saraikela

Jul 29 2023, 15:16

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अब दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के जंगली हाथियों झुंड का उत्पात जारी


सराईकेला: हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र के काठघोड़ा और सिलदा में विद्यालय भवन और घरों को क्षतिग्रस्त कर रखे अनाज को अपना निवाला बनाया । 

 छह से आठ की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से आबादी वाले क्षेत्रों में विचरण करते हे। 

 आए दिन हाथियों का झुंड मकान और विद्यालय भवनों को क्षतिग्रस्त कर धान व चावल को अपना निवाला बना रहा है। 

वहीं खड़ी फसलों को भी नुकसान कर रहा है, सेंचुरी छोड़कर भोजन की तलास में हाथियों का झुंड रोज नए-नए ठिकानों की तलाश कर रहा है।

 वहीं चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारियों और विभाग के कर्मचारी हाथियों के झुंड से आम नागरिक की सुरक्षा करने के लिए प्रयास करते नही देखा गया ,जिसे ग्रामीणों में वन विभाग प्रति कापी आक्रोषित में देखा गया।विभाग ने एलिफेंट ड्राईव टीम रहने के बाबजूद वन बंबीभाग अनदेखी करते हे।

दीवार की ईंट गिरने से बच्चा घायल

जंगली हाथियों ने ईचागढ प्रखंड के सिलदा में शिवराम महतो का घर तोड़कर घर के अंदर रखे अनाज को अपना निवाला बनाया, हाथियों के झुंड ने घर के जिस कमरे को तोड़ा, उस कमरे में शिवराम महतो का छोटा लड़का लंबू महतो सोया था। दीवार की ईंट गिरने से उसे चोट भी लगी हैं. ईंट गिरने से जैसे ही वह नींद से जागा उसे हाथियों के आने की भनक लगी. इसके बाद उसने चौकी के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई. 

उसी कमरे में अनाज रखा था, जिसे खाने के लिए हाथियों के झुंड ने कमरे को दो तरफ से तोड़ा है. आबादी वाले क्षेत्र में जंगली हाथियों के विचरण करने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हे।साम होते ही हाथी की झुंड जंगल छोड़कर गांव में प्रवेश कर जाते ओर उत्पात मचाते हे।

काठघोड़ा में खाया मध्यान्न भोजन का चावल

सिलदा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के पूर्व हाथियों का झुंडा ईचागढ़ प्रखंड के काठघोड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय इंदिरा आवास का दरवाजा को तोड़ा. हाथियों ने दरवाजा तोड़कर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के मध्यान्न भोजन के लिए रखे तीन बोरा चावल को चट कर गए. इसकी सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि सुधीर उरांव, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि तिलक उरांव, आजसू प्रखंड सचिव तुलसी महतो प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर क्षति की जानकारी ली. 

इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि दिन प्रतिदिन जंगली हाथियों को लेकर स्थिति गंभीर होता जा रहा है. वन विभाग इसका निदान करें. ऐसे दहशत के माहौल में ग्रामीणों अधिक दिनों तक सुरक्षित नहीं रह सकते हैं।

saraikela

Jul 28 2023, 19:49

निवर्तमान उपायुक्त के पहल से हाइड्रो पेनेमोथराक्स एवं एमपीएमा, बिमारी से ग्रसित किरण महतो हुई स्वस्थ


TMH एवं रिम्स अस्पताल मे हो रहा था इलाज

 सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आज निवर्तमान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने नवपदस्थापित उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला को प्रभार सौंपा। 

प्रभार ग्रहण के पश्चात निवर्तमान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं नवपदस्थापित उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने राजनगर प्रखंड के गाँव चादरी निवासी किरण महतो (सात वर्ष) पिता रंजीत महतो से मुलाक़ात किया। ज्ञात हो कि किरण महतो हाइड्रो पेनेमोथराक्स एवं एमपीएमा नामक बीमारी से ग्रसित थी जिसकी जानकारी मिलते ही उपायुक्त के पहल से टाटा मेन हॉस्पिटल जमशेदपुर एवं रिम्स रांची में लगभग एक महीने से अधिक इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटी है, निवर्तमान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने किरण महतो एवं उनके पिता से वार्ता करते हुए स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेकर उन्हें किरण के स्वास्थ्य एवं शिक्षा हेतू आगे भी आवश्यकतानुसार सहयोग करने की बात कही।

 इस दौरान निवर्तमान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं नवपदस्थापित उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने किरण महतो को उपहार स्वरूप किरण के लिए कपड़े (ड्रेस) टेड़ी वियर, पाठ्य सामग्री, चॉकलेट इत्यादि प्रदान कर स्वस्थ जीवन एवं आगे की शिक्षा के लिए शुभकामनायें दी।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी श्रीमती संतोना जैना एवं अन्य किरण महतो के पिता एवं मामा उपस्थित रहें।

saraikela

Jul 28 2023, 19:41

सरायकेला-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयरहाउस का त्रिमासिक निरीक्षण


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रिमासिक निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ईवीएम संग्रहित सील कमरे, भवन परिसर में लगाए गए CCTV कैमरे, तैनात सुरक्षा बल,अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का अवलोकन करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वेतन क्रम में उपायुक्त ने कहा लोकतंत्र में ईवीएम की विश्वसनीयता में किसी प्रकार का कोई संदेश ना रहे इस बाबा भवन परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का नियमित अवलोकन करे साथ ही सिफ्टवार एवं सुरक्षा बल की तैनाती रहे यह सुनिश्चित करें।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह एवं अन्य रहे।

saraikela

Jul 28 2023, 19:23

नीमडीह में सैकड़ों लोगों ने ली आजसू पार्टी की सदस्यता,हरेलाल महतो ने कहा- मूलवासी को आपस में लड़ाने में लगी है सरकार के पोषित गिरोह

  


सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आजसू पार्टी का जनाधार बढ़ता ही जा रहा है, इससे संगठन को मजबूती मिल रही हैं। आजसू पार्टी ने राज्य के स्वाभिमान को बचाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी है, संघर्ष और बलिदान दिया है। 

उक्त बातें आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा है। शुक्रवार को नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत अंतर्गत मातकमडीह मोड़ पर मिलन समारोह आयोजित था, जहां सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

इस मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि स्वार्थ में डूबे हुए लोगों की राजनीति ईचागढ़ से समाप्त हो चुकी हैं। हर बार नए नए पैंतरेबाजी करके जनता को दिग्भ्रमित करने की राजनीति अब ईचागढ़ विधानसभा में नहीं चलने वाली हैं। 

हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा की जनता अब जागरूक हो गई हैं, इसलिए जो लोग फिर से दिग्भ्रमित करने की राजनीति का ख्वाब देख रहे हैं, उन्हें उचित समय पर करारा तमाचा लगाने का काम भी जनता करेगी। हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार अपने ही वायदों को पूरा करने में विफल साबित हुई, अब इस सरकार का समय समाप्त होने चला है।

 अपनी विफलता और नाकामी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हेमंत सरकार ने अब आदिवासी और मूलवासी को आपस में लड़ाने का नया फॉर्मूला खोज निकाला है। क्षेत्र में हेमंत सरकार द्वारा पोषित गिरोह सक्रिय हैं जो हर समय आदिवासी और मूलवासी समाज को आपस में लड़ाने की राजनीति कर रही हैं। 

इस अवसर पर मातकमडीह मोड़ पर आजसू के सक्रिय कार्यकर्ता सुभाष महतो, मकर सिंह, शंभु महतो, मिथुन पांडे, सत्यवान माहली, मंगल सिंह के प्रयास से आजसू पार्टी का मिलन समारोह सफल हुआ। इस समारोह में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

 इस दौरान सदस्यता ग्रहण करने वाले महिलाओं एवं पुरुषों ने कहा कि काफी समय से जमशेदपुर तथा आदित्यपुर के प्रत्याशियों को हमने वोट देकर विधायक बनाया है लेकिन इस बार केवल स्थानीय प्रत्याशी को ही समर्थन करेंगे। लोगों का कहना है कि स्थानीय व्यक्ति ही क्षेत्र का विकास कर सकते हैं। इस अवसर पर कमला आजीविका सखी मंडल, आदिवासी महिला समिति कामडूल, शक्ति आजीविका सखी मंडल, बीएमसी सालतल समेत अन्य कमेटी के सदस्यों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली। 

सदस्यता ग्रहण करने वालों का हरेलाल महतो ने अभिनंदन किया और हौसला अफजाई किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, रवि महतो, सत्यवान माहली, मिथुन पांडे आदि मौजूद थे।

saraikela

Jul 28 2023, 16:58

सरायकेला:नए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने पदभार संभाला, कहा कल्याणकारी योजनाओं का सटीक क्रियान्वयन को प्राथमिकता।


सरायकेला : जिले के नए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने शुक्रवार को पदभार संभाला। निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल से पदभार लेने के बाद नए उपायुक्त का निवर्तमान उपायुक्त ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

सरायकेला के 33 वे उपायुक्त बने रवि शंकर शुक्ला ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन करना ही इनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले की जिम्मेदारी इनके हाथों में सौंपी गई है, उससे संबंधित सभी कार्रवाई को निष्ठा पूर्वक करेंगे। 

वहीं इस दौरान निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल ने विदा होने से पूर्व पत्रकारों से कहा कि जिले के जनता और सरकारी कर्मियों का इन्हें जो सहयोग मिला है, इसे ये कभी भूल नहीं सकेंगे। इन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल के दौरान कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप,पंचायत चुनाव समेत कई आपातकाल की स्थिति आयी, जिसमें जिले वासियों और सरकारी कर्मचारियों ने इनका भरपूर सहयोग किया ,जिसे ये हमेशा याद रखेंगे।

 इन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि नए उपायुक्त का भी भरपूर समर्थन करें ताकि जिला निरंतर आगे बढ़ता रहे।

saraikela

Jul 28 2023, 16:57

सरायकेला कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नीमडीह परिसर में आई कैंप में 104 बालिका की आंख जांच की गई।

 सरायकेला :- जिला के नीमडीह प्रखंड के अधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आंख के बीमारी से परेशान हैं। कुछ बालिका की आंख लाल,आंख से पानी गिरना,आंख में सुजन से परेशान थी।

नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर टीम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नेत्र शिविर लगाया गया। सहायक डाक्टर ललित मोहन ने लगभग 104 बालिका की आंख का उपचार एवं बचाव की जानकारी दी। 

बालिका के अभिभावकों का कहना है कि डाक्टर तो आये जांच भी किए लेकिन दवा नहीं होने पर बालिका को दवा बाहर के दुकान से दवा खरीदारी करनी पड़ी।

विद्यालय के बालिका विगत दो दिन आंख के बीमारी से परेशान थे। वार्डन के कहने मेडिकल कैंप लगाया गया। डाक्टर ललित मोहन ने कहा की यह आंख की बीमारी इंफेक्शन के कारण एक से दुसरे में फैलता है। 

पीड़ित बालिका उपयोग का कपड़ा इस्तेमाल करने से फैलता है।बार बार आंख धोना,दवा लेने पर ठीक हो जाता है पीड़ित बालिका का तकिया, रूमाल, तौलिया का इस्तेमाल समुहिक नहीं करने की सलाह दी।

saraikela

Jul 28 2023, 16:52

सरायकेला :पश्चिम बंगाल में झारखंड पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल


सरायकेला : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुए हिंसा से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पश्चिम बंगाल में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है. वहां के अपराधी अब पुलिस से भी नहीं डरते हैं. 

ताजा मामला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला में झारखण्ड पुलिस पर जानलेबा हमला का है. झारखंड के सरायकेला जिला अंतर्गत आरआईटी थाना पुलिस की छापामारी करने गई टीम पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बाघमुंडी थाना अंतर्गत कोड़ेंग गांव में अपराधियों व 20-30 अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया.

 इस हमले में थाना प्रभारी सागर लाल महथा सहित आरक्षी उमाशंकर कुमार सिंह, उधम सिंह, पंकज कुमार शुक्ला घायल हो गए। थाना प्रभारी सागरलाल महथा के अनुसार अपराधी को भगाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस की वर्दी फाड़ने और जानलेवा हमला का मामला दर्ज कराया गया है. सभी घायल पुलिस कर्मियों का बाघमुंडी स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराया गया. हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं. थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह आरआईटी थाना अंतर्गत काशीडीह रेलवे ट्रैक के समीप हुए हाईवा चालक हत्याकांड मामले में संदिग्ध अपराधी विकास कुमार महतो की तलाश में आरआईटी पुलिस पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी पहुंची थी. जहां हत्यारोपी विकास कुमार महतो का लोकेशन ट्रेस किया गया था। इसके सत्यापन को लेकर पुलिस छापेमारी करने गई थी. जैसे हमलोगों ने छापेमारी की तो अपराधी भागने लगे। फिर पुलिस को पता चला कि एक अपराधी के मामा का घर आसपास में है. जब पूछताछ के लिए उसके घर गये और पूछताछ कर ही रहे थे तभी वहां आस-पास के कुछ अपराधी और ग्रामीण वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे. साथ ही कुछ जवानों पर पत्थर भी चलाया। वहीं उनमें से एक अपराधी के पास घातक हथियार भी थे. इस हाथापाई और मारपीट में कुछ जवान घायल हो गये. फिर हमलोग थाना वापस आ गये और जवानों का प्राथमिक इलाज कराया। हमला करने वाले करीब 20 से 30 की संख्या में थे और सभी नशे में थे.

saraikela

Jul 27 2023, 21:47

कुइलाबेडा के एक शक ने आपने पत्नी को मारने की नियत से सुवर्ण नदी में नहाने के दौरान डुबाने लगा

सरायकेला : आज प्राचीन कालीन जयदा मंदिर में श्रावण माह में दूर दराज प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु भक्तो पूजा अर्चना करने पहुंच जाते हे ।ओर लोगो सुवर्ण रेखा नदी स्नान करके लोटा में जल लेकर भक्तो द्वारा जलाविशेष करते हे।इसी बीच एक परिवार के लोग पति पत्नी नदी में स्नान करने के दौरान आपने बीबी को मारने की नियत से नदी घाट पर कुइलाबेड़ा की रहने वाले एक पुरुष ने अपने पत्नी को पानी में डुबोकर मारने की कशिश किया ।श्रद्धालु द्वारा हल्ला सुनकर मंदिर के जयदा शिव मंदिर के बरूण नागा को बुलाया गया। नागा बाबा ने उस पुरुष से महिलाए को पानी से सुरक्षा निकला गया ।जिसका विडियो बायरल हुआ । मंदिर के महंत ने पानिं से निकला कर जान बचाई गए ।बताए जाता महिलाए सरायकेला जिला के धातकीडीह रहने वाले है।ओर पुरुष कुईलाडुगरी के रहने वाले है। दोनो पति पत्नी बताए जा रहा हे।महिलाए ने आरोप लगाया की मुझे डाहिन कह के मारने लगा श्रद्धालु का लगा भीड़ ।

saraikela

Jul 27 2023, 20:24

चाईबासा : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 25 साल का सश्रम कारावास

चाईबासा : एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी जैतगढ़ निवासी फरहान अब्बास को प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश की अदालत ने पोक्सो एक्ट के तहत 25 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई और 65 हजार रुपये जुर्माना लगाया है ।

आरोपी के खिलाफ 29 जनवरी 2022 को पीड़िता के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले में बताया गया था कि इंस्टाग्राम के जरिए दोनों में दोस्ती हो गई थी. फरहान पीड़िता को बार-बार फोन करता था और वह जहां भी जाती थी, फरहान उसका पीछा करता था ।

पीड़िता एक दिन अपने घर से पैदल कहीं जा रही थी तो फरहान बाइक लेकर आया और उसे छोड़ देने की बात कहते हुए उसे बाइक पर बैठा कर सुनसान जगह पर ले गया जहां उससे दुष्कर्म किया. इस घटना का अब्बास ने विडियो भी बना लिया और पीड़िता को धमकी देते हुए लगातार यौन शोषण करता रहा ।

साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने सुनाई आरोपी को सजा

28 जनवरी 2022 को पीड़िता के चचेरे भाई ने पीड़िता को बताया कि फरहान अब्बास ने बनाए गए उसके वीडियो को वायरल कर दिया गया है ।इसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने जगन्नाथपुर थाना में जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. अदालत को फरहान के खिलाफ नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने और उसके द्वारा बनाए गए वीडियो वायरल करने का साक्ष्य मिला इसके बाद अदालत ने आरोपी को 25 साल का सजा सुनाई ।

saraikela

Jul 27 2023, 20:23

सरायकेला : चिलगु पुनर्वास में अवैध कब्जा हटाने का झामुमो नेता ने किया विरोध, एसएमपी के पदाधिकारी बैरंग लौटा

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु पुनर्वास कॉलोनी (सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना) की जमीन पर गैर विस्थापितों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने अवैध कब्जा को मुक्त कराने का आदेश दिया था लेकिन झामुमो नेताओं एवं अन्य लोगों के विरोध के कारण कब्जा मुक्त नहीं हो पाया।

बताया जाता है कि चिलगु पुनर्वास के विस्थापितों द्वारा सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना तथा चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित शिकायत किया था, जिसमें कहा गया था कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना (चिलगु पुनर्वास) की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। विस्थापितों की शिकायत के बाद पिछले दिनों सुवर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारियों ने जांच की थी तथा जांच रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को भेजी थी। उक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आज अवैध कब्जा करने का आदेश जारी किया था।

अवैध कब्जा हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दो मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति तथा पुलिस बल की तैनाती की थी। वहीं, सुवर्णरेखा परियोजना के कई अधिकारी एवं आमीन को जिम्मेदारी दी गई थी। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार गुरुवार को मजिस्ट्रेट, चांडिल पुलिस व सुवर्णरेखा परियोजना के आमीन चिलगु पुनर्वास पहुंचे थे लेकिन अवैध कब्जा हटाने में असफल रहा। बताया जाता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के चिलगु पंचायत अध्यक्ष काराण हांसदा समेत अन्य लोगों ने अवैध कब्जा हटाने का विरोध किया।

विरोध के कारण सुवर्णरेखा परियोजना के आमीन एवं अन्य पदाधिकारी बैंरग लौट गया।

झामुमो नेता काराण हांसदा एवं अन्य लोगों का कहना है कि चिलगु पुनर्वास में जिस जमीन पर सुवर्णरेखा परियोजना दावा कर रही हैं, वह जमीन अपनी बंदोबस्ती जमीन है।

पुनर्वास कार्यालय और अपर निदेशक का कार्यालय घेराव करने की तैयारी

अवैध कब्जा मुक्त असफल होने के बाद चिलगु पुनर्वास कॉलोनी के विस्थापितों ने आक्रोश जताया है। विस्थापितों का कहना है कि एक तरफ परियोजना द्वारा हमारे रैयती जमीन को डैम निर्माण के लिए अधिग्रहण किया गया है और दूसरी तरफ विस्थापितों के लिए आवंटित पुनर्वास स्थल पर गैर विस्थापित अवैध कब्जा कर रहे हैं। लिखित शिकायत के बाद भी अवैध कब्जा हटाया नहीं जा रहा है। इसलिए अब चांडिल पुर्नवास कार्यालय और परियोजना के अपर निदेशक का कार्यालय घेराव करेंगे। बता दें कि सुवर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना द्वारा इस साल चांडिल डैम का जलस्तर 183 मीटर तक रखने की तैयारी है। इस परिस्थिति में यदि डूब क्षेत्र के विस्थापित पुनर्वास स्थल में घर बनाकर रहने का प्रयास कर रहे तो उन्हें पुनर्वास स्थलों में जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।