बड़ेम ओल्ड फीडर के अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान
औरंगाबाद : अघोषित बिजली कटौती से पूरे बड़ेम ओल्ड के ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रात दिन में कई घंटे तक बिजली गुल रहती है। सबसे बुरा हाल ग्रामीण फीडर का है। बिजली गायब रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं। ग्रामीणों के अनुसार बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से कई व्यापारी व कई बिजली उपभोक्ता परेशान है।
बड़ेम ओल्ड फीडर से ग्राम कंकेर, और आस पास के गांवों का हर समय बिना कोई सूचना के कई घंटों बिजली गुल रहती है। दिन में चार से पांच घंटे की अघोषित कटौती से ग्रामीणों और दुकानदारो को दिक्कत महसूस होती रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि अभी धान की खेती का समय है बारिश भी नहीं हो रही है उपर से अघोषित बिजली कटौती ने किसानों को परेशान कर के रख दिया है, एक स्थानीय ग्रामीण ने बतलाया कि स्थानीय अधिकारी से आज बिजली के समस्या को लेकर बात हुई तो वो जिमेदारी लेना नहीं चाहते हैं ।
एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली से संबंधित कई काम काज लोगों का बिजली कटौती से जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में बिजली का न होना मुसीबत बढ़ा देता है। यही नहीं कभी-कभी सुबह के समय बिजली गुल रहने से पानी की विकट समस्या खड़ी हो गई है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली की समस्या का समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Aug 03 2023, 09:58