मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा:बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, बड़ी संख्या में हथियार बरामद

बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ पुलिस के संयुक्त कार्रवाई से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित बंदूक एवं पिस्टल भी बरामद किया गया। साथ ही साथ बनाने वाला उपकरण पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही, मौके वारदात से 9 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसटीएफ पुलिस और बेगूसराय पुलिस के द्वारा लाखों थाना क्षेत्र के लाखों पचपन टोला में की गयी।

बताया जाता है कि पुलिस उपाधीक्षक S.O.G-1 के दिशा निर्देश में S.O.G-1एवम S.O.G-3 एवं अभियान दल 10 जमालपुर मुंगेर के द्वारा बेगुसराय पुलिस के सहयोग से बेगूसराय जिला के लाखों थाना क्षेत्र से अवैध हथियार फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है।

इस दौरान फैक्ट्री की संचालक ,राजकुमार चौधरी, (क्षिक्षक) पे. राजेन्द्र चौधरी, सा. हाजी सुजान, थाना - कोतवाली, जिला -मुगेर 2. अजय कुमार चौधरी (क्षिक्षक) पे.राजकुमार चौधरी, सा. सुतरखाना, थाना -मुफस्सिल, जिला -मुगेर 3.प्रवीण कुमार ताती,पे.स्व नारायण ताती,सा.मुबारक चक, थाना -मुफस्सिल, जिला - मुंगेर 4.मो इकवाल, पे.मो सलीम,सा. हजरतगंज खनका, थाना- कासिम बजार, जिला - मुंगेर 5.अमित कुमार चौधरी,पे.अशोक चौधरी,सा. हाजी सुजान, थाना -कोतवाली, जिला -मुगेर 6.अशोक चौधरी,पे. नंदू चौधरी,सा. हाजी सुजान, थाना -कोतवाली, जिला - मुंगेर एवं कोरियर के काम करने वाली तीन महिला सहयोगी को हिरासत में लिया गया हैं।

मिलिग मशीन (एक ), ड्रिल मशीन (एक), ग्राइंडर मशीन(एक ),कटर मशीन (एक), आर्घ निर्मित पिस्टल (12),.बैरल (24)पीस,मोबाइल (06), मोटरसाइकिल (02), नगद रुपया 18000 बरमाद किया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जमालपुर मेमु स्पेशल ट्रेन के पहिया से अचानक निकली चिंगारी, ट्रेन में सवार यात्रियों में मचा हड़कप

बेगूसराय : जमालपुर मेमु स्पेशल ट्रेन के पहिया से अचानक चिंगारी निकलने लगी। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कप मच गया। सुबह करीब 7 बजकर 20 मिनट तिलरथ स्टेशन से चली।

तिलरथ जमालपुर मेमू स्पेशल ट्रेन के गार्ड बॉगी/पिछले/दुसरे इंजन के दो पहिए से तेज चिंगारी आने लगती है। ट्रेन के चलते ही समय करीब साढ़े सात बजे जिस कारण से हरपूर रेलवे गुमटी के पास ही ट्रेन खड़ी हो गई है।

पटरी पर गड्ढे का निशान बन जाता

चालक दल और गार्ड्स द्वारा विभाग एवं स्थानीय स्टेशन मास्टर को सुचित किया गया है। इनके निर्देश पर चक्का जाम को लेकर अथक प्रयास किया जा रहा है। फिर भी तेज चिंगारी आने लगती है। इससे रेल पटरी पर गड्ढे का गहरा निशान बन जाता है।

वर्तमान में यह ट्रेन तिलरथ मालगोदाम के समीप खड़ी हो गई है। इससे हरपूर रेलवे गुमटी पर लंबे समय से फाटक बंद है। यहां आम आवामों और राहगीरों को और खासकर रिफाइनरी, हर्ल कारखाना, एनटीपीसी बरौनी सहित अन्य संस्थाओं में कार्य करने वाले रोजगारों को काफी परेशानियां हो रही है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय रेल कर्मचारियों ने बताया कि ब्रेक ब्लॉक हो गया है। इस कारण से गाड़ी रिलीज कर रहा है।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

एमवीआई ने बिना कागजात की 4 बसों पर किया 67 हजार रुपए का जुर्माना

निजी बस पड़ाव में एमवीआई द्वारा गहन वाहन जांच की गई। इस दौरान चार बस मालिक द्वारा आधा अधूरा कागजात पर गाड़ी चलाने की वजह से 67000 का जुर्माना किया है। इस दौरान बस मालिकों ने ऑटो चालकों द्वारा जाम लगाए जाने की शिकायत एमवीआई कुमार विवेक से की है। बस मालिकों का कहना है कि उनकी संख्या बस स्टैंड में 30 है, जबकि ऑटो चालकों की संख्या 300 है। ऐसे में संख्या बल के सामने ये लोग कमजोर पड़ जाते हैं और बस स्टैंड के सामने ओटो चालक जाम लगा देते है।

जबकि यह निजी बस पड़ाव है ना की ऑटो पड़ाव है। बस मालिकों ने एमवीआई अधिकारी कुमार विवेक को आश्वासन दिया है कि जल्द ही जगह चिन्हित कर गाड़ी लगायी जाएगी। इससे बस स्टैंड के द्वार पर गाड़ी को खड़ा करने से होने वाली समस्या का निदान खुद व खुद हो जाएगा। मौके पर एमबीआई ने बिना चालान वाली गाड़ी को बस स्टैंड में नहीं लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि समय-समय पर इस तरह का निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बस अड्डा पर एक भी बिना परमिट का बस खराब उन्हें नहीं मिला है लेकिन आधे अधूरे कागजात पर गाड़ी चलाने वाले गाड़ी मालिकों को जुर्माना किया गया है। यदि बिना परमिट की गाड़ी पकड़ी गई, तो जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान एमबीआई अधिकारी द्वारा जांच की जानकारी मिलते ही पूरा स्टेंड जाम मुक्त हो गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, एसटीएफ का बेगूसराय इंचार्ज बता दर्जनों लोगों को लगाया है चूना

बेगूसराय : जिला पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेगूसराय की पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को एसटीएफ का बेगुसराय इंचार्ज बताकर दर्जनों लोगों से अब तक ठगी कर चुका था। 

आरोपी की पहचान दरभंगा जिला के रहने वाले भावेश चौधरी के रूप में की गई है । आरोपी के पास कई एटीएम कार्ड, बैंक के पासबुक, पुलिस की वर्दी एवं स्टार भी बरामद किए गए हैं। 

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी भावेश चौधरी महीने में 20 दिन लगभग अपने गृह जिला दरभंगा में रहता था और 10 दिन बेगूसराय में रहकर पहले लोगों के बारे में पता लगता था और जब किसी के किसी अपराध में सम्मिलित होने की सूचना प्राप्त होती थी तब फिर यह अपने आप को एसटीएफ का बेगूसराय प्रभारी बताकर उससे अवैध रुपए की उगाही किया करता था। 

इसी सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस के द्वारा भावेश चौधरी को एक होटल के कमरे से गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस को भावेश चौधरी के द्वारा लिखित एक डायरी भी प्राप्त हुई है जिसमें उसने अब तक किन-किन लोगों से ठगी की है।इस बात का जिक्र किया गया है। 

फिलहाल पुलिस उस डायरी को खंगाल रही हैं तथा डायरी में वर्णित लोगों की पहचान कर पूछताछ करने में जुट गई है। 

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पूरी छानबीन के बाद जो भी लोग अपराध में लिप्त पाए जाएंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

फिलहाल पुलिस भवेश चौधरी से पूछताछ कर रही है । पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलने की भी उम्मीद है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन एवं एक बाइक की चाबी भी जप्त की है । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी भावेश चौधरी ने वर्ष 2021 में एसआई का एग्जाम भी दिया था, लेकिन वह उसमें उत्तीर्ण नहीं हो पाया था।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 1 यात्री की मौत, 6 घायल, आक्रोशित लोगों ने NH 28 किया जाम

बेगूसराय : जिले में आज बुधवार को ट्रक ने यात्रियों से भरी ऑटो में टक्कर मारी। टक्कर लगने की वजह से ऑटो गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 6 सवारी घायल हो गए। घायलों निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना बछवाड़ा थाना के फतेहा एवं चिरंजीपुर गांव के एनएच-28 के पास की है। मृत युवक की पहचान फतेहा निवासी महेन्द्र साह के पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई है। 

ग्रामीणों ने बताया कि दलसिंहसराय से ऑटो चालक यात्रियों को लेकर एनएच-28 के रास्ते बछवाड़ा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान चिरंजीवीपुर एवं फतेहा के बीच दलसिंहसराय से तेघड़ा की तरफ जा रही अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। 

टक्कर के बाद ऑटो गड्ढे में पलट गई। इस घटना में ऑटो में सावर सभी यात्री दब गए। ऑटो पलटता देख आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर ऑटो में फंसे यात्री को बाहर निकाल कर इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा।

गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों ने दलसिंहसराय अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। 

इधर, युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एनएच 28 पर रखकर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में BJP नेता की सड़क हादसे में मौत, मॉर्निंग वॉक के दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला

बेगूसराय : जिले में तेज रफ्तार पिकअप ने एक भाजपा नेता को कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। 

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के जेल गेट स्थित न 31 के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के रहने वाले रामबाजू सिंह के रूप में की गई है।

बताया जा रहा कि राम बाजू सुबह NH 31 पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और लोगों की सदर अस्पताल में भीड़ लग गई।वहीं घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को लगी। 

मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शिविर लगाकर दिव्यांगों की हुई जांच, 40% से ऊपर वाले दिव्यांग को मिलेगा उपकरण

बेगूसराय : प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के बैनर तले दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। 40 फीसदी से अधिक अंक वाले प्रखंड क्षेत्र के 25 नये दिव्यांगजनों का निबंधन कर चिन्हित किया गया। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन मणीरत्न सार्वजनिक उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को नि:शुल्क सहायक उपकरणों के वितरण को लेकर यह शिविर आयोजित की गई। कृत्रिम अंग विशेषज्ञ श्रीनिधि सिंह ने बताया कि शिविर में दिव्यांग जनों को दिये जाने वाले कृत्रिम अंग एवं उपकरणों के लिए परीक्षण तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि निबंधन किये गये सभी दिव्यांगजनों को जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग एवं उपकरण आगामी शिविरों में उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के अधीन उनकी संस्था काम करती है। जो समय-समय पर दिव्यांग परिक्षण शिविर के जरिये दिव्यांगों को पंजीकृत कर उनके बीच कृत्रिम अंग एवं उपकरण का वितरण करती आ रही है। उन्होंने कहा कि 2 से 3 महीने के अंदर शिविर लगाकर दिव्यांगों के बीच उपकरण का वितरण किया जाएगा। 

शिविर में एलिम्को के रूपेश कुमार, कर्मी चंद्रशेखर कुमार, अंशु कुमार, बीआरपी महबूब आलम, प्रखंड क्षेत्र के मनसेरपुर पंचायत के विकास मित्र अभिषेक कुमार दास, पोखरिया पंचायत के दीपक कुमार बरियारपुर पंचायत के अशोक मोची, फतेहपुर पंचायत के माला कुमारी, सालेहचक पंचायत के संजय कुमार सहित कई विकास मित्र मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*मां-बाप ने 1 महीने की बच्ची को बोरे में बंद कर फेंका, रोने की आवाज सुनकर राहगीर ने बाहर निकाला

बेगूसराय : जिले में एक नवजात को बोरे मे बंद करके मां-बाप ने झाड़ी मे फेंक दिया। लड़की होने की वजह से उसे फेंक दिया गया। घटना चकिया थाना क्षेत्र की है। 

यहां राहगीर ने बच्ची की रोने की आवाज पर रहनुमा बन कर झाड़ी से निकालकर पुलिस को सौंपा।

'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान

एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान चला रही है। वहीं, दूसरी तरफ लोग लड़की की जन्म होने पर मरने के लिए झाड़ी मे फेंक दे रहे हैं। इस तरह सरकार की बेटी बचाओ अभियान कैसै सफल होगा। 

चकिया थाना क्षेत्र में सड़क से दूर झाड़ी से बच्चे की रोने की आवाज सुनकर राहगीर पहुंचे तो एक बोरे मे हलचल हुई। उसी बोरे से बच्ची की रोने की आवाज आई थी। राहगीर ने खोल कर देखा तो एक महीने की बच्ची थी।

बच्ची को सौंपा गया

राहगीर ने नवजात को उठाकर बाहर लाया। वहीं, चकिया थाना की डायल 112 पर फोन करके उक्त लावारिस बच्ची को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तत्काल बच्ची को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया। बच्ची स्वस्थ्य बताई जा रही है। 

वहीं, बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अब आम लोगों का विश्वास डायल 112 की टीम पर बढ़ा है। यही वजह है कि लोग किसी भी घटना के बाद तुरंत डायल 112 को कॉल कर रहे हैं।

समस्या का समाधान

डायल 112 की टीम भी पिडीत से संपर्क कर समस्या का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले व्यक्ति को भी एवं डायल 112 टीम को भी इस मानवता के लिए सम्मानित किया जाएगा। बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी को सौंप दिया जाएगा। उनके माता-पिता के बारे में जानकारी ली जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा

बेगूसराय : सदर अस्पताल ने एक बार फिर से स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 के राजा कुमार की कल दोपहर 1 बजे तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। 

इस घटना से परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।

उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदर अस्पताल में भर्ती होने से पहले राजा कुमार अपने पैर पर चल रहा था। लेकिन चिकित्सकों द्वारा इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई। 

इतना ही नहीं मरीज के एडमिट होने के बाद सिर्फ एक स्लाइन लगाकर एवं कुछ इंजेक्शन देकर खाना पूर्ति किया गया।

परिजनों का आरोप है कि जब भी चिकित्सकों से हालत के लिए पूछा तो उन्होंने डांट फटकार कर भगा दिया। डॉक्टरों ने जो भी दवा मंगाई उसे लाया गया, लेकिन फिर भी राजा की जान नहीं बच सकी। 

हद तो तब हो गई जब राजा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से एम्बुलेंस की मांग की, लेकिन विभाग द्वारा उसे भी मुहैया नहीं कराया गया। अंत में परिजनों को ठेले पर डालकर शव ले जाना पड़ा। 

हालांकि इस बीच परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में आक्रोश में दिखाया गया। ऐसे में यहां पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राजकीयकृत दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय में अराजक स्थिति कोलेकर प्रधानाध्यापक ने डीईओ को भेजा त्राहिमाम संदेश

बेगूसराय : राजकीयकृत दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मकसूदन पासवान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय को त्राहिमाम संदेश भेजकर प्लस टू स्कूल के अराजक स्थिति की जानकारी देते हुए मार्गदर्शन मांगा है। 

प्रेषित संदेश में प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्लस टू में सभी विषयों के शिक्षक पद रिक्त, वर्ग कक्ष और फर्नीचर का अभाव है। बच्चे दरी पर बैठने को तैयार नहीं है। इसको लेकर वर्ग संचालन में काफी परेशानी होती है। जिससे स्कूल में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने कहा है कि दुर्गा उच्च विद्यालय में माध्यमिक स्तर के 764 छात्र एवं छात्राएं तथा प्लस टू स्तर के 530 नामांकित छात्र छात्राएं है।

माध्यमिक स्तर में मात्र नौ शिक्षक पदस्थापित हैं। संस्कृत, उर्दू और शारीरिक शिक्षक का पद भी रिक्त हैं। उच्च माध्यमिक प्लस टू विज्ञान के 290 एवं कला के 240 छात्र छात्राएं नामांकित हैं। जिनके विषय भी भिन्न हैं, किन्तु उच्च माध्यमिक प्लस-टू स्तर के एक भी शिक्षक 2016 से नहीं दिया गया है।

यहां तक कि अतिथि शिक्षक की भी नियुक्ति या पदस्थापन नहीं की गई है। वर्ग कक्ष के अभाव के कारण कला एवं विज्ञान के छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठने पर अराजक स्थिति उत्पन्न होती है। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्यता के लिए बाध्य करने पर अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं विवाद उत्पन्न करते हैं। अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्कूल में न तो शिक्षक हैं, न कमरे, न फर्नीचर हैं। बच्चे कहां बैठकर बिना शिक्षक क्या पढ़ाई करेंगे। 

इस परिस्थिति में बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति कैसे होगी। फॉर्म नहीं भरने देने पर छात्र व अभिभावक गंभीर स्थिति तथा आंदोलन करने की बात करते हैं। प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है। साथ ही अराजक स्थिति से निपटने के लिए उचित मानव बल एवं मार्गदर्शन देने की मांग की है। वर्तमान परिस्थिति में एचएम ने प्लस टू के अगले सत्र का नामांकन लेने में असमर्थता जाहिर की है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट