड़क पर गड्ढा हो जाती है।

जिसको डस्ट देकर भरा जाता है या फिर साधारण तरीके से मरम्मत की जाती है। जिससे इतनी ज्यादा धूल उड़ती है कि, वहां पर पोलूशन की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा वहां बैंक आने जाने वाले ग्राहकों को एवं यहां के आम जनता, दुकानदारों को बहुत ही पोलूशन का सामना करना पड़ता है। रोड खराब होने के चलते कभी-कभी गाड़ी खराब हो जाती है जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है। 

उन्होंने प्रशासन से सड़क मरम्मत कराने एवं पोलूशन से मुक्ति दिलाने का मांग किया है।

सरायकेला : मध्य विद्यालय रंगोगोड़ा मे बच्चे के प्लास्टिक से आँख की पपनी जलने पर उपायुक्त नें लिया संज्ञान

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : मध्य विद्यालय रंगोगोड़ा खरसावां के गुरदिप्प महतो (पिता सुनील महतो उम्र- 10 वर्ष) के प्लास्टिक जलाने के क्रम मे आँख पर आग की लगने की सूचना मिली, जिसपर उपायुक्त नें तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्चे का बेहतर इलाज हेतू सिविल सर्जन को निदेशित किया, वही जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य पर जांचोपरान्त करवाई करने के सम्बन्ध मे निर्देश दिया। 

 इस घटना से प्रभावित बच्चा के सदर अस्पताल मे आने के क्रम मे उपायुक्त नें सम्बन्धित चिकित्सको से वार्ता की इस दौरान चिकित्सको द्वारा बताया गया की बच्चे के आँख की सिर्फ पापनी जली है, दोनों आँख की रौशनी ठीक है। बच्चे की स्थिति समान्य है, बच्चे के बेहतर इलाज के लिए पूर्णिमा अस्पताल मे रेफर किया जा रहा है।

इस दौरान उपायुक्त के निदेशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुरईबुरु के द्वारा सदर अस्पताल पहुंच बच्चे के परिजन को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत तत्काल ₹20000 राशि का लाभ दिया गया।

सरायकेला : डीएमएफटी के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों को उपायुक्त नें किया समीक्षा

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें आज कार्यालय प्रकोष्ठ मे सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर डीएमएफटी के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों का समीक्षा किया। बैठक मे उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुइबरू,जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय, एवं सम्बन्धित विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहें।

इस दौरान उपायुक्त ने विभागवार संबंधित कार्यपालक अभियंताओं व अधिकारियों से पूर्व से संचालित योजनाओं के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली जिसके उपरांत उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत अन्य विकास कार्यों को करने, विभिन्न क्षेत्रों से आए विकास कार्यों के प्रस्तावों आदि पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए योजनाओं के चयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। डीएमएफटी के तहत कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी ले ।

उपायुक्त नें फिजिकल कम्प्लीटेड योजनाओं का नियमानुसार भुगतान कर योजनाओं को क्लोज करने तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल अंतर्गत संचालित योजनाओं का स्थल निरिक्षण कर योजनाओं की संचालन स्थिति सम्बन्धित प्रतिवेदन उपलब्ध करने तथा शेष बचे भुगतान पूर्ण करने के निदेश दिए। 

समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें ऐसी योजनाए जिनकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उनमे यथा शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने तथा उद्योग एवं माइनिंग क्षेत्र मे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित पंचायतो का सूची तैयार कर ग्राम सभा के माध्यम से जनउपयोगी योजनाओं का चयन करने के निदेश दिए।

सरायकेला:सहरा गार्डेन सोसाइटी में दुर्गा पूजा के लिए हुआ भूमि पूजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- आदित्यपुर स्थित सहारा गार्डन सोसाइटी में रविवार को दुर्गा पूजा के लिए भूमि पूजन का कार्य पूर्ण विधि-विधान से संपन्न हुआ. 

पवित्रा एकादशी के शुभ अवसर पर आयोजित भूमि पूजन समारोह में काफी संख्या में सोसायटी के लोग उपस्थित थे. पूजा कमेटी के अध्यक्ष अभय सिंह एवं महासचिव सुबोध झा की सामूहिक अगुवाई में सुबह नौ बजे भूमि पूजन किया गया।

इस दौरान महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी ने जय भवानी, जय अंबे और हर हर महादेव के जयकारे लगाए. 

बैंड पार्टी और शहनाई की धुन के बीच पूरा कार्यक्रम बेहद ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. बता दें कि सहारा गार्डेन सोसाइटी में हर वर्ष दुर्गा पूजा धूमधाम से होती है।

नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया न्यू डिस्को क्लब द्वारा आयोजित पूजा, पंडाल का भूमि पूजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आदित्यपुर..न्यू डिस्को क्लब, रोड नंबर- 15. 16.20 द्वारा आयोजित श्री श्री गणेश पूजा के प्रस्तावित पूजा पंडाल का भूमि पूजन रविवार को किया गया । मुख्य अतिथि आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के द्वारा पूजा पाठ विधि के साथ किया गया.

इस अवसर पर आयकर निरीक्षक संतोष चौबे, मनोज कुमार ठाकुर, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, अधिवक्ता संजय कुमार, अजय कुमार ठाकुर, संतोष महतो उपस्थित थेl भूमि पूजन के उपरांत न्यू डिस्को क्लब के अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने बतलाया कि करीब 1.5 लाख की लागत से सिंह इवेंट द्वारा काल्पनिक मंदिर की आकृति का भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा हैl

 प्रसिद्ध मूर्तिकार झंटू दा द्वारा सिंहासन पर बैठे हुए श्री गणेश भगवान की प्रतिमा का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका हैl लाइटिंग की व्यवस्था शिवा डीजे आदित्यपुर को दी गई है न्यू डिस्को क्लब द्वारा यह बतलाया गया कि 19 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक आयोजित होने वाले श्री श्री गणेश पूजा के दौरान जागरण, डांस प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगाl 

 न्यू डिस्को क्लब की नई कार्यकारिणी.अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता.उपाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, गणेश चौबे कोषाध्यक्ष सुमन कुमार गुप्ता, ओमवीर कुमार मिश्रा कार्यकारिणी समिति शक्ति कुमार, अमित राज, राजू पांडे, शुभम तिवारी, रंजन तिवारी, अनंत सिंह, सरोज सिंह, संकेत चौधरी, धीरज पांडे, शिव कुमार, अभिमन्यु सिंह, रोहित सिंह, चंदन सिंह, विकास ठाकुर, जितेंद्र यादव, नवनीत कुमार।