19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया ने आमस प्रखंड परिसर में किया धरना प्रदर्शन

गया/आमस। आमस प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को लेकर मुखिया संघ का बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान मुखिया आमस संघ अध्यक्ष महेंद्र पासवान ने जानकारी देते हुए बताया की बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर मुखिया के अधिकारों में कटौती के खिलाफ अपने विभिन्न मांगी को लेकर 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर हड़ताल पर हैं।

उन्होंने कहा की राज्य एवं केन्द्र सरकार के द्वारा धीरे धीरे दिन पर दिन मुखिया के अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।अगर सरकार हमलोग को मांग जब तक पूरा नहीं करती है तब हमलोग का प्रदर्शन करते रहेगें और आज हमलोग मुखिया महासंघ के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया।

और अगर हमलोग को मांगे पूरा नहीं किया जाएगा तो 29 अक्टूबर को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मुखिया मनोज यादव, किशोरी मांझी, जानकी चौहान, चंपा देवी, मुनेरा खातून, दीपक कुमार सिंह, अनुराग रंजन, महेंद्र पासवान, अर्जुन यादव सहित अन्य लोग मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

जनता से बोले पूर्व सीएम: जो पार्टी दारू, बालू, ताड़ी पर प्रतिबंध हटाएगी उसी को वोट देना, आईएएस, आईपीएस, मंत्री-विधायक और कौन-कौन नहीं पीता शराब

गया. बिहार के गया में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि जो पार्टी दारू, ताङी, बालू से प्रतिबंध हटाएगी, उसी को वोट देना है. गया में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात जनता से कही. वहीं, प्रेस वार्ता कर कहा कि एक्साइज विभाग शराबबंदी के नाम पर गरीबों पर कहर ढा रहा है. साढे तीन लाख गरीब मजदूर 250 ग्राम शराब पीने के आरोप में जेल भेजे जा चुके हैं, ऐसा कानून नहीं चाहिए.

नहीं चाहिए ऐसा कानून, जो दारू, बालू, ताङी पर प्रतिबंध हटाएगा उसी को वोट दें गरीब

शराबबंदी को लेकर जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. इस बार उन्होंने शराबबंदी को लेकर यहां तक कह दिया कि ऐसा कानून नहीं चाहिए. गया के वजीरगंज में एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कहा कि चुनाव में जैसे भी उनकी पार्टी आएगी, वह घूम- घूमकर गरीबों को बताएंगे, कि जो पार्टी दारू, बालू, ताङी से प्रतिबंध हटाएगी, उसी को वोट देना है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि हमें ऐसा कानून नहीं चाहिए, जिससे गरीबों को काफी मुश्किल में झेलनी पड़ रही है.

3.50 लाख ऐसे लोग पकड़ाए जो मजदूरी करके आ रहे थे, ढाई सौ ग्राम पी थी शराब 

गया स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान यह कहा कि शराबबंदी के तहत 3.50 लाख ऐसे मजदूर पकड़े गए, जो मजदूरी करके लौट रहे थे. उन्होंने 250 ग्राम शराब पी ली थी. इन्हें जेल भेज दिया गया या जुर्माना लिया गया. जुर्माना नहीं दिया तो जेल जाना पड़ा. हमें ऐसा कानून नहीं चाहिए, ऐसा कानून बंद हो. बताया कि वह 79 वर्ष के हैं. अपने पिता को शराब पीने से मना किए थे. वह मान गए थे, तो उनका बड़ा भाई इंस्पेक्टर और वह खुद राजनीति में रहते हुए कई पदों पर गए. आज भी बहुत से लोग शराब नहीं पीते हैं.

दुनिया जानती है आईएएस, आईपीएस, मंत्री -विधायक और कौन-कौन नहीं पीता शराब

पूर्व सीएम की मांझी ने कहा कि आज भी बहुत से लोग शराब नहीं पीते हैं, लेकिन आईएएस, आईपीएस, विधायक, मंत्री, ठेकेदार सब ब्रांडेड शराब पीते हैं. रात 10 बजे के बाद यह शराब पीना शुरू करते हैं. लाखों के मूल्य की ब्रांडेड शराब पीते हैं. क्या यह दुनिया नहीं जानती है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि जो भी गरीब मजदूर शराब पीते हैं, 10 बजे रात के बाद पिएं और सुबह में अपना काम करें. वही यह भी कहा कि जो ऐसी व्यवस्था करे, उसी पार्टी को वोट दें.

एक्साइज विभाग बरपा रहा है कहर

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शराबबंदी के नाम पर एक्साइज विभाग के द्वारा हाल में किए गए एक कार्रवाई का जिक्र किया. पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि एक्साइज पुलिस की कार्रवाई दौरान 9 वर्ष से 40 वर्ष तक के लोगों पर शराब के नाम पर कहर बरपाया गया. यह घटना 17 अगस्त की है. 50 से 60 की संख्या में पुलिस आई और घर में न महिला देखी, न बहू न बेटी, सभी के साथ मारपीट की. 9 वर्ष के अंशु कुमार को छाती में गंभीर चोट लगी है. वहीं 22 वर्षीय गर्भवती महिला की बुरी तरह से पिटाई की गई. दूध मुंहा बच्चे वाली मां को भी पीटा गया. अभी जेल में यह बंद भी है. यह निर्मम घटना है.

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

दुष्कर्म के मामले में शामिल एक महिला आरोपी को पुलिस ने दबोचा, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी

गया। बिहार के गया में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में शामिल एक आरोपी सुनीता कुमारी को गिरफ्तारी की गई है. दरअसल 20 अप्रैल 2022 को मुफस्सिल थाना में पीड़िता के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि स्नातक का कोर्स करने के दौरान एक व्यक्ति से मेरी दोस्ती हुई थी 

और दोस्ती के ही दौरान उसने शादी करने का वादा किया और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब शादी करने के लिए बोली तो गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा और धमकी दिया कि अगर किसी को बताओगी तो तुम्हारा आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देंगे. इसके बाद पीड़िता के द्वारा मुफस्सिल थाना में लिखित आवेदन दिया जिसके आधार पर कांड संख्या 266/22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई. 

गया पुलिस के द्वारा जिले में लंबित कांडों में वांछित फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में मुफस्सिल थाना द्वारा छापामारी कर कांड में फरार चल रही प्राथमिक दर्ज आरोपी सुनीता कुमारीर पति शिव शंकर साव को गिरफ्तार कर थाना स्तर से आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

बेखौफ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर किराना व्यवसाई को बनाया बंधक: लाखों का सामान लूटा

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के डोभी-गया सड़क मार्ग एनएच 83 पर बजौरा मोड़ के समीप सोमवार की देर रात्री अज्ञात चोरो के द्वारा लगभग पांच लाख रुपए के अनाज, दाल एवं परचुन के सामान को लुट लिया गया।

पीड़ित दुकानदार कारु साव ने बताया कि घटना के समय रात्रि में मेरे पिताजी सुखदेव साव दुकान के अंदर सो रहे थे। जिन्हे चोरो ने दुकान के पीछे के दीवाल पर चढ़ कर छत के सहारे अंदर दुकान में घुस गया और सुखदेव साव को लोहे के रड से मारकर घायल कर दिया एवं बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कि जिससे वे घायल हो गये। सुखदेव साव ने बताया अपराधी पिस्टल का भी भय दिखाया। करीब 10-12 की संख्या मे रहे चोर ट्रक लेकर आये थे और रात्री करीब एक बजे से तीन बजे तक पुरा सामान ट्रक पर लादकर भाग गये।

इस घटना को अंजाम देने में अपराधियों को दो तीन घंटे का वक्त लग गया। इसके बावजूद रात्रि गश्त कर रहे पुलिस अधिकारी को भनक तक नहीं लग सका। सुबह सुचना पाकर डोभी पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया एवं खोजी कुता के सहारे चोरो तक पहुंचने का प्रयास किया। इधर गंभीर रूप से घायल सुखदेव साव को इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र डोभी में कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। डोभी पुलिस मामले की तहकीकात हर बिंदु पर कर रही है।

घटना के सूचना पाकर बजौरा पंचायत के मुखिया भूई यादव, सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष डाo अशोक कुमार, भाजपा नेता अजय मिश्रा ने पिडित परिवार से मुलाकात किया एवं घटना की जानकारी लिया। भाजपा नेता अजय मिश्रा ने कहा कि यह गंभीर विधि व्यवस्था का मामला है। अपराधियो में पुलिस का भय समाप्त हो गया है। बीच सड़क पर चोर बेखौफ दो घंटा समान लुटते रहे। इधर पुलिस सोती रही। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा प्रयास जारी है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक: पंचमुखी शिव महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

गया। शहर के नूतन नगर स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंचमुखी शिव महोत्सव 2023 के तैयारी हेतु समीक्षा बैठक सह शिव महोत्सव का पोस्टर जारी किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 28 अगस्त को अन्तिम सोमवार को भव्य श्रृंगार,पूजन एवं प्रसाद वितरित किया जाएगा।

29 अगस्त मंगलवार को प्रातः 11 बजे निपुण ब्रह्मण द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ, 3 बजे से भंडारा तथा शाम 6 बजे से कर्म योद्धा सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत झांकी, भक्ति नृत्य संगीत भारत के कोने-कोने से आए हुए महिला, पुरुष कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एवं मेसर्स आदर्श कंस्ट्रक्शन द्वारा संचालित निशुल्क पनशाला का समापन किया जाएगा। जिसमें साढ़े चार महीने में लगभग एक लाख लोग लोगों ने पानी, चना, गुड़ और प्रत्येक शनिवार को खीर का प्रसाद ग्रहण किया। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने गयाजी एवं मानपुर क्षेत्र के लोगों से पंचमुखी शिव महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज मिश्रा, आदर्श कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर संजीव कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, मुन्ना यादव, कुंदन सिंह, संजय गुप्ता, सुनील बम्बई, कारू सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आशीष कुमार, महेश यादव, संजय यादव, बबलु कुमार शामिल हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

17 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना: मुखिया अपने हक और अधिकार के लिए करते रहेगा आंदोलन

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा एवं फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय गेट के पास 17 सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को मुखिया संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। इस मौके पर उपस्थित मुखिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुखिया के अधिकार में कटौती क्यों कर रहा है।

सरकार धीरे-धीरे मुखिया को अधिकार से वंचित करते जा रही है। सरकार हमारी मांग को पुरा नहीं करेगी, तब तक संघ के मामध्य से मुखिया अपने हक और अधिकार के लिए आंदोलन करते रहेगा। धरना का नेतृत्व फतेहपुर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार राय एवं टनकुप्पा मुखिया संघ अध्यक्ष रंजु देवी ने किया। धरना समाप्ति के बाद मुखिया संघ की टीम बीडीओ से मिलकर 17 सूत्री मांग पत्र को सौपा।

इस मौके पर टनकुप्पा मुखिया संघ अध्यक्ष रंजु देवी, उपाध्यक्ष कंचन देवी, गायत्री देवी, लालु यादव, उमेश यादव, श्रीकांत चौधरी, सुनीता कुमारी, कन्हाय पासवान, अनिता देवी, धनंजय मिस्त्री, फतेहपुर मुखिया संघ उपाध्यक्ष अशोक कुमार, राजेन्द्र सिंह, राजू जयपुर, संजय कुमार शर्मा दक्षिणी लोधवे, अभय कुमार उतरी लोधवे, कुमारी सुधा नौडीहा झुरांग, सारिका कुमारी कठौतिया केवाल सहित सभी मुखिया उपस्थित थे।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

युवा जनता दल यू के गया जिला अध्यक्ष बने कुमार गौरव: कार्यकर्ता में खुशी की लहर

गया। बिहार प्रदेश युवा जनता (यू) के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के द्वारा सभी जिलों के अध्यक्षों की मनोनीत की सूची जारी कर दी। 

इसी कड़ी में गया जिले के जदयू पार्टी के प्रति समर्पित कुमार गौरव को युवा जनता दल यू के गया जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इनके मनोनीत किए जाने के बाद गया जिले के युवा जनता दल यू के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस मौके पर कुमार गौरव ने बताया कि पार्टी ने हम पर जो विश्वास करके हमें दायित्व सौंपा है उस पर मैं खरा उतरने का काम करूंगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का आभार व्यक्त करते हैं कि जिस तरह से पार्टी ने हम पर विश्वास करके दायित्व दी है उसे पर मैं तन-मन और धन से पार्टी को आगे ले जाऊंगा 

और युवाओं के प्रति मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने का काम करेंगे और बिहार में किए गए विकास कार्यों को भी बतलाएंगे। मौके पर जदयू नेता शिवा पांडे, उत्तम कुशवाहा, सागर सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता ने बधाई दिया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम का फीता काटकर किया गया शुभारंभ: एक छत के नीचे मिलेगी जरूरत की सामान

गया शहर के कटारी हिल रोड के हनुमान मंदिर के समीप शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शो रूम के शुभारंभ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मौके पर शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम के मालिक विनीत कुमार के द्वारा भव्य आयोजन किया गया।

वही, इसका शुरुआत पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। वही, शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम का उद्धघाटनकर्ता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रणव कपूर आरएम और वशिष्ट अतिथि टाउन विधायक डॉ प्रेम कुमार ने शोरूम का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।

वही, इस मौके पर कई गण्यमान्य व स्थानीय लोग शामिल हुए। शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम में आपके घरों के सभी जरूरत की हर सामान एक ही छत के नीचे ग्राहकों को मिलेगा। इस शोरूम में आपको फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, सोफा, एसी व अन्य सामान भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है ताकि ग्राहकों को एक ही छत के नीचे घर के उपयोग में आने वाले सभी सामान आसानी से प्राप्त हो सके। यहां पर फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।

गुरुआ थाना क्षेत्र के गुलनी में ट्रैक्टर से दबकर किशोर घायल

गया/गुरुआ। जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में सोमवार को ट्रैक्टर से दब कर एक किशोर बुरी तरह घायल हो गया।

घायल किशोर को उपचार के लिए सीएचसी गुरुआ में भर्ती कराया गया, लेकिन किशोर की स्थिति ठीक नही रहने के कारण डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गुलनी गांव में ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को धोने के लिए आहर में ले गया था।

ट्रैक्टर धोने के बाद चालक ने ट्रैक्टर को आहर से बाहर निकाल रहा था कि इसी बीच ट्रैक्टर पर बैठा ललन पासवान का तेरह वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जमीन पर गिरते ही वह ट्रैक्टर में लगी लोहे की फार से बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना की खबर फैलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

नीलांजना नदी में बालू उठाव के कारण गड्ढे में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत, चार अन्य सुरक्षित

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के वारी पंचायत अंतर्गत धर्मपुर गांव के पुरब नीलांजना नदी में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गया। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दिया।

मौके पर डोभी पुलिस एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया पांच बच्चे अपने धर्मपुर गांव निवासी सभी साथियों के साथ नीलांजना नदी में नहाने गया था। इस घटना में चारों बच्चे ग्रामीणों के सहयोग से सकुशल निकाला गया। जिसका स्थिति सामान्य बताई जाती है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

परंतु इस घटना में एक बच्चे की मौत गहरे पानी डूबने से मौत हो गया है। बच्चे की पहचान धर्मपुर गांव के निवासी शंकर मांझी का 8 वर्षीय पुत्र समित कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय प्रशासन ने बताया एनडीआरएफ की टीम के द्वारा बच्चे के शव को निकालने का प्रयास किया गया।

खबर लिखे जाने तक शव नही निकाला जा सका है प्रयास जारी है। आसपास के ग्रामीणों का कहना है उक्त घटना स्थल से बालू उठाव के कारण नदी में गहरा गड्ढा हो गया जिसके कारण बच्चे की मौत डूबने से हुई है।