सरायकेला :चाण्डिल अनुमंडल के आसंनबनी पंचायत भवन परिसर में / ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव के तहत दिया गया प्रशिक्षण
![]()
सरायकेला खरसावां जिला के चाण्डिल प्रखंड के आसंनबनी पंचायत भवन में समुदाय प्रभावकों ट्राइबल टीबी इनिशिएटिव के तहत प्रशिक्षण दिया गया ।
टीबी मुफ्त पंचायत बना है , वही लक्ष्मण चंद्र साहू ने बताया आज आसंबानी पंचायत भवन परिसर में सीधी मुक्ति कार्यक्रम के तहत को ऑर्डिनेटर एवं जागरूक कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में टीवी का प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि रोगों का लक्षण केसे ओर केसे फैलता है ।
कैसे बचाया जायेगा तथा सरकार के द्वारा हर रोगियों को दी जाने वाली आर्थिक दवाई की सुविधा का भी जानकारी दिए गए हैं। सीएचओ ,एन एम, एलटीबीआई आर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद वर्मा , पिरामल फाऊंडेशन डिस्ट्रिक्ट,को आडिनेटर एजूअल अंसारी, वर्ल्ड हेल्थ पटना आकीसॉइल, आसंनबनी पंचायत सभी साईया, मौजूद रहे, आसंनबनी पंचायत के मुखिया बिदु मुर्मू, उप मुखिया प्रदीप, असंवानी पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, आसानवनी पंचायत के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।















Aug 26 2023, 19:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k