युवा जदयू के पुराने कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव का किया स्वागत

गया। शहर के पुलिस लाइन बंगाली कॉलोनी के समीप जनता दल यूनाइटेड के नवमनोनीत युवा जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा का अभिनंदन किया गया। युवा जदयू नेता दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में कुमार गौरव सिन्हा का ढोल बाजे के साथ अभिनंदन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या मे युवाओं ने माला पहनकर कुमार गौरव का स्वागत किया।

मौके पर अभिनंदन समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं दिनेश कुमार यादव ने कहा कि कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा को पार्टी के लिए बेहतर काम करने को लेकर दूसरी बार युवा जदयू जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कुमार गौरव को युवा जिला अध्यक्ष बनने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पार्टी के पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया ।उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार भी पार्टी हित में एवं युवाओं के लिए कुमार गौरव के द्वारा बेहतर कार्य किया जाएगा। वही युवा जदयू जिला अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा की युवा जदयू के पुराने साथी दिनेश यादव के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह आयोजन किया गया है जिसके लिए उन्हें एवं उनके समर्थकों को धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के लिए दिनेश यादव पहले में भी बेहतर काम किया है और आगे फिर से पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे ।कुमार गौरव ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में वैसे पार्टी को वोट करें कि जो आपके एवं आपके बच्चे को बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य के अलावे और व्यवस्था दे सके। उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा किसी दूसरे पार्टी या सरकार के द्वारा बिहार के लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराया जाएगा ।इस मौके पर युवा जदयू नेता शिवा पांडे,आशीष कुमार, जोगी यादव के अलावे स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर युवा जदयू के नेता दिनेश यादव ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को पद पर पुनः कमान सौंपने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राष्ट्रीय अध्यक्ष , युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया। वंही उन्होंने कहा कि कुमार गौरव के नेतृत्व में युवा जदयू के साथ साथ पार्टी व युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगा और पार्टी को एक बल मिलेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

नन्दवंशी चेतना मंच के द्वारा निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा, नंदवंशी समाज के लोगों ने एकजुटता का दिया परिचय

गया शहर के गांधी मैदान से नंदवंशी चेतना मंच के द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह तिरंगा यात्रा गांधी मैदान से निकलकर राय काशीनाथ मोड, डाक बंगला रोड, जीबी रोड, टावर चौक होते हुए रामना रोड, कोईरी बारी होकर पुन: संग्रहालय पहुंचकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के उपरांत संग्रहालय सभागार में सम्मान समारोह सह सभा का भी आयोजन नन्दवंशी चेतना मंच के द्वारा किया गया। 

तिरंगा यात्रा में मगध प्रमंडल सहित अन्य जिले के नंदवंशी समाज के लोग शामिल होकर समाज के एकजुटता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नंदवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद नंदवंशी के अलावे अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुछ देकर एवं माला पहनकर किया गया ।तिरंगा यात्रा के मौके पर नंदवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद नंदवंशी ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है कि समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर एकजुटता का परिचय देना है। उन्होंने कहा कि नंदवंशी समाज के लोगों में जो भ्रांतियां हैं उसे दूर कर अपने समाज के प्रति जागरूक करने का प्रयास इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है।

वही प्रदेश अध्यक्ष चंदन नंदवंशी ने भी कहा कि समाज को एक नई दिशा देने के लिए नन्दवंशी चेतना मंच का गठन किया गया है। इस मंच के द्वारा लोगों को अपने समाज के प्रति जागरूक करना है। महेश मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने भी बताया कि इस तिरंगा यात्रा में लगभग 5000 की संख्या में नंदवंशी समाज के लोग शामिल हुए हैं। इस तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। सम्मान समारोह के मौके पर आगंतुक आतिथियो द्वारा समाज के कई महिलायाएं एवं पुरुषों को समाज के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में पुलिस की कार्रवाई: ट्रक से डकैती करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, चालक के छाती पर चाकू से हमला कर लूट लिया था ट्रक और सामान

गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती करने वाले तीन अपराधी को लूट गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी राहुल कुमार, चंदन कुमार है जो डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा का और पवन कुमार चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी गांव का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर किया है। 

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि चाकन्द थाना अंतर्गत डुमरी गांव से थोड़ा पीछे एनएच 83 पर एसी से लदी ट्रक को एक मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधी के द्वारा हथियार के बल पर ट्रक को रुकवा लिया था और चालक को चाकू से वार कर घायल कर दिया था और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर डेल्हा थाना अंतर्गत सीमेंट गो-डाउन के पास ले गया और एसी से लदा सारा सामान को उतार लिया, इसके बाद घायल चालक के द्वारा चाकन्द थाना में लिखित आवेदन देकर मामला को दर्ज कराया जिसके बाद कांड संख्या 281/2023 दर्ज कर कारवाई शुरू की गई. 

इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और कांड के उद्वेदन एवं सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सम्मिलित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया गया। इस दौरान सूचना के आधार पर डकैती की घटना में शामिल अपराधी राहुल कुमार, पवन कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ किया गया तो उसने डकैती की घटना में अपना संलिप्ता को स्वीकार। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूटे गए सामान का बरामदी की गई और ट्रक को डेल्हा ठाकुरबारी मंदिर के बगल से बरामद किया गया। वही, इस घटना में शामिल एक अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार। 

गया के श्रीकृष्णा डेंटल क्लिनिक में जख्मी मरीज का जबड़े का हुआ सफल ऑपरेशन

गया। शहर के श्री कृष्णा डेंटल क्लिनिक गया में शुक्रवार को आर्थिक रूप से कमजोर और गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति के जबड़े का सफल ऑपरेशन किया गया। हॉस्पिटल के प्रबंधक प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉ.सुमित कुमार के द्वारा एक आर्थिक रूप से कमजोर मरीज का सफल इलाज किया गया।

पहले भी इस तरह का एक्सीडेंट में बहुतों का जबड़ा टूटा हुआ का सफल ऑपरेशन किया गया है। बताया कि बाइक से धक्का लगने के कारण गिर चुका था और उसका नीचे का जबड़ा दो भाग में अलग होकर मुंह में अंदर लटक रहा था।

उसका सफलतापूर्वक सर्जरी करके उसके चेहरे को बचा लिया गया। बताया कि पहले इस तरह के ऑपरेशन के लिए मरीज पटना और वाराणसी की दौड़ लगाते थे। डॉ.सुमित कुमार ने कहा आए दिन आज कल गाड़ी की तेज रफ्तार के वजह से एक्सीडेंट होता है। गाड़ी चलते समय हेलमेट अवश्य पहनें!

आमस पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार

गया/आमस। जिले के आमस थाने के पुलिस ने फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की कुछ दिनों से फरार चल दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।

जिसका पहचान बनाही गांव निवासी रघु चौधरी के पुत्र रामाशीष चौधरी एवं शमशेरखाप गांव निवासी रामकेवल प्रसाद के पुत्र विनोद प्रसाद बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

अवैध नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाऊंड संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार अवैध रूप संचालित नर्सिंग होम,अल्ट्रासाऊंड एवं झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी कर एक हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाऊंड का सील किया गया था।

जिसमे अवैध नर्सिंग होम व अल्ट्रासाऊंड संचालक रविंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसे स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को संचालक स्व भोला यादव के पुत्र अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गुरपा ओपी क्षेत्र के बंदा पैन के गढ्ढा से बरामद हुआ युवक का शव, इलाके में सनसनी

गया – जिले के फतेहपुर प्रखंड के गुरपा ओपी क्षेत्र के बंदा पैन से शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी पाकर गुरपा ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया मृतक का पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के केवला गांव के नावाडीह टोला का रहने वाला जितेंद्र यादव 40 वर्ष पिता स्व. महावीर यादव के रूप में किया गया है। जितेंद्र गुरुवार को झुरांग गांव में अपने फूफा रेवत यादव से मिलकर रात में बाइक से घर जा रहा था। घर जाते वक्त अनियंत्रित होकर गिरने से सिर में गम्भीर चोट लगने पर मौत हो गई है। जबकि मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेकने की आशंका जताया है।

ग्रामीणों ने बताया सुबह में जब लोग घर से बाहर निकला तभी झाड़ी के पास बाइक से दबा हुआ एक शव दिखाई दिया। शव मिलने की खबर जानकर ग्रामीण जुटने लगा। उस भीड़ में मृतक के फूफा जब पहुंचे तक शव की पहचान की गई। मौत के बाद पूरी रात शव और बाइक घटना स्थल पर पड़ी रही। 

थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा थाना में घटना को लेकर आवेदन नहीं आया है। पुलिस घटना की तहकीकात शुरू कर दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

गया से मनीष

इंज्यूरी रिपोर्ट देने में खुलेआम रिश्वत लेने का आरोप: नगर परिषद उपाध्यक्ष ने डीएम और सिविल सर्जन को लिखा पत्र, कारवाई का मांग

गया। अनुमंडल अस्पताल टिकारी में कार्यरत कर्मी पर मारपीट के किसी भी मामले में इंज्यूरी रिपोर्ट देने और बदलने के लिए खुलेआम रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए नगर परिषद उपाध्यक्ष ने गया डीएम और सिविल सर्जन से उक्त मामले में जांच की मांग की है।

नगर परिषद उपाध्यक्ष सागर कुमार ने डीएम और सिविल सर्जन को मेल और रजिस्टर्ड पत्र भेजकर इंज्यूरी मामले में रिश्वत लिए जाने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में लिखा है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे कई लोगों ने इस बात की जानकारी दी है। कई लोगों ने अपनी शिकायत को वीडियो क्लिप के माध्यम से भी अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा है कि अपवाद स्वरूप भी किसी को बिना रिश्वत लिए रिपोर्ट नहीं दिया जाता है। लोगों ने अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट जनार्दन प्रसाद मधुकर पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने हजारों रुपए लेकर ही इंज्यूरी रिपोर्ट दिया है। वो कहते हैं कि चाहे कहीं चले जाओ, पैसा लगता है और लगेगा।

नगर परिषद उपाध्यक्ष सागर कुमार ने लिखा है कि इस मामले की अपने स्तर से जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कारवाई की जाए, ताकि आम जनों को राहत मिल सके। नगर परिषद उपाध्यक्ष सागर कुमार ने लिखा है कि एक व्यक्ति का वर्षों वर्ष से एक ही स्थान पर पोस्टिंग रखना और तबादले में बरती गई लापरवाही या शिथिलता भी भ्रष्टाचार का एक प्रमुख कारण है। इसलिए अधिक वर्षों से कार्यरत कर्मियों का स्थानांतरण भी किया जाए, ताकि उनकी मनमानी पर रोक लगाई जा सके।

रिपोर्ट: सुमित कुमार।

बोधगया महाबोधि मंदिर में ऑन ड्यूटी तैनात बीएमपी हवलदार ने सर्विस हथियार कार्बाइन से खुद को मारी गोली, हुई मौत

गया। बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में ड्यूटी पर तैनात बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. मृत बीएमपी जवान की पहचान अमरजीत यादव के रूप में की गई है. यह छपरा जिले के सोनपुर का रहने वाला थे. घटना की जानकारी के बाद महाबोधि मंदिर कैंपस में हड़कंप मच गया.

महाबोधि मंदिर कैंपस में पोखरा के समीप हुई घटना

यह घटना महाबोधि मंदिर कैंपस में पोखरा के समय हुई है. बताया जा रहा है कि बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव ड्यूटी में तैनात थे. इसी बीच उन्होंने अचानक अपनी कार्बाइन से सर में खुद को गोली मार ली. घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह बीएमपी के स्वाभिमान बटालियन के हवलदार थे. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घरेलू परिवार तनाव घटने का प्रथम दृष्टि का कारण बताया जा रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमरजीत यादव हवलदार ने कार्बाईन से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. यह छपरा के सोनपुर के रहने वाले थे और फिलहाल में महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात थे.

घटना के बाद महाबोधि मंदिर कैंपस में मची अफरा तफरी

घटना के बाद महाबोधि मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी हो कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता करते हुए यहां कई कंपनी बीएमपी जवान की तैनाती की गई है. इस बीच बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव की सुसाइड करने का सामने आया है. सिर में गोली मारकर सुसाइड करने की घटना की जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मौके पर गया के सिटी एसपी हिमांशु, बोधगया डीएसपी अजय प्रसाद, थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा पहुंचे थे. वहीं, गया एसएसपी आशीष भारती मौके के लिए रवाना हुए हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता सह कलाकार महमूद आलम समेत आध दर्जन लोगों को सराहनीय कार्य को लेकर शहीद भगत सिंह यूथ संस्था ने किया सम्मानित

गया/शेरघाटी। सामाजिक क्षेत्र में सहारनीय कार्य को लेकर स्थानीय शहर के तकरीबन आधा दर्जन भर समाज सेवियों को सामाजिक संस्था शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित सम्मान से नवाजे। 

जिनमें स्थानीय शहर के मशहूर कलाकार सह समाजसेवी महमूद आलम भी शामिल है। जसको लेकर समाजिक संस्था की ओर से विगत दिनो हरिदास सेमिनार स्कूल में कार्यक्रम आयोजित की गई थी।जिसमें स्थानीय शहर के जाने-माने कलाकार सह समाजसेवी महमूद आलम के अलावा आबीद इमाम, कवी मुकेश, राहुल कुमार, डा0 हिमासू, वारिस खान, सुरज सिंह, गुलशन कुमार, डा0 शब्बा आलम, दनिश इमाम, सुबेदार यादव को सम्मानित किये गये। 

सम्मान शहीद भगत सिंह के भतीजे करण जीत सिंह के द्वारा किया गया। सम्पन्न समारोह में बड़ी तादात में गण्यमान्य भी शरीक हुए थे। सम्मान को लेकर सम्मानित समाज सेविओं ने शाहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के सम्पादक सोनी वर्मा के प्रति अभार प्रगट किया।  

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।