अवैध नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाऊंड संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार अवैध रूप संचालित नर्सिंग होम,अल्ट्रासाऊंड एवं झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी कर एक हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाऊंड का सील किया गया था।

जिसमे अवैध नर्सिंग होम व अल्ट्रासाऊंड संचालक रविंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसे स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को संचालक स्व भोला यादव के पुत्र अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गुरपा ओपी क्षेत्र के बंदा पैन के गढ्ढा से बरामद हुआ युवक का शव, इलाके में सनसनी

गया – जिले के फतेहपुर प्रखंड के गुरपा ओपी क्षेत्र के बंदा पैन से शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी पाकर गुरपा ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया मृतक का पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के केवला गांव के नावाडीह टोला का रहने वाला जितेंद्र यादव 40 वर्ष पिता स्व. महावीर यादव के रूप में किया गया है। जितेंद्र गुरुवार को झुरांग गांव में अपने फूफा रेवत यादव से मिलकर रात में बाइक से घर जा रहा था। घर जाते वक्त अनियंत्रित होकर गिरने से सिर में गम्भीर चोट लगने पर मौत हो गई है। जबकि मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेकने की आशंका जताया है।

ग्रामीणों ने बताया सुबह में जब लोग घर से बाहर निकला तभी झाड़ी के पास बाइक से दबा हुआ एक शव दिखाई दिया। शव मिलने की खबर जानकर ग्रामीण जुटने लगा। उस भीड़ में मृतक के फूफा जब पहुंचे तक शव की पहचान की गई। मौत के बाद पूरी रात शव और बाइक घटना स्थल पर पड़ी रही। 

थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा थाना में घटना को लेकर आवेदन नहीं आया है। पुलिस घटना की तहकीकात शुरू कर दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

गया से मनीष

इंज्यूरी रिपोर्ट देने में खुलेआम रिश्वत लेने का आरोप: नगर परिषद उपाध्यक्ष ने डीएम और सिविल सर्जन को लिखा पत्र, कारवाई का मांग

गया। अनुमंडल अस्पताल टिकारी में कार्यरत कर्मी पर मारपीट के किसी भी मामले में इंज्यूरी रिपोर्ट देने और बदलने के लिए खुलेआम रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए नगर परिषद उपाध्यक्ष ने गया डीएम और सिविल सर्जन से उक्त मामले में जांच की मांग की है।

नगर परिषद उपाध्यक्ष सागर कुमार ने डीएम और सिविल सर्जन को मेल और रजिस्टर्ड पत्र भेजकर इंज्यूरी मामले में रिश्वत लिए जाने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में लिखा है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे कई लोगों ने इस बात की जानकारी दी है। कई लोगों ने अपनी शिकायत को वीडियो क्लिप के माध्यम से भी अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा है कि अपवाद स्वरूप भी किसी को बिना रिश्वत लिए रिपोर्ट नहीं दिया जाता है। लोगों ने अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट जनार्दन प्रसाद मधुकर पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने हजारों रुपए लेकर ही इंज्यूरी रिपोर्ट दिया है। वो कहते हैं कि चाहे कहीं चले जाओ, पैसा लगता है और लगेगा।

नगर परिषद उपाध्यक्ष सागर कुमार ने लिखा है कि इस मामले की अपने स्तर से जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कारवाई की जाए, ताकि आम जनों को राहत मिल सके। नगर परिषद उपाध्यक्ष सागर कुमार ने लिखा है कि एक व्यक्ति का वर्षों वर्ष से एक ही स्थान पर पोस्टिंग रखना और तबादले में बरती गई लापरवाही या शिथिलता भी भ्रष्टाचार का एक प्रमुख कारण है। इसलिए अधिक वर्षों से कार्यरत कर्मियों का स्थानांतरण भी किया जाए, ताकि उनकी मनमानी पर रोक लगाई जा सके।

रिपोर्ट: सुमित कुमार।

बोधगया महाबोधि मंदिर में ऑन ड्यूटी तैनात बीएमपी हवलदार ने सर्विस हथियार कार्बाइन से खुद को मारी गोली, हुई मौत

गया। बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में ड्यूटी पर तैनात बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. मृत बीएमपी जवान की पहचान अमरजीत यादव के रूप में की गई है. यह छपरा जिले के सोनपुर का रहने वाला थे. घटना की जानकारी के बाद महाबोधि मंदिर कैंपस में हड़कंप मच गया.

महाबोधि मंदिर कैंपस में पोखरा के समीप हुई घटना

यह घटना महाबोधि मंदिर कैंपस में पोखरा के समय हुई है. बताया जा रहा है कि बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव ड्यूटी में तैनात थे. इसी बीच उन्होंने अचानक अपनी कार्बाइन से सर में खुद को गोली मार ली. घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह बीएमपी के स्वाभिमान बटालियन के हवलदार थे. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घरेलू परिवार तनाव घटने का प्रथम दृष्टि का कारण बताया जा रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमरजीत यादव हवलदार ने कार्बाईन से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. यह छपरा के सोनपुर के रहने वाले थे और फिलहाल में महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात थे.

घटना के बाद महाबोधि मंदिर कैंपस में मची अफरा तफरी

घटना के बाद महाबोधि मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी हो कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता करते हुए यहां कई कंपनी बीएमपी जवान की तैनाती की गई है. इस बीच बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव की सुसाइड करने का सामने आया है. सिर में गोली मारकर सुसाइड करने की घटना की जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मौके पर गया के सिटी एसपी हिमांशु, बोधगया डीएसपी अजय प्रसाद, थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा पहुंचे थे. वहीं, गया एसएसपी आशीष भारती मौके के लिए रवाना हुए हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता सह कलाकार महमूद आलम समेत आध दर्जन लोगों को सराहनीय कार्य को लेकर शहीद भगत सिंह यूथ संस्था ने किया सम्मानित

गया/शेरघाटी। सामाजिक क्षेत्र में सहारनीय कार्य को लेकर स्थानीय शहर के तकरीबन आधा दर्जन भर समाज सेवियों को सामाजिक संस्था शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड सामाजिक संस्था की ओर से आयोजित सम्मान से नवाजे। 

जिनमें स्थानीय शहर के मशहूर कलाकार सह समाजसेवी महमूद आलम भी शामिल है। जसको लेकर समाजिक संस्था की ओर से विगत दिनो हरिदास सेमिनार स्कूल में कार्यक्रम आयोजित की गई थी।जिसमें स्थानीय शहर के जाने-माने कलाकार सह समाजसेवी महमूद आलम के अलावा आबीद इमाम, कवी मुकेश, राहुल कुमार, डा0 हिमासू, वारिस खान, सुरज सिंह, गुलशन कुमार, डा0 शब्बा आलम, दनिश इमाम, सुबेदार यादव को सम्मानित किये गये। 

सम्मान शहीद भगत सिंह के भतीजे करण जीत सिंह के द्वारा किया गया। सम्पन्न समारोह में बड़ी तादात में गण्यमान्य भी शरीक हुए थे। सम्मान को लेकर सम्मानित समाज सेविओं ने शाहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के सम्पादक सोनी वर्मा के प्रति अभार प्रगट किया।  

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

सड़क पार रही महिला अज्ञात वाहन की चपेट में आई: इलाज के लिए गया ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोभी- गया सड़क मार्ग के करमौनी कुट्टी मिल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रही महिला दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त महिला को स्थानीय लोगो ने आनन फानन में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। 

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यह घटना गुरुवार की शाम की है। दुर्घटनाग्रस्त महिला को गया ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गया।

परजनो में घटना को लेकर कोहराम मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की शव को परिजनों ने अपने घर पर लाकर रखा है। मृत महिला की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी बाजार के कुट्टी मिल के समीप संजय यादव की 40 वर्षीय पत्नी कलवा देवी के रूप में हुई है। 

प्रत्यक्षशियों ने बताया तेज रफ्तार वाहन ने सर्वप्रथम बाइक सवार को धक्का मारा फिर सड़क पार महिला को चपेट में लेते हुए भाग निकला। घटना की सूचना डोभी पुलिस को दी गई। डोभी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्डम कराने की बात कहा।

गया नगर निगम सभागार में बोर्ड की हुई बैठक, 9 कार्य योजनाओं पर पारित निर्णयों पर लगी मुहर

गया नगर निगम सभागार में गुरुवार को आयोजित बोर्ड की बैठक मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जबकि बैठक का संचालन पूर्व डिप्टी मेयर सह सशक्त स्थाई समिति के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया।

बैठक में नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा पार्षद मुन्नी देवी, संजय सिन्हा, राहुल कुमार, मनोज कुमार, विनोद यादव, रणधीर कुमार गौतम, दीपक चंद्रवंशी, डिंपल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में नौ कार्ययोजनाओं पर पारित निर्णयों पर मुहर लगी। मुख्य रूप से आगामी पितृपक्ष मेला-2023 की तैयारी, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, स्वच्छता, प्रदूषण नियंत्रण, राजस्व बढ़ोतरी सहित सभी वार्डों में रोड-गली-नली के निर्माण एवं कई अहम विकास कार्यों के लिए गए फैसलों पर मुहर लगी।

मेयर गणेश पासवान ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने और विकास कार्यों के लिए निगम कृत संकल्पित हैं। इसी मद्देनजर देखते हुए निगम क्षेत्र के वार्ड एक से 53 तक गली-नली और रोड का निर्माण किए जाएंगे। इसके लिए 288 योजनाओं पर 35 करोड़ रुपए की लागत से गली-नली रोड का निर्माण होगा। 

जिसपर आयोजित बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने एक स्वर में सहमति जताते हुए मुहर लगा दी।

समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पितृपक्ष मेला क्षेत्र पूरी तरह से चकाचक दिखने के लिए आउट सोर्सिंग के माध्यम से सफाई की जाएगी। जिससे देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार के असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। तीर्थयात्रियों को सुविधाएं के ख्याल में रखते हुए सरोवरों को रंग-रोगन, सेल्फी प्वाइंट, गेट, होर्डिंग, पनशाला एवं नगर निगम के कार्यो को डिस्प्ले के माध्यम से जानकारी दिए जाएगे। तीर्थयात्रियों को सभी सुविधाओं को ख्याल किया जाएगा। 

288 योजनाओं पर लगी मुहर

सदन में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखौरी ओंकानाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव द्वारा नाली एवं सड़क निर्माण को लेकर 288 योजनाएं रखा गया है। जिसमें सभी सदस्यों ने योजनाओं पर मुहर लगा दिए। योजना के तहत 35 करोड़ की राशि से शहर में नाली एवं सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिससे शहर दिखने में सुंदर लगे। वहीं शहर में आठ गोलंबरों का भी सुंदरीकरण को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है।

नगर निगम के सराहनीय कार्य : नगर विधायक

सदन में नगर विधायक डा. प्रेम कुमार पहली बार उपस्थित हुए। उन्होंने ने सदन में कहा कि नगर निगम काफी सराहनीय काम कर रहा है। पितृपक्ष मेला 2022 में भी सबसे बेहतर कार्य नगर निगम ने किया है। जिसकी प्रशंशा तीर्थयात्रियों ने भी किया था। इसबार हर सुविधाओं को ख्याल रखते हुए पितृपक्ष मेला बेहतर ढंग से सफल होगा। अच्छे कार्यो को लेकर मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, पूर्व डिप्टी मोहन श्रीवास्तव मेयर और नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, पार्षद व निगम कर्मी बधाई के पात्र है।

तीन सौ अतिरिक्त दैनिक सफाईकर्मी की होगी बहाली

आयोजित बोर्ड की बैठक में समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गया शहर को स्मार्ट बनने की दिशा में स्वच्छता पर विशेष फोकस करना होगा। उन्होंने सदन में संबोधित करते हुए कहा कि कई ऐसे बड़े वार्ड हैं, जिनमें संसाधन और दैनिक सफाई कर्मी की कमी से शत प्रतिशत कूड़े-कचरे का उठाओ नहीं हो पा रहा है। इसके लिए मैनपावर की कमी है, उन्होंने सदन में बताया कि शहर की विशेष साफ-सफाई के मद्देनजर देखते हुए 300 अतिरिक्त दैनिक सफाई कर्मी की बहाल करने का प्रस्ताव को सदन में मौजूद सदस्यों ने सर्व समिति से पारित कर दिया।

बैठक में बुडको के अधिकारियों के न रहने पर भड़की नगर आयुक्त

बैठक में बुडको के अधिकारी नदारद रहे। जिसपर नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा भड़क गई। उन्होंने निगम जलापूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार को जमकर फटकार लगाई।

टैक्स के बड़े बकाएदारों के वसूली के लिए न्यायालय जाएगी निगम

बैठक में राजस्व बढ़ोतरी के चर्चा के दौरान सदन में बताया गया कि सरकारी भवनों व कार्यालय एवं निजी भवनों संस्थाओं से होल्डिंग टैक्स के बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए नगर निगम कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें अंतिम नोटिश कर न्यायालय में पीएलएफआई दायर कर वसूली करेगी। इसके लिए अगली बैठक कर प्रस्ताव को पारित करेगी।

इन पर भी हुई चर्चा

करीब सौ फीट ऊंचा निगम कार्यालय और जेपी झरना में लगेंगे तिरंगा झंडा

सभी वार्डों में दिए जाएंगे स्ट्रीट लाइट

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सड़क के किनारे और वार्डों में पेड़-पौधे लगाए जाएंगे

चौक स्थित राजेन्द्र टावर में घड़ी और सुंदरीकरण होंगे, इसके अलावा महात्मा गांधी चौक का सौंदर्यकरण होंगे

शीघ्र ही सभी पार्कों का जीर्णोद्धार होंगे

शहर के आठ गोलम्बरों का हेरिटेज के तहत सौंदर्यीकरण होगा

आमस पुलिस ने 25 शराब भठ्ठियों को किया ध्वस्त, 5 हजार जावा महुआ विनिष्ट

गया/आमस। आमस थाना की पुलिस के द्वारा लगातार शराब माफियों के विरुद्ध छापामारी कर गिरफ्तारी एवं शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को अति नक्सली क्षेत्र में संचालित करीब 25 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। 

साथ ही पांच हजार जावा महुआ का विनिष्ट किया गया है। आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बघमरवा पहाड़ एवं मस्तुल पहाड़ पर अवैध रूप संचालित करीब 25 शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए पांच हजार जावा महुआ विनिष्ट किया गया। वहीं पुलिस के भनक लगते शराब कारोबारियों ने भागने में सफल रहे हैं। जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

शेरघाटी में इन दिनों चोरी की घटनाएं में इजाफा: पत्रकार के घर के बाहर लगी सेंट्रो वाहन की चोरी, अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा

गया/शेरघाटी। शेरघाटी में पुलिस की सुस्त रवैया से इन दिनों चोरी की घटनाएं में इजाफा हुआ है। ताजा मामला बुधवार की देर रात्रि शेरघाटी थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग गोला बाजार के पास लगी एक चैनल के पत्रकार की चार पहिया वाहन की चोरी कर ली गई। पत्रकार रंजन कुमार ने अपने घर के दरवाजे पर अपनी सेंट्रो चार पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन न0-जेएच-09एल/5141 को घर के दरवाजा पर लगाई थी।

अहले सुबह जब उठे तो देखा कि घर के दरवाजा पर लगी चार पहिया वाहन नहीं लगी हुई है। जिसके बाद वाहन को काफी खोजबीन किया, लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी जिसके बाद शेरघाटी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई। इस संबंध में पत्रकार रंजन कुमार ने स्ट्रीट बज्ज के स्थानीय पत्रकार को बताया की बीते रात वाहन को घर के दरवाजे पर लगाई थी, जब सुबह उठे तो देखा कि वाहन नहीं लगी हुई है जिसके बाद अपने स्तर से काफी प्रयास कर खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला।

घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है। बीते रात 3: 24 मिनट पर ब्लू रंग की एक ब्लोनों नामक चार पहिया वाहन मेरे घर के पास खड़ी हुई थी। जिस पर चार लोग सवार थे, जो वाहन से निकले और सम्भवत वे ही वाहन की चोरी कर फरार हो गए। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले पर कब तक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाती है और चोरों को गिरफ्तार कर उद्भेदन करती है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक पर छापामारी: आमस प्रखंड में एक अल्ट्रासाउंड व महावीर हॉस्पिटल के ओटी रूम सील

गया/आमस। गया के जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ अनिल कुमार रमण व एएसपी के रामदास के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को प्रखंड में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिक व झोलाछाप मुन्ना भाई डाक्टरों पर नकेल कसने को लेकर छापेमारी की।

इस दौरान गठित टीम ने आमस बाजार स्थित ऊषा अल्ट्रासाउंड में छापेमारी की। जहां कोई भी संतुष्टि जनक दस्तावेज नहीं मिलने के कारण एसडीओ के आदेश पर अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया और उसके बाद आमस के पथरा स्थित महावीर हॉस्पिटल में छापेमारी की गई। जहां कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर या सर्जन नही रहने के कारण युक्त क्लिनिक के ओटी रूम को सील दिया गया।

इस बारे में एसडीओ ने बताया कि आगे भी अवैध रूप से संचालित क्लिनिक व झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी। छापेमारी दल में एसडीओ अनिल कुमार रमन के अलावे एएसपी के रामदास, बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य, चिकित्सा प्रभारी डॉ.महेश कुमार एवं आमस थाना के एएसआइ व पुलिस बल शामिल थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।