बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक: दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गया/डोभी। डोभी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को मतदाता सूची सत्यापन हेतु बीडीओ संजीव कुमार झा ने प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक किया।

बीडीओ संजीव कुमार झा ने बताया की सभी बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर मतदाता सत्यापन सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिसका सत्यापन सभी बीएलओ के साथ शनिवार को एक बैठक आयोजित कर मतदाता सर्वे कार्य में मृतक, स्थानांतरित,

अनुपस्थित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की सही पहचान करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदाता सत्यापन सर्वे कार्य 21 अगस्त तक पूरा कर लेने का भी निर्देश दिया गया है। इस दौरान काफी संख्या में बीएलओ  मौजूद रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया में मक्का बीज वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर DM की कार्रवाई: कृषि समन्वयक समेत 4 किसान सलाहकार चयनमुक्त, लाईसेंस रद्द, निलंबित एवं 4 प्रतिष्ठा

गया। गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा मोहड़ा प्रखंड में निरीक्षण के दौरान वितरित किये जा रहे मक्का बीज का औचक निरीक्षण किया गया। इसी क्रम गेहलौर पंचायत के किसान सलाहकार संकेत कुमार से मक्का बीज वितरण की जानकारी के बारे में पूछा गया। 

इसी क्रम किसानों ने बताया गया कि उन्हें मक्का बीज वितरण की जानकारी किसान सलाहकार द्वारा नही दी गई है। जिसकी जाँच अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीमचक बथानी से कराई गई जिसके आधार पर बीज वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर संकेत कुमार, पंचायत- गेहलौर, प्रखंड- मोहड़ा को चयनमुक्त कर दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि लम्बे समय से अपने कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित किसान सलाहकारों पर भी कार्रवाई की गई है।

जिसमें पंकज नारायण दीपक, पंचायत- अदई, प्रखंड- कोंच, सुरेन्द्र कुमार चैधरी, पंचायत- नौडिहा, प्रखंड- इमामगंज, मनोज कुमार, पंचायत- नौडिहा, प्रखंड- डुमरिया, मीणा सिन्हा, पंचायत- तेतर, प्रखंड- मोहड़ा उक्त चारों किसान सलाहकार लम्बे समय से कार्य में अनुपस्थित थे जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुये चयनमुक्त कर दिया गया है।

टनकुप्पा प्रखंड अन्तर्गत भेटौरा पंचायत के किसानों द्वारा कृषि समन्वयक पंकज कुमार के विरुद्ध मक्का बीज वितरण में गड़बड़ी एवं अनियमितता की शिकायत की गई। साथ ही जाँच के क्रम में पंकज कुमार के द्वारा किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में भी दोषी पाया गया। तत्पश्चात् त्वरित कार्रवाई करते हुये पंकज कुमार, कृषि समन्वयक को निलंबित कर दिया गया है।  

       

माह अगस्त में हुई सामान्य वर्षापात से धान की रोपनी में सुधार हुआ है। जिले में धान आच्छादन का लक्ष्य 190186 हे० के विरुद्ध 134875 हे० में रोपनी हो गई है। इस सप्ताह में जिले में अच्छी बारिश हुई है। किसानों के पास धान का बिचड़ा सुरक्षित है जिससे अगले सप्ताह में भी धान की रोपनी होने की संभावना है। जिले के कम फसल आच्छादन वाले पंचायतों को चिन्हित कर कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये मक्का बीज का वितरण किया गया है। वैकल्पिक फसल के रुप में वितरित किये गये मक्का बीज को पंचायत स्तरीय कर्मियों की टीम गठित कर खाली पड़े खेतों में लगवाने के लिये किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मक्का फसल आच्छादन के पर्यवेक्षण हेतु प्रखंड स्तर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वर्तमान में जिले में उर्वरक की कोई कमी नही है। गया जिले में यूरिया 36000 मे० टन, डी०ए०पी० 10000 मे० टन, एम०ओ०पी० 2500 मे० टन, एन०पी०के० 7500 मे० टन एवं एस०एस०पी० 3332 मे० टन आपूर्ति के लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध यूरिया 19748 मे० टन, डी०ए०पी० 8836 मे० टन, एम०ओ०पी० 1611 मे० टन, एन०पी०के० 2210 मे० टन एवं एस०एस०पी० 3384 मे० टन उपलब्ध है। किसानों की उर्वरक संबंधी किसी भी समस्या/षिकायत के निवारण हेतु जिला उर्वरक नियंत्रण कोषांग का गठन निम्न प्रकार से किया गया है:

1 ललन कुमार सुमन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, नीमचक बथानी 7992337384

2 आनन्द कुमार सहायक निदेषक (कृषि अभियंत्रण), जिला कृषि कार्यालय, गया 6202788008

3 मधुमिता सहायक निदेशक प्रक्षेत्र), जिला कृषि कार्यालय, गया 8210613126

4 मुकेष कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, गया सदर 9504977228

5 दयानन्द प्रसाद कृषि समन्वयक, जिला कृषि कार्यालय, गया 9934890032

6 संजय कुमार कृषि समन्वयक, जिला कृषि कार्यालय, गया9939407481

 कोई भी किसान अपनी उर्वरक संबंधी समस्याओं के लिये उपरोक्त किसी भी नम्बर पर फोन कर अपनी षिकायत दर्ज करा सकते है। 24 घंटे के अन्दर उनके समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

पुलिस ने बरामद किया नवजात शिशु का शव, कुत्‍तों ने नोचा, पुलिस ने दफनाया

गया। जिले के गुरुआ थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित बारा मोड़ के पास बधार में शनिवार की सुबह फेंका हुआ एक नवजात शिशु का शव मिली है। नवजात शिशु का शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

वही, नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस पहुँच गई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नवजात शिशु का शव को जमीन में दफना दिया गया। नवजात शिशु का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है। ग्रामीणों का मानना है कि गुरुआ में दर्जनो अवैध ढंग से नर्सिंग होम एवं पैथोलैव खुली हुई है। अवैध नर्सिंग होम के संचालक प्रतिदिन नर्सिंग होम में गर्भपात, गर्भवती महिलाओं को छोटा एवं बड़ा ऑपरेशन, बंध्याकरण, अपेंडिक्स, हैड्रोशील आदि का ऑपरेशन कर मरीजों से मोटी रकम वसूल कर रहे है। जिस पर गुरुआ पुलिस की नजर नही पड़ रही है। 

जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तनवीर आलम ने गुरुआ में संचालित अठारह अवैध नर्सिंग होम व सात पैथोलैव के संचालक के खिलाफ गुरुआ थाना में मई 2023 में एफआईआर दर्ज कराई थी। गुरुआ के सीएचसी प्रभारी, सीओ, बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने अठारह अवैध नर्सिंग होम में मात्र दो नर्सिंग होम को शील किया था।

शेष को नही। गुरुआ थाने में एफआईआर दर्ज हुए करीब तीन माह हो गए लेकिन गुरुआ थाने की पुलिस की ओर से अवैध नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ कोई कारवाई होते नही दिख रही है जो बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस नियमसंगत कारवाई कर रही है।

DM-SSP ने रेलवे के पदाधिकारियों के साथ की बैठक: पितृ तर्पण में आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा, स्टेशन परिसर का घूम घूम

गया। पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ, जो खासकर विभिन्न ट्रेन के माध्यम से आएंगे, उनकी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर तथा सुगमता बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन के सभागार में रेलवे स्टेशन के तमाम वरीय पदाधिकारियों, जीआरपी, आरपीएफ तथा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में स्टेशन मैनेजर गया ने बताया कि वर्तमान समय में लगभग 84 जोड़ी ट्रेन का परिचालन है। 35 हजार से 40 हजार यात्री प्रतिदिन गया रेलवे स्टेशन से यात्रा कर रहे हैं। पितृपक्ष मेला के समय लगभग 65 हजार से 70 हजार यात्री प्रतिदिन गया जिला आते हैं। (फुट फॉल का आंकड़ा) इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र तथा हरियाणा राज्य से ज्यादातर तीर्थयात्री आते हैं। बैठक में बताया गया कि ज्यादातर ट्रेनें रात्रि 09 से सुबह 04 बजे समय के बीच ही आती है। यात्रियों की सुविधा हेतु फुल 40 टॉयलेट की व्यवस्था है जिसमें 20 रेलवे स्टेशन के अंदर तथा 20 रेलवे स्टेशन के बाहर में है। जिलाधिकारी ने सभी शौचालयों को नियमित साफ-सफाई अच्छे तरीके से साफ सफाई करवाते रहने का निर्देश दिए। रेलवे अपना सारा व्यवस्था को दुरुस्त रखे। जिलाधिकारी ने रेलवे प्रशासन को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण को बेहतर तरीके से अनुपालन कराएंगे। सभी तीर्थ यात्रियों के साथ कुशल व्यवहार अपनाएंगे। विभिन्न जीआरपी, आरपीएफ तथा अन्य पदाधिकारियों को अच्छे तरीके से प्रतिनियुक्ति करें।

जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न ऑटो रिक्शा इत्यादि का क्षेत्रवार दर निर्धारण कर ले तथा विभिन्न ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा पर निर्धारित दर को प्रदर्शित करा दें ताकि यात्री उसी अनुरूप भुगतान कर सके। रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में भी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगा दें तथा लगातार अनाउंसमेंट करवाते रहें। रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर तथा अंदर के परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखें। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 37 स्थानों पर रेट चार्ट प्रदर्शित किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि किसी यात्री से निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित वाहन का परमिट रद्द कर दिया जाएगा। सीरियल नंबर के साथ स्टेशन परिसर में वाहनों को एंट्री करावे यह सुनिश्चित करें ताकि ट्रैफिक का कोई समस्या उत्पन्न ना हो। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में कम से कम 4 स्थानों पर वॉच टावर बनवाएं इसके लिए उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक नगर को जगह चिन्हित करने का निर्देश दिए। रेलवे प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी का निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिए। बताया गया कि वर्तमान समय में 66 हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं अतिरिक्त 360 डिग्री एंगल वाला रिवाल्विंग कैमरा लगा हुआ है पितृपक्ष मेला के दौरान अतिरिक्त कैमरे की आवश्यकता है इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आकलन कर तेजी से कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि हर dark spot कवर हो, इसे सुनिश्चित करवाये। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा यात्रियों को मेला क्षेत्र में जाने हेतु निशुल्क टैक्सी अथवा वाहन, यात्री सुविधा हेतु देने के लिये बड़ा जगह चिन्हित करते हुए काउंटर बनाए ताकि यात्रियों के भीड़ का दबाव कम पड़े। रेलवे स्टेशन से निकलने वाले विभिन्न एप्रोच रोड में रोशनी की व्यवस्था मुकम्मल रखने का निर्देश दिए हैं उन्होंने कार्यपालक अभियंता आरसीडी एवं रेलवे के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपस में संबंध लेकर एफसीआई माल गोदाम के समीप वाली सड़क जो काफी खराब स्थिति में है उसे तेजी से बनवाने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्टेशन मैनेजर को स्पष्ट निर्देश दिया कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशन परिसर के अंदर एवं स्टेशन परिसर के बाहर पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल की उत्तम व्यवस्था, शौचालयों की निरंतर साफ-सफाई अनिवार्य रूप से करावे। यात्रियों को रेस्ट करने के लिए वैकल्पिक रूम का व्यवस्था हर हाल में रखें। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था स्टेशन के बाहरी परिसर में रखें साथ ही टॉयलेट की सफाई का भी पूरा इंतजाम रखें। गया रेलवे स्टेशन मैनेजर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के अंदर एवं बाहरी परिसर में round-the-clock कंट्रोल रूम चलाया जाएगा रेलवे के सभी विभागों के 1-1 पदाधिकारी तथा रेलवे के स्टेशन मैनेजर भी खुद कंट्रोल रूम में रहेंगे। वर्तमान समय में 17 रिजर्वेशन काउंटर चल रहे हैं पितृपक्ष मेला के दौरान अतिरिक्त 10 और काउंटर बनाए जाते हैं। रेलवे इंक्वायरी सेंटर भी round-the-clock चलेगा। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम तथा हेल्पलाइन का दूरभाष संख्या पर्याप्त जगह पर प्रदर्शित करें इसके साथ ही जीआरपी आरपीएफ इत्यादि का भी नंबर प्रदर्शित करें। पिछले वर्ष 28 स्थानों पर जीआरपी के जवानों को स्टेशन परिसर में तैनाती की गई थी इस वर्ष भी इन सभी स्थानों पर जवानों को तैनाती रखी जाएगी।

      

विष्णुपद के पुरोहित ने पिछले वर्ष के तर्ज पर इस वर्ष भी कुछ स्पेशल ट्रेन के परिचालन की मांग किया है जिसमें गया से जबलपुर एवं गया से इंदौर है। इसके अलावा गया से वाराणसी जाने हेतु एक स्पेशल ट्रेन की भी मांग की है। इसके उपरांत स्टेशन के बाहरी परिसर का घूम घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने टूटी नालियों के ढक्कन को मरमत्त कराने का निर्देश दिया। किन किन स्थानों पर विभिन्न विभागों के लगाए जाने वाले शिविर के बारे में अवगत हुए। उन्होंने कहा कि दीवारे काफी खराब है, वाइट वाश करवाने से खूबसूरती और बढ़ेगी। उन्होंने स्टेशन मैनेजर को निर्देश दिया कि रेलवे के एंट्री गेट एवं एग्जिट गेट पर सफाई के साथ-साथ यात्रियों के आवागमन की पूरी स्मूथ व्यवस्था रखें। उन्होंने रेलवे के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विष्णु पद के समीप तथा गांधी मैदान के समीप रेलवे टाइम टेबल यात्रियों को जानकारी मिल सके इसके लिए डिजिटल बोर्ड लगवाने हेतु रेलवे के वरीय अधिकारियों को पत्र प्रेषित करें। पितृपक्ष मेला के दौरान एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम स्टेशन पर मौजूद रहे, इसे सुनिश्चित करवाये। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र नाथ दिवाकर, राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रेलवे के वरीय पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुरोहित उपस्थित थे।

गया में बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गई डेल्हा थाना की पुलिस पर हमला: कई पुलिसकर्मी घायल, एक बालू माफिया गिरफ्तार

गया। गया में बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। बालू माफियाओं ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को आंशिक रूप से चोटे आई है. हालांकि पुलिस ने सभी बालू माफिया को खदेड़ दिया, जबकि बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

वही, एक बालू माफिया को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा कुष्ठ आश्रम के पास की है. वही घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचकर कैंप कर रही हो इस दौरान कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि अवैध रूप से बालू की धुलाई की जा रही थी।

इसकी सूचना पर डेल्हा थाना की पुलिस रामशिला मोड़ के पास पहुंची थी. वही, बालू लदे ट्रैक्टर पुलिस को देखकर भागने लगा, जब पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लिया और इसकी सूचना जब बालू माफियाओं को हुई तो भारी संख्या में बालू माफिया पहुंचा और पुलिस पर हमला कर दिया. घटना के समय डेल्हा थाना की पुलिस एक वाहन पर आधा दर्जन पुलिसकर्मी ही सवार थे। घटना के बाद भारी संख्या पुलिस बल पहुंची और सभी को खदेड़ दिया।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

जिसने दी थी विनेश फोगाट को चुनौती, उसने बढ़ाया देश का मान, लगातार दो बार अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी

#antimpanghalwongoldmedalinu20worldchampionship

हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतिम पंघाल ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया।अंतिम पंघाल लगातार दो बार अंडर 20 विश्व खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं।अंतिम ने जॉर्डन के अम्मान में खेली जा रही अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने 53 किलोग्राम भारवर्ग में ये मेडल जीता। उन्होंने पिछली बार भी ये इसी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था और इस बार उन्होंने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए इतिहास रच दिया।

पंघाल ने यूक्रेन की मारिया येफ्रेमोवा को 4 . 0 से हराकर खिताब जीता । उसने पूरे टूर्नामेंट में इतना जबर्दस्त प्रदर्शन किया कि सिर्फ दो अंक गंवाए, उसने साबित कर दिया कि एशियाई खेलों के ट्रायल के लिये विनेश फोगाट को चुनौती देना अति आत्मविश्वास नहीं था।अंतिम गुरुवार को लगातार तीन बाउट जीतकर फाइनल में पहुंची थीं। 

विनेश फोगाट को दिया था चैलेंज

बता दें कि अंतिम एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए दावेदार थी, लेकिन जब भारतीय कुश्ती संघ ने बिना ट्रायल के विनेश फोगाट का नाम इस प्रतियोगिता के लिए फाइनल कर दिया था तो अंतिम पंघाल ने कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने परिवार के लोगों के साथ भारतीय ओलंपिक संघ के बाहर धरना भी दिया था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में रिट दायर कर ट्रायल करवाने की मांग की थी। हालांकि वहां से उन्हें राहत नहीं मिल पाई थी। बाद में विनेश फोगाट ने अनफिट होने की बात कहकर खुद का नाम इस प्रतियोगिता से वापस ले लिया था। इसके बाद रिजर्व में रखी गई अंतिम पंघाल को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। यह गेम्स अभी होने हैं।

इन खिलाड़ियों ने भी जीते मेडल

अंतिम के अलावा 62 किलोग्राम में सविता भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही हैं। सविता ने खिताबी मुकाबले में वेनेजुएला की ए पाओला मोंटेरो चिरिनोस को टैक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर मात दी। इन दोनों से पहले गुरुवार को 76 किलोग्राम भारवर्ग में प्रिया मलिक ने खिताबी जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता था। भारत ने इस टूर्नामेंट में कुल सात पदक अपने नाम किए हैं जिसमें से तीन गोल्ड मेडल हैं। 65 किलोग्राम भारवर्ग में अंतिम कुंडू ने सिल्वर मेडल, रीना ने 57 किलोग्राम में सिल्वर मेडल और आरजू ने 68 किलोग्राम में कांस्य पदक के अलावा हर्षिता ने 72 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

गया में रेलवे ट्रैक के बीचों बीच खड़े होकर नवजात बच्ची के साथ मां ने दिया जान, नहीं हो सकी है पहचान, छानबीन में जुटी पुलिस

गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक मां अपने नवजात बच्ची के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे देने का मामला आयी है। हालांकि मृतक मां और नवजात बच्ची की पहचान नहीं हो सकी। 

दरअसल यह घटना गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के गुरारू रेलवे ट्रैक के बीचों बीच खड़े होकर ट्रेन के आगे जान दे दी। मां और बच्चे की एक साथ मौत की खबर सुनकर आसपास के लोग दहल गए और बड़ी संख्या में घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना के बाद गुरारू थाने की पुलिस टीम दल बल के साथ पहुंची और घटना के संबंध में छानबीन करते हुए, दोनों के शवों को पहचान कराने में जुट गए। 

फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करा कर मगध मेडिकल के शव गृह में पहचान के लिए अगले 72 घंटे तक रखा गया। गुरारू थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय ने बताया कि रेलवे ट्रैक के समीप दो साल की मासूम बच्ची के साथ गुरारु थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरारू रेलवे ट्रैक के बीचों बीच खड़े होकर किसी ट्रेन की चपेट में आकर आत्महत्या कर ली है। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।

*देश के अधिकांश राज्यों में फिर एक्टिव हुआ मॉनसून, झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, आईएमडी ने हिमाचल समेत इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट*

#imdalertforallindiarainforecas

देश में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। कई राज्यों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में शनिवार की शुरूआत बारिश के साथ हुई। हालांकि, हिमाचल प्रदेश में जोरदार बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर पसरा हुआ है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है कि पूर्वी और मध्य भारत में 19-20 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 20 अगस्त से नॉर्थईस्ट इंडिया में भी बारिश का दौर तेज हो सकता है।

आईएमडी ने किया अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी भारत के लिए अनुमान लगाते हुए कहा है कि ओडिशा में आज 19 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी. इसके अलावा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 19 अगस्त, बिहार और सब सिक्किम में 22 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. बिहार के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना,समस्तीपुर, खगरिया जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 19 और 20 अगस्त को तेज बारिश के लेकर अलर्ट जरी किया गया है। पूर्वोतर भारत की बात करें तो असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में 19 से 22 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 23 अगस्त तक भारी बारिश होगी, जबकि यूपी में 19 और 22 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 22 अगस्त तक तेज बरसात होने वाली है। दक्षिण भारत की बात करें तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कल 19 अगस्त को भारी बरसात देखने को मिल सकती है।

हिमाचल प्रदेश में 21-22 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने तबाही मचाकर रखी है। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है, जिससे लैंडस्लाइड की घटनाए काफी बढ़ गई हैं। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने 21-22 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि हिमाचल में शुक्रवार को 65 मकान ढह गए और 271 क्षतिग्रस्त हुए। 875 सड़कें बंद हैं. कई गांवों में बिजली गुल है।

उत्तराखंड में भी भारी बारिश से तबाही मची हुई है। उधमसिंह नगर में कल तीन मकान भरभराकर गिर पड़े। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। भूस्खलन की भी कई खबरें सामने आ रहे हैं।

राजस्थान में आज से 21 अगस्त तक अलग अलग इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर और अजमेर के कुछ-कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। 21 अगस्त को धौलपुर, भरतपुर और जयपुर हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, अगर देश में पिछले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए तो ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी स्तर की बारिश हुई। वहीं झारखंड, बिहार, सिक्किम और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हुई। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, दक्षिण और मध्य उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के उत्तरी तट पर हुई मानसूनी बारिश ने भी लोगों को खूब भिगोया।

शराब कारोबारियों के खिलाफ चला अभियान: शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। स्थानीय थाना की पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान एक कारोबारी को पकड़ने में कामयाब रही जबकि दो मौके से भागने में कामयाब रहे।

हालांकि पुलिस को उनके ठिकाने से महुआ निर्मित शराब बरामद हुए। शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते कल थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवो में शराब कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची थी। उक्त दौरान बेलडीह गांव में सोनु चौधरी के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान सोनु चौधरी, तीन लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। 

जबकि दिनेश चौधरी के ठिकाने से 10 लीटर शराब बरामद हुए। जबकि कारोबारी भागने में कामयाब हो गया। इसी तरह पचहाडी गांव में गुलफी देवी के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान 5 लीटर शराब बरामद हुए। हालांकि यहां भी कारोबारी मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया। जिसको लेकर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

कबाड़ी व्यवसाई से लूट कांड में लाइनर के रूप में कार्य कर रहे कार चालक गिरफ्तार

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के मनिपर गांव के पास 28 अक्टूबर 2022 को हुए कबाड़ी व्यवसाई से लूट कांड में लाइनर के रूप में कार्य कर रहे कार चालक को डोभी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया झारखंड राज्य के चतरा जिले के जोरी थाना के घंघरी बाजार के जितेंद्र यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।

मालूम हो की कबाड़ी व्यवसाई से करीब साढ़े नौ लाख रूपये की लूट हुई थी। गिरफ्तार व्यक्ति कबाड़ी व्यवसाई का कार चालक था जो लाइनर के रूप में इस घटना में कार्य कर रहा था।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।