बेगूसराय में स्नान के दौरान बच्ची की डूबकर मौत:दादी के साथ मासूम गई थी गंगा घाट, पैर फिसलने की वजह से हुआ हादसा
बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान एक बच्ची की डूबकर मौत हो गई। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड नंबर 6 की है। मृत बच्ची की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड नंबर 6 के रहने वाले अशोक कुमार की पुत्री रिया कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने कहा कि दादी के साथ रिया कुमारी गंगा स्नान के लिए बिशनपुर गंगा घाट गई हुई थी। गंगा स्नान करने के दौरान रिया कुमारी की पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चली गई।
स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए
मौके पर मौजूद लोगों ने रिया को देखा तो बचने का प्रयास किया। लेकिन अधिक पानी में चले जाने के कारण रिया को बचाने लोदग कामयाब नहीं हो सके। वहीं, मौत के बाद स्थानीय गोताखोर के द्वारा काफी खोजबीन के बाद पानी से शव को बरामद किया गया। घटना की सूचना बछवारा थाने की पुलिस को लगी। मौके पर बछाबड़ा थाने के पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट










Aug 26 2023, 21:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.9k