जातीय जनगणना पर उच्च न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य, जातीय जनगणना बिहार के हित में : दिलीप कुशवाहा
जहानाबाद : जदयू प्रदेश सचिव सह बोधगया विधानसभा प्रभारी दिलीप कुशवाहा एवं जदयू राज्य सलाहकार समिति सदस्य जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने जातीय आधारित जनगणना को लेकर उच्च न्यायालय के फैसला पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के एवं भाजपा के दोहरे चरित्र को कोर्ट ने बेनकाब कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले को जायज ठहराया है।
![]()
चंद्रवंशी ने कहा कि जिस अतिपिछड़ा समाज के नाम को लेकर नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में केंद्र की सत्ता पर कब्जा किया था आज उसी अतिपिछड़ा को जब नीतीश कुमार जी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव में अधिकार देकर सबल बनाने का काम किये तो भाजपा के कुछ नेताओं को नहीं पचा, जिसके खिलाफ वे माननीय न्यायालय के शरण में गए जहाँ से उन्हें अपना असली चेहरा देखने को मिला।
वहीं कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में जातीय जनगणना कराने को लेकर सर्वदलिये बैठक में निर्णय लिया गया था जिसका सभी दलों ने स्वागत करते हुए कहा था कि जातीय जनगणना से बिहार के लोगों को लाभ मिलेगा। श्री कुशवाहा ने कहा कि इसके पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित जदयू के हरेक कार्यकर्ता मुखर रहे और बिहार के विकास के लिए एकजुटता का परिचय देते हुए जातीय जनगणना कराने के लिए एक स्वर में अपनी सहमति दिया है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी बिहार विधान मंडल से भी इसके लिए प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार के पास भेजा गया था, वहीं जदयू के माननीय सांसदों ने भी लोकसभा और राज्यसभा में भी इसके लिए अपनी बातों को मजबूती के साथ रखने का काम किया था। जातीय जनगणना होने से बिहार के हरेक जाती के लोगों के आर्थिक और सामाजिक स्थिति के बारे में मालूम होगा और इसके उत्थान के लिए सरकार साकारात्मक कदम उठाएगा।
माननीय न्यायालय के फैसले का जदयू प्रदेश सचिव डॉ निरंजन कुमार अम्बेडकर, संगठन प्रभारी संजय कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सुनीता शर्मा, सिया देवी, पप्पू मुखिया, मनोज चंद्रवंशी, रिंकी मालाकार,राजू पटेल,किसान अध्यक्ष चंद्रभानु कुशवाहा,महिला अध्यक्ष प्रमिला कुशवाहा,अतिपिछड़ा अध्यक्ष बबलू चंद्रवंशी, अनुसूचित जाति अध्यक्ष धनंजय दास,सुनील पांडेय, अभिजीत आनंद, मुकेश कुशवाहा, राजू निषाद,फेकन चौधरी,प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल,प्रेम कुमार पप्पू, विनय विद्यार्थी,रामप्रवेश कुशवाहा, अजित शर्मा,संजय विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, संजय चंद्रवंशी भोला सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार











Aug 01 2023, 19:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k