जाति आधारित गणना पर हाईकोर्ट के फैसले का जदयू ने किया स्वागत, जिलाध्यक्ष गुलरेज अंसारी कही यह बात
नालंदा : जाति आधारित गणना पर हाईकोर्ट के फैसले का जदयू ने स्वागत करते हुए कहा है कि जाति आधारित गणना से समाज व राज्य के विकास की रफ्तार बढ़ेगी। इससे योजनाओं को धरातल पर उतारने में मदद मिलेगी। पूरे देश में जाति आधारित गणना होनी चाहिए। इस गणना की समीक्षा में आर्थिक व सामाजिक स्थिति की सटीक जानकारी मिल सकेगी। इससे गरीब तबके के लोगों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
बिहारशरीफ जदयू जिला कार्यालय में आज बुधवार को प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष गुलरेज अंसारी ने कहा कि कुछ लोग इसके विरोध में गलत प्रचार कर रहे थे। हाई कोर्ट ने भी गणना को सही करार दिया है। जिला प्रवक्ता धनंजय कुमार देव व चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा कि होई कोर्ट के इस फैसले का जदयू स्वागत करता है। यह लोकतंत्र की जीत है।
कहा कि जातीय गणना कराने का निर्णय विकास पुरुष नीतीश कुमार ने लिया था। यह बिहार के हक व जनहित में लिया गया फैसला था। केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना कराने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलकर अपील की थी। लेकिन, केंद्र सरकार के इंकार किए जाने के बाद बिहार सरकार ने अपने संसाधनों से जातीय गणना करायी। इससे समाज के हर वर्ग की स्थिति और आर्थिक हालात की सटीक जानकारी मिलेगी।
उन्होंने कहा इस संबंध में जो याचिकाकर्ता थे, उनका सीधा संबंध बीजेपी व आरएसएस से रहा है।
प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव महमूद बक्खो, अजय चंद्रवंशी, रंजीत कुमार, जनार्दन पंडित, अरविंद कुमार, सोनू रविदास, विनोद कुमार सिंह, देवेंद्र प्रसाद व अन्य शामिल थे।
नालंदा से राज










8वां प्रेमनाथ खन्ना सम्मान समारोह के दूसरे दिन भी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कालिदास रंगालय में आयोजित प्रेमनाथ खन्ना स्मृति आदिशक्ति समारोह-2023 में आज के कार्यक्रम का उद्घाटन पटना दूरदर्शन के निदेशक सहित अन्य गणमाण्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखिका ममता मेहरोत्रा की दो पुस्तकों काव्य संग्रह बिखरे पुष्प और अनछुए पल जीवन के का विमोचन पटना दूरदर्शन के निदेशक राजकु मार नाहर, प्रसिद्ध साहित्यकार कासिम खुर्शीद, अनिरुद्ध सिन्हा, कुमार विमलेंदु, कुमार वरुण और बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने किया।
Aug 02 2023, 20:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k