बेगूसराय-खगड़िया रेंज के DIG बाबूराम पहुंचे बेगूसराय, नगर थाने का किया निरीक्षण, SP, DSP सहित अन्य पुलिसकर्मी रहे मौजूद

बेगूसराय: खगड़िया रेंज के डीआईजी बाबूराम ने आज बेगूसराय नगर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार, सदर डीएसपी अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के बाद डीआईजी बाबू राम ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए संतोष व्यक्त किया और कहा कि नगर थाना ही नहीं बल्कि पूरे बेगूसराय जिले की पुलिस अच्छे तरीके से कम कर रही है। आज नगर थाना में निरीक्षण के दौरान भवन और साफ सफाई बहुत ही अच्छे स्थिति में पाया गया। 

सिरिस्ता की हालत भी काफी अच्छी है। लगातार जिले की पुलिस के द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। साप्रसंश्नथ ही साथ अन्य अपराधियों की सूची बनाकर उन पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है जिससे कि अपराध नियंत्रण की दिशा में काफी सफलता प्राप्त हुई है।

संतोषजनक पाया गया काम

इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर खासकर आम जनता की सहायता के लिए हेल्प डेस्क/रिसेप्शन सेटर बनाया गया। इस हेल्प डेस्क पर जो भी समस्या आ रही है, उस समस्या का तुरंत निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क भी यहां कार्यरत है। वहां भी जितनी शिकायतें आई है, उनमें भी तुरंत कार्रवाई की जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि जितने थाने में पुराने केस है उसको केस को निष्पादन के लिए अगले से लक्ष्य लिया गया है। उसको 3 से 4 महीने में निष्पादन करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर थाना में एक महिला सब इंस्पेक्टर और एक पुरुष सब इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है। इन दोनो का काम भी संतोषजनक पाया गया है।

खासकर डायल 112 की टीम के द्वारा लोगों की सूचना पर तुरंत पहुंचने से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढा है और अब लोग अपनी शिकायत डायल 112 की टीम से भी कर रहे हैं। 

साथ ही साथ पुलिस पर विश्वास बढ़ने की वजह से आम लोगों का सहयोग भी अब पुलिस को बेहतर तरीके से प्राप्त हो रहा है ।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क हादसा, महिला की मौत, तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, कई लोग घायल

बेगूसराय: तेज रफ्तार पिकअप भान ने ऑटो में जबरदस्त सामने से टक्कर मार दिया। इस हादसे में ऑटो पर सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद उसे जगह काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एनएच -31 की है। मृतक महिला की पहचान सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा निवासी सविता देवी के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि एक ही ऑटो पर सवार होकर लगभग आधे दर्जन महिलाएं गंगा स्नान के लिए मुंगेर घाट जा रही थी। इसी क्रम में सीतारामपुर के समीप सामने से आ रही पिकअप एवं ऑटो में टक्कर हो गई। जिसमें सविता देवी की मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए एक वहां पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कारण जहां इलाज चल रहा है।

वहीं इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वहीं साहेवपुर कमाल थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया है कि पिकअप ऑटो में सामने से टक्कर मार दिया जिसमें ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल है जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां घायल व्यक्ति सभी खतरे से बाहर है

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या के विरोध में बलिया में हुई शोकसभा।


 बिहार के अररिया जिले में शुक्रवार की सुबह एक पत्रकार की गोली मार कर निर्मम हत्या की घटना के विरोध में बलिया अनुमंडल पत्रकार संघ के द्वारा शोक सभा आयोजित कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, नौकरी देने एवं अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। 

शुक्रवार को बलिया व्यापार मंडल के सभागार मैं पत्रकार मोहम्मद फरोग उर रहमान के अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। अररिया जिले के वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण के विमल कुमार यादव को आज सुबह उनके आवास पर अपराधियों के द्वारा तीन से चार गोली मारकर निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया गया । जिसको लेकर बलिया अनुमंडल पत्रकार संघ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक सभा आयोजित किया। 

इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर उसे स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा देने तथा मृत पत्रकार के परिवारों को 

₹50 ,00000 मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा परिवारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की है ।

अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी ना होने और मुआवजा देने में विलंब करने को लेकर पत्रकार बाध्य होकर आंदोलन चलाएगी ।

पत्रकार के निर्माण गोली मारकर हत्या की घटना से बलिया अनुमंडल पत्रकारों में काफी दुख जताया है। और कहा है कि इन दिनों बिहार समेत अन्य राज्यों में भी पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर हत्या की जा रही है।

बीते साल भी बेगूसराय जिला में एक पत्रकार की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। आज शोक सभा में पत्रकार विनोद कुमार झा, राकेश सिंह,नोमानुल हक सहित कई पत्रकार मौजूद थे ।

बेगूसराय में सरपंच के घर पर गोलीबारी, 6 महीने पहले बेटे की हुई हत्या का केस वापस लेने के लिए घटना को दिया गया अंजाम

बेगूसराय : जिले में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है। 

अपराधियों ने तेघड़ा थाना क्षेत्र के धनकोल पंचायत के सरपंच मीना देवी के घर के सामने जमकर गोलीबारी की है। गनीमत रही कि उक्त घटना में सरपंच मीना देवी एवं उनके पति सुबोध राय बाल बाल बच गए।

6 माह पूर्व बेटे की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि तकरीबन 6 माह पूर्व मीना देवी एवं सुबोध राय के पुत्र की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि इस हत्या में संलिप्त अपराधियों ने मुकदमा से अपना नाम हटवाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। 

पीड़ित पक्ष के अनुसार लगातार उन लोगों को मोबाइल पर अपराधियों के द्वारा मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही थी। लेकिन सरपंच मीना देवी एवं उनके पति सुबोध राय ने उक्त मामले में कंप्रोमाइज करने से इनकार कर दिया था और इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है ।

अपराधियों की यह सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधी पहुंचे हैं और घर के समीप गोलीबारी की और फिर हथियार लहराते हुए चलते बने । 

पुलिस ने वहां से 3 खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। लेकिन घटना के बाद पूरे परिवार सहित पूरे पंचायत में दहशत का माहौल व्याप्त है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दो पक्ष आपस में भिड़े, रोड़ेबाजी के बाद जमकर चले लाठी-डंडे; कई लोग घायल

बेगूसराय में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई है। इस रोड़ेबाजी में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

स्कूल में दो टीचर के बीच हुआ था मामूली विवाद

यह घटना जिले के बकरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर स्कूल का है। बताया जा रहा है कि प्राणपुर स्कूल में दो टीचर के बीच मामूली विवाद हुआ था। मामूली विवाद होते-होते टीचर और वहां के ग्रामीण के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी शुरू हो गई।

इस घटना के बाद स्कूल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी और लाठी-डंडा भाजना शुरू कर दिया। वही, इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज बखरी पीएचसी में करवाया गया। इधर, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बखरी थाना पुलिस को दी। मौके पर बखरी डीएसपी बखरी थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी वहां घटना स्थल पर कैंप कर रही है। अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि दो टीचर के बीच मामूली विवाद हुआ।वही देखते ही देखते दो गांव में मारपीट और रोड़ेबाजी शुरू हो गई। इस मारपीट में 3 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल घटनास्थल पर बखरी डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में डूबने से किसान की मौत:गंगा नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा, 8 घंटे बाद शव हुआ बरामद

बेगूसराय में डूबने से किसान की मौत:गंगा नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा, 8 घंटे बाद शव हुआ बरामद

बेगूसराय में गंगा नदी में नहाने के दौरान एक किसान की डूब कर मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। काफी खोजबीन के बाद शव को गंगा नदी से स्थानीय गोताखोरों द्वारा पानी से निकाला गया। घटना चकिया थाना क्षेत्र के गुप्ता बांध स्थित गंगा नदी की है।

मृत व्यक्ति की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के चानन बिन टोली के रहने वाले स्वर्गीय राम रुचि निषाद के 55 वर्षीय पुत्र राम ईश्वर निषाद के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक राम ईश्वर निषाद बुधवार को घर से अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गंगा नदी किनारे गया था। पशु चारा लेने के बाद राम ईश्वर गंगा में नहाने लगा। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया।

डूबने की सूचना परिजनों को मिली। आनन-फानन में परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंगा नदी के पानी में काफी खोजबीन की। लेकिन ज्यादा पानी रहने के कारण उसका शव बरामद नहीं हो सका। फिर बाद में स्थानीय गोताखोर द्वारा काफी मशक्कत के बाद शव को तकरीबन 8 घंटे बाद गंगा नदी से बरामद किया गया।

वहीं, इस घटना की सूचना परिजनों द्वारा चकिया थाना पुलिस को दी गई। मौके पर चकिया थाने की पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

एपीएसएम बरौनी के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बदला, अब इस केन्द्र पर होगा एग्जाम

बेगूसराय : स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर(सत्र 2022-24) के परीक्षार्थियों के लिए एक जरुरी खबर है। रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल केंद्र पर 18 अगस्त को आयोजित स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर(सत्र 2022-24) की आयोजित होने वाली परीक्षा में एपीएसएम कॉलेज बरौनी के छात्रों की परीक्षा केन्द्र बदल गया है। 

अब उनकी परीक्षा राजकीयकृत दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय मंझौल में होगी। इस बात की जानकारी आरसीएस कॉलेज मंझौल के केंद्राधीक्षक विजयमल बैठा ने दी है। 

उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को प्रथम और द्वितीय पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा एईसीसी-1 में सम्मिलित होने वाले एपीएसएम बरौनी के छात्रों की परीक्षा राजकीयकृत दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय मंझौल में होगी। 

परीक्षार्थी निर्धारित समय 9.00 बजे से पूर्व ही राजकीय कृत दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय पहुंच जाए। 

वहीं जीडी कॉलेज के परीक्षार्थी की परीक्षा आरसीएस कॉलेज केंद्र पर ही होगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय जिला अंतर्गत साहेबपुरकमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का खगड़िया जिला के 4 सदस्ये टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण

साहेबपुर कमाल प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल का खगड़िया जिला के टीम के द्वारा कायाकल्प एसेसमेंट हेतु निरीक्षण किया गया जिसमें अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार डीसीक्यू सुजीत कुमार राजेश पांडे सहित कुल 4 व्यक्तियों के द्वारा कायाकल्प असेसमेंट किया गया 

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीनू माया के द्वारा कहा गया की सरकारी अस्पतालों में नागरिकों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिल सके तथा अस्पताल में स्वच्छता को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है जिसका निरीक्षण किया गया जिसके लिए पूर्व से ही तैयारी की जा रही थी टीम के द्वारा बताया गया कि बेहतर अस्पताल प्रबंधन किया गया है एवं यहां के नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल पा रही है

 साथ ही साथ टीम के द्वारा बताया गया कि यहां पर दवा की उपलब्धता बहुत अच्छी है साफ सफाई बहुत अच्छे हैं यहां के स्वास्थ्य कर्मी अच्छी तरह सरकारी सेवाओं का लाभ दे पा रहे हैं टीम के द्वारा प्रसब कक्ष,शल्य कक्ष, केएमसी का परिवार नियोजन कक्षा पुरुष वार्ड महिला वार्ड मीटिंग हॉल कार्यालय सभी का निरीक्षण किया गया टीम के द्वारा कुछ बेहतर करने के अतिरिक्त सुझाव भी अस्पताल प्रबंधन को दिया गया

 मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीनू माया अन्य चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य प्रबंधक अनिता कुमारी लेखपाल अखिलेश्वर शर्मा बीसीएम रतन कुमार राजीव कुमार मिनहाज खान पंकज कुमार रंजीत कुमार मनोज कुमार इत्यादि स्वास्थ्य कर्मी स समय उपलब्ध थे

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

मामलू विवाद में धारदार हथियार से युवक हमला, युवक की हालत गंभीर, एक आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले में मामूली विवाद में असामाजिक तत्वों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी वार्ड -13 की है।

घायल की पहचान नावकोठी निवासी मोहम्मद अल्ताफ के रूप में की गई है।अल्ताफ के जख्मी होने की सुचना पर परिजनों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

फिलहाल सदर अस्पताल में उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सुचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में जुटी हुई है।

एक आरोपी गिरफ्तार

नावकोठी थाना अध्यक्ष परशुराम ने बताया है कि एक युवक को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार की है। और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुलेट सवार गंभीर रुप से जख्मी, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

बेगूसराय : जिले में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल स्थिति चिंताजनक बनी है। 

हादसा सिंघौला स्थित एनएच-31 के पास की है। घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक निवासी सत्यनारायण के पुत्र लक्ष्मी नारायण उर्फ छोटू के रूप में हुई है। जो बुलेट से जा रहे थे। सिंघौल के पास हादसा हो गया। घायल अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को सिंघौल थाने की पुलिस ने बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

हर हर महादेव चौक पर घायल की दुकान

घायल के परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात 10:00 बजे घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वो घर वापस नहीं लौटे काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। 

बाद में सिंघौल थाने से मोबाइल पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिंघौल के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया, सदर अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां स्थिति चिंताजनक है। 

परिजनों ने कहा कि लक्ष्मी नारायण और उर्फ छोटू हर हर महादेव चौक पर दुकान चलाता है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट