मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के प्रस्ताव पर बिचार विमर्श हेतु आज डीएम ने सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ की बैठक


मुजफ्फरपुर :- मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण (रेशनलाईजेशन) के प्रस्ताव पर बिचार विमर्श हेतु आज सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपस्थित ई.आर.ओ. ने मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की दिशा में किये गये कार्यों को प्रतिनिधि के समक्ष रखी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा की मतदान केन्द्रों का रेशनलाईजेशन से पूर्व सभी ई.आर.ओ. द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया। 1500 से उपर मतदाताओं वाले बुथ को दो बुथों में परिवत्र्तित करने का निर्देश है। 

इसके अतिरिक्त जर्जर भवन, नाम, स्थल, संशोधन के संबंध में भी बिचार करते हुए प्रस्ताव आया है। सभी ई.आर.ओ. ने विधान सभावार अपने प्रस्ताव को रखा। 02 नये बुथों के निर्माण का प्रस्ताव सामने रखा गया। 88-गायघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मूल मतदान केन्द्र 301 राजकीय बुनियादी विद्यालय घोसरामा, पूर्व भाग से 01 किलोमीटर पूर्व में मतदान केन्द्र संख्या-02 प्राथमिक विद्यालय घोसरामा सोमा टोला में नया केन्द्र प्रस्तावित है। 

मूल मतदान केन्द्र 301 में 1500 से अधिक मतदाता के कारण ऐसा किया गया। 91-बोचहाँ (अ॰जा॰) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 1500 से अधिक निर्वाचक होने पर मतदान केन्द्र संख्या-64 का विखंडन कर उसी भवन परिसर में नये मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय अब्दुल नगर उर्फ माधोपुर पश्चिमी भाग के रूप में प्रस्ताव दिया गया है। 

इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों में क्रम संख्या यानि भवन और स्थल परिवत्र्तन का प्रस्ताव दिया गया है। सभी ई.आर.ओ. द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर माननीय प्रतिनिधि 19 अगस्त तक अपना सत्यापित मंतव्य देकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करेंगे। 92-सकरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र के युक्तिकरण को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया। 

बैठक में विधायक गायघाट निरंजन राय, विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक, मीनापुर, प्रोवेशनल आई.एस. किशलय कुशवाहा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

प्रदेश की नीतीश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने निकाला आक्रोश मार्च, कई पूर्व मंत्री समेत बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता हुए शामिल

मुजफ्फरपुर : जिले में भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा , पूर्व मंत्री अजीत कुमार , कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता , साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह और भाजपा के वरीय कार्यकर्ता देवीलाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार और उसके निरंकुश सिस्टम के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। 

इसकी शुरुआत अमर शहीद खुदी राम बोस के स्मारक स्थल पर उन्हें माल्यार्पण करने के बाद वहाँ से नीतीश कुमार और महागठबंधन के इस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला समाहरणालय पहुँचे। जहाँ पर प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

पटना में BJP कार्यकर्ताओ की पुलिस से पिटाई के आक्रोश के साथ जिले के देवरिया में पुलिस की पिटाई से मौत तक के मामले को लेकर लगातार नारेबाजी करने का आक्रोश भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर दिखा।

पूर्व मंत्री व भाजपा के वरीय नेता सुरेश कुमार शर्मा के तो एक सवाल के जबाब में यहाँ तक कह दिया कि परलन राम कुकुर के पाला तो वही भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि यह सरकार महागठबंधन की निरंकुश हो गयी है। बिहार में विपक्षी पार्टीयो से लेकर बिहार की जनता तक को पिट रही है।

साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह ने कहा कि आज तक अपने जीवन में इस तरह के गुंडागर्दी वाली सरकार को नही देखा था तो वही भाजपा के कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के इस महागठबंधन के सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कई गंभीर निशाना साधा।

भाजपा के वरीय नेता देवी लाल ने तो यहाँ तक कह दिया कि नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ पब्लिक का आक्रोश भड़क गया है। 2024 में भाजपा 40 के 40 सीट भाजपा के खाते में जाएगी कोई सुरक्षित नहीं रह गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मूसलाधार बारिश से मुजफ्फरपुर सहित उतर बिहार मे बाढ़ जैसे हालात, कटरा में पीपा पुल व मुख्य सड़कों पर चढ़ा नदी का पानी, आवागमन वाधित

मुजफ्फरपुर : बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश से मुजफ्फरपुर सहित उतर बिहार मे बाढ़ जैसे हालात बन गए है।

कटरा में पीपा पुल व मुख्य सड़कों पर नदी का पानी चढ गया है।जलस्तर में बढ़ोतरी से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं आवागमन भी बाधित है।

नेपाल के तराई व उत्तर बिहार में हो रही मूसलाधार बारिश से बागमती में अचानक उफान आ गई है। बकुची स्थित बागमती नदी पर बने पीपा पुल के दोनो तरफ संपर्क पथ पर पानी चढ़ने से आवागमन ठप हो गया है।जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। नदी की तेज बहाव में चचरी पुल बह गया।

कटरा प्रखंड में बागमती का जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल के संपर्क पथ पर खतरा मंडरा रहा है। गंगेया बैंक व बकुची कॉलेज में पानी घुसने के बाद काम ठप हो गया है । बकुची स्थित बागमती नदी पर बने पीपा पुल के दोनों तरफ संपर्क पथ पर पानी चढ़ने के बाद आवागमन ठप हो गया हघ। 

प्रखंड की तीन मुख्य सड़कों पर भी पानी चढ़ने के बाद गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया है। पीपा पुल पर आवागमन ठप होने के बाद प्रखंड की उत्तरी पंचायत यजुआर मध्य , लखनपुर , कटाई , यजुआर पूर्वी , नगवारा , यजुआर पश्चिमी , चंगेल , खंगुरा , पहसौल , बर्री , तेहवारा व बसघटा पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है । 

करीब डेढ़ लाख की आबादी को थाना , अस्पताल , रजिस्ट्री समेत जरूरत के काम से कटरा आने के लिए बेनीवाद सिंहवाड़ा के रास्ते कार्यालय आना होगा।

वहीं बकुची कालेज से चौक तक करीब आधा किमी में सड़क पर दो फीट से ऊपर पानी बह रहा है । इस इलाके के लोग डुमरी - पहसौल के रास्ते अतिरिक्त दूरी तय कर आते जाते हैं । 

 

दर्जनों परिवार ऊंचे जगहों की ओर पलायन करने लगे हैं । बेनीबाद - औराई मुख्य मार्ग में बकुची के निकट बने पॉवर ग्रिड के चारों तरफ बागमती का पानी भरा है । इस रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो ग्रिड में भी पानी घुस जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में पानी घुसने के बाद सैकड़ों एकड़ में सब्जी की खेती डूब गई है । इससे किसानों को भारी क्षति है । गंगेया स्थित बागमती पर बने पीपापुल पर नदी के तेज धारा का जबरदस्त दबाब बना हुआ है । जान जोखिम में डालकर ग्रामीण जरूरत के काम से चौक तक आ जा रहे हैं । कटरा प्रखंड के 16 पंचायत के लोगो का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है।ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए तीस किलोमीटर दूरी तय कर पहुंचना पड़ रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

शहर से लेकर गांव तक जल जमाव की समस्या से आम जीवन अस्त व्यस्त, थाना के कई कमरो मे घूसा पानी

मुजफ्फरपुर : लगातार हो रही बारिश से जहां एक तरफ मुजफ्फरपुर के नदियों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, वही दूसरी और शहर से लेकर गांव तक जल जमाव की समस्या से आम जीवन अस्त व्यस्त है, जबकि अब तो आफत की बारिश ने पुलिसकर्मियों का रहना और खाना मुश्किल हो गया है. 

दरअसल बेनीबाद ओपी परिसर में जहा जल जमाव की समय उत्पन्न हो गई. वही दूसरी और थाना के कई रूम में पानी प्रवेश कर गया जिस वजह से वहा मौजूद पुलिसकर्मियों का रहना मुश्किल हो गया है. 

अगर लगातार इसी तरह बारिश होती रही तो बहुत जल्द बागमती नदी का पानी भी बेनीबाद थाना में प्रवेश कर जाएगा जिससे न सिर्फ पुलिसकर्मियों को बल्कि फरियादियों को भी समस्या होगी.

आपको बता दें की वर्तमान बेनीबाद थाना जर्जर स्थिति में है ऐसे में लगातार बारिश से सोच सकते है की अब थाना की क्या स्थिति हो सकती है. लगातार बारिश होने से थाना परिसर स्थित रूम में पानी फैलने से पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है, सबसे ज्यादा समस्या बारिश के दिनो मे कीरो -मकोरो और सांप बिच्छू का डर रहता है.

बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया की लगातार हो रही बारिश से थाना परिसर और रूम में पानी फैल गया है जिस वजह से काफी समस्या हो रही है.

मालूम हो की बागमती नदी के सते ही वर्तमान बेनीबाद थाना है ऐसे में नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, अगर इसी तरह बारिश होती रही तो कभी भी बागमती नदी का पानी बेनीबाद थाना में प्रवेश कर सकता है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने वालों की धर-पकड़ के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा चलाया जा रहा है ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग करके रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है । इसी क्रम पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब ना हो । 

इस विशेष अभियान में 01.08.23 से 07.08.23 तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 188 लोगों को हिरासत में लिया गया । इन लोगों के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई।

ऑपरेशन ‘‘समय पालन‘‘ के तहत् इन 07 दिनों में सर्वाधिक 75 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये जबकि समस्तीपुर मंडल में 42, सोनपुर मंडल में 38, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 20 तथा धनबाद मंडल में 13 लोगों को हिरासत में लिया गया । 

विदित हो कि गाड़ियों को बिना ठहराव एसीपी (चेन पुलिंग) करके रोकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । लंबी दूरी वाली गाड़ियों में सफर करने वाले यात्री एसीपी के कारण और ज्यादा परेशान हो जाते हैं । यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

लगातार हो रही बारिश से मुजफ्फरपुर के नदियों के जलस्तर में बढोतरी, बाढ का मंडरा रहा खतरा

मुजफ्फरपुर : लगातार हो रही बारिश से मुजफ्फरपुर के नदियों के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, साथ ही नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से अब बूढ़ी गंडक, बागमती सहित कई प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। जिससे कई जिलों में बाढ से हालात बन रहे है। 

वही अगर बात करें मुजफ्फरपुर की तो मुजफ्फरपुर में बागमती नदी उफान पर है जिस वजह से औराई, कटरा और गायघाट में बाढ का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वही लगातार कई दिनों से हो रही बारिश से गायघाट में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि बागमती नदी का पानी निचले स्तर पर धीरे धीरे फैलने लगा है. 

नदी का पानी अब प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों के चौर में प्रवेश कर रहा है, जिस वजह से स्थानीय लोग दहशत में है, इधर प्रशासनिक स्तर से हर जगह मॉनिटरिंग की जा रही है.

आपको बता दें की जिस तरह से बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है उससे गायघाट प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

गायघाट अंचलाधिकारी कुमार राघवेंद्र राघवन कुमार ने बताया की बारिश की वजह से बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जिससे बाढ़ का खतरा नजर आ रहा है। 

हालांकि संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है. अंचल कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है की जो भी बाढ़ प्रभावित पंचायत/गांव है उस पर नजर बनाए रखें, संभावित बाढ़ के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. लोगो को पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी हुआ पानी पानी, मूसलाधार बारिश से कई इलाका हुआ जलमग्न

मुजफ्फरपुर: मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से सड़को व गली मोहल्ले में पानी जमा हो गया।कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया।

कल्याणी,मोतीझील,धर्मशाला चौक,स्टेशन रोड,ब्रह्मपुरा, मदननी लेन समेत कई मोहल्ले जलमग्न हो गए।सड़को से लेकर गलियों तक बारिश का पानी से जल जमाव हो गया।इससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

तेज मूसलाधार बारिश से बाइक से जाने वाले चालको को काफी परेशानी हुई,अधिक पानी में जाने से कई के बाइक बंद हो गए।

शहर के निचले इलाके सहित मुख्य सड़के जलमग्न हो गए ।

शहर के ब्रह्मपुरा,लक्ष्मी चौक, मिठनपुरा के कुछ मोहल्ले रामबाग, भगवानपुर ,मझौलिया, चंदवारा रोड,पुरानी मोतिहारी, बैरिया गोलंबर ,तिलक मैदान रोड , इस्लामपुर रोड में जल मग्न हो गए ।शहर स्मार्ट सिटी होने के बाद भी नगर निगम की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं किया गया।सड़को पर पानी लग जाने से पैदल चलना मुस्किल हो गया है।

जगह जगह गड्ढे खोदकर छोड़ देने से पानी भर गया है ।लोग जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिलासपुर मंडल के सक्ती स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के कमीशनिंग हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव


हाजीपुर-08.08.2023

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु बिलासपुर मंडल के सक्ती स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है । इस कारण पूर्व मध्य रेल की 02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार रद्द किया गया है - 

रद्द ट्रेनें - 

 

1. गाड़ी सं. 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस - हैदराबाद से 10 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी । 

2. गाड़ी सं. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस - रक्सौल से 13 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी ।

3. गाड़ी सं. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस - बिलासपुर से 11 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी । 

4. गाड़ी सं. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस - पटना से 13 अगस्त, 2023 को रद्द रहेगी । 

राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष बसंत ने आई फ़्लू महामारी के रोकथाम की मांग को लेकर सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर: आज राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ इकाई मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष संतोष बसंत के नेतृत्व में एक पाँच सदस्यीय शिष्टमण्डल ने सिविल सर्जन से मुलाकात की।

शिष्टमण्डल उनके कार्यालय में पहुंच ज़िला में आई फ़्लू महामारी के रोकथाम के लिए ड्राप और अन्य रक्षा जनित उपायों पर ठोस कदम उठाने की माँग की है. 

शिष्टमण्डल में ज़िलावार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य प्रीती कुमारी, शिवनाथ साह, संतोष कुमार झा, नीरज कुमार सिंह, शामिल थे।

 मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक

जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई, जिसमें कृषि, मत्स्य, पशुपालन, बागवानी, उद्योग, आत्मा, पौधा संरक्षण के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

जिला पदाधिकारी ने सभी किसान भाईयों का ई-केवाईसी. शत-प्रतिशत करने का निदेश दिया। साथ ही आधार सिडिंग सभी किसान भाईयों का सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा की ये दोनों कार्य अविलम्ब और अनिवार्य रूप से करायें ताकि किसान भाईयों को सभी सरकारी लाभ सही समय पर मिल सके। यद्यपि उर्वरक की शिकायत कहीं से नहीं मिल रही है फिर भी लगातार निगरानी और निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। 

सघन बागवानी मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्य समय-समय पर दिया जा रहा है। पौधा संरक्षण विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य हो रहे हैं। जिले में पौधों को कीटों द्वारा बचाने के लिए दवा तथा आवश्यक सलाह पौधा संरक्षण पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर दिया जाता है। 

उन्होंने कहा की जागरूकता शिविर लगाकर किसान भाईयों को जागरूक करें। किसान पाठशाला लगायें। जिला समग्र गव्य परियोजना अन्तर्गत देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत गाय दी जाती है। जिला पदाधिकारी ने कहा की इसका लगातार फाॅलोआॅप करें और उत्तरजीविता देखें। जाँच प्रतिवेदन एक माह में समर्पित करने का निदेश दिया गया। 

इसी प्रकार कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा प्रशिक्षण कार्य तथा पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकारण कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालम उपस्थित थें।