बेगूसराय-खगड़िया रेंज के DIG बाबूराम पहुंचे बेगूसराय, नगर थाने का किया निरीक्षण, SP, DSP सहित अन्य पुलिसकर्मी रहे मौजूद
बेगूसराय: खगड़िया रेंज के डीआईजी बाबूराम ने आज बेगूसराय नगर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार, सदर डीएसपी अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के बाद डीआईजी बाबू राम ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए संतोष व्यक्त किया और कहा कि नगर थाना ही नहीं बल्कि पूरे बेगूसराय जिले की पुलिस अच्छे तरीके से कम कर रही है। आज नगर थाना में निरीक्षण के दौरान भवन और साफ सफाई बहुत ही अच्छे स्थिति में पाया गया।
सिरिस्ता की हालत भी काफी अच्छी है। लगातार जिले की पुलिस के द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। साप्रसंश्नथ ही साथ अन्य अपराधियों की सूची बनाकर उन पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससे कि अपराध नियंत्रण की दिशा में काफी सफलता प्राप्त हुई है।
संतोषजनक पाया गया काम
इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर खासकर आम जनता की सहायता के लिए हेल्प डेस्क/रिसेप्शन सेटर बनाया गया। इस हेल्प डेस्क पर जो भी समस्या आ रही है, उस समस्या का तुरंत निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क भी यहां कार्यरत है। वहां भी जितनी शिकायतें आई है, उनमें भी तुरंत कार्रवाई की जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जितने थाने में पुराने केस है उसको केस को निष्पादन के लिए अगले से लक्ष्य लिया गया है। उसको 3 से 4 महीने में निष्पादन करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर थाना में एक महिला सब इंस्पेक्टर और एक पुरुष सब इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है। इन दोनो का काम भी संतोषजनक पाया गया है।
खासकर डायल 112 की टीम के द्वारा लोगों की सूचना पर तुरंत पहुंचने से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढा है और अब लोग अपनी शिकायत डायल 112 की टीम से भी कर रहे हैं।
साथ ही साथ पुलिस पर विश्वास बढ़ने की वजह से आम लोगों का सहयोग भी अब पुलिस को बेहतर तरीके से प्राप्त हो रहा है ।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Aug 23 2023, 17:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k